नाक में एलर्जी की समस्या तब होती है, जब एलर्जी पैदा करने वाले तत्व या कण हमारे शरीर के भीतर प्रवेश कर जाते हैं और इनके प्रति हमारा इम्यून सिस्टम प्रतिक्रिया देता है। एलर्जी पैदा करने वाले इन कणों को एलर्जेन (Allergen) भी कहा जाता है। वैसे, तो हमारे नाक में प्रदूषित कणों को रोकने की क्षमता होती है, लेकिन ये कण किसी तरह हमारी नाक के संपर्क में आने या सांस द्वारा शरीर के भीतर चले जाते हैं। एलर्जेन खाने, ड्रिंक्स या वातावारण में मौजूद हो सकते हैं। कई एलर्जेन खतरनाक नहीं होते हैं और अधिकतर लोगों को प्रभावित नहीं करते हैं। मेडिकल भाषा में इसे नेजल एलर्जी (Nasal Allergy), हे फीवर (Hay Fever) और एलर्जिक रायनाइटिस (Allergic Rhinitis) भी कहा जाता है।