हमारी गट हेल्थ (Gut Health) गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (Gastrointestinal Tract) के कई हिस्सों में मौजूद बैक्टीरिया के कार्य और उनके संतुलन के बारे में बताती है। हमारे कुछ अंग जैसे अन्नप्रणाली (Esophagus), पेट (Stomach) और आंत (Intestines) एक साथ काम करते हैं, ताकि हम बिना किसी समस्या के भोजन को खा और पचा पाएं। लेकिन, कई कारणों से हमें पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। उन्हीं में से एक है लिकी गट सिंड्रोम (Leaky Gut Syndrome), जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से जुड़ी एक परेशानी है। इसके उपचार के लिए डॉक्टर कुछ सप्लीमेंट्स की सलाह देते हैं, जिन्हें लिकी गट सप्लीमेंट्स कहा जाता है। लिकी गट सप्लीमेंट्स (Leaky Gut Supplements) के बारे में जानने से पहले जानते हैं कि लिकी गट सिंड्रोम (Leaky Gut Syndrome) के बारे में: