के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
रिफागट दवा में रिफाक्सीमिन साल्ट होता है जिसे आमतौर पर दस्त को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रिफागट टेबलेट को ई कोली नामक बैक्टीरिया के कारण होने वाले दस्त व लिवर रोग (हेपेटिक एंसोफ्लोपैथी) को खत्म करने व उसे बढ़ने से रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसमें मौजूद स्लॉट रिफाक्सीमिन की जानकारी के लिए पढ़ें – Rifaximin : रिफाक्सीमिन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिफागट टेबलेट की सामान्य खुराक के बारे में निम्न जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
सामान्य दस्त के लिए – 600 एमजी खुराक के तीन भाग करके, इसका दिन में तीन बार सेवन करने की सलाह दी जाती है।
लिवर रोग के लिए – इस रोग रिफागट की डोज का अधिक मात्रा के सेवन करने की आवश्यकता होती है। 1100 एमजी को दो खुराक में डिवाइडकर के दिन में दो बार खाएं। किसी भी स्थिति में प्रतिदिन की निर्धारित खुराक से अधिक दवा का सेवन न करें।
रिफागट दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और बीमारी पर निर्भर करती है। इसके साथ ही आपके इलाज की प्रक्रिया की वृद्धि होने पर डोज में भी परिवर्तन किए जा सकते हैं। रिफागट का उपयोग मुख्य रूप से दस्त के लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तब तक इस दवा के सेवन की सलाह दी जाती है।
डॉक्टर से परामर्श करे बिना इस दवा को न लें। इसके अलावा रिफागट की सही खुराक लेने पर भी यदि दस्त व लिवर रोग में सुधार नहीं आता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अन्य दवाओं की तरह रिफागट का भी पर्याप्त मात्रा से अधिक सेवन कर लेने से कई दुष्प्रभाव और आपातकालीन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपने जरूरत से ज्यादा खुराक का सेवन किया है और आपको असुविधा महसूस हो रही है तो सबसे पहले स्थिति के लक्षणों की पहचान करें।
इनमें से किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर या किसी निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
कुछ मामलों में आपको ऐसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं जिनका इस सूची में जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में घबराएं न और डॉक्टर को अपने लक्षणों के बारे में अच्छे से समझाएं।
और पढ़ें – Contraceptive Pills: क्या आप गर्भनिरोधक गोली लेने के बाद भी प्रेग्नेंट हो सकती हैं?
रिफागट की डोज मिस होने पर उसका तुरंत सेवन करें। हालांकि, अगर आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो मिस हुई डोज की बजाए तय किए गए नियमित समय पर अगली खुराक का सेवन करें।
एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
रिफागट टैबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके अनुसार ही लें। टेबलेट का सेवन करने से पहले उस पर लिखे निर्देश को अच्छे से पढ़ लें। खुराक और उसको लेने के समय में खुद से कोई बदलाव न करें। अगर आप रिफागट का सेवन हेपेटिक एंसेफ्लोपैथी के कारण कर रहे हैं तो इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक ही करें।
और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिफागट टेबलेट वैसे तो एक सुरक्षित दवा मानी जाती जाता, लेकिन निम्न परिस्थितियों में इसका सेवन करने से दुष्प्रभावों का खतरा बढ़ जाता है। जैसे:
इसके अलावा अगर आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रिफागट का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं तो इससे पहले नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।
[mc4wp_form id=”183492″]
रिफागट टैबलेट में मौजूद सक्रिय घटक कुछ लोगों को विपरीत रूप से प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, अधिकतर मामलों में देखा गया है कि डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज लेने पर साइड इफेक्ट्स की आशंका कम हो जाती है। रिफागट के कुछ सामन्य दुष्प्रभाव –
इनके अलावा भी रिफागट टेबलेट के कई अन्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। उनकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। किसी भी गंभीर प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुंरत आपातकालीन सेवा कक्ष जाएं।
रिफागट टेबलेट का सेवन शुरू करने से पहले डॉक्टर से अपनी सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श करें। अगर आप किसी गंभीर बीमारी जैसे लिवर या हृदय रोग से ग्रसित हैं या बीमारी का इलाज चल रहा है तो डॉक्टर से इसे जरूर शेयर करें।
रिफागट दवा में मौजूद रिफाक्सीमिन पदार्थ से एलर्जी होने पर इसका सेवन न करें और अन्य विकल्प चुनें।
और पढ़ें – Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आप प्रेग्नेंट हैं या गर्भधारण करने की प्लानिंग कर रही हैं तो बच्चे पर पड़ने वाले प्रभाव और अन्य स्थिति के बारे में डॉक्टर पूछें। यदि आप पहले से किसी अन्य जरूरी दवा व सप्लिमेंट्स का सेवन कर रहे हैं तो उनके बारे में भी डॉक्टर से एक बार जरूर परामर्श करें।
इसके अलावा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी डॉक्टरी सलाह के बिना इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें रिफागट के साथ नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे साइड इफेक्ट्स की भी आशंका बढ़ जाती है।
निम्न दवाओं के साथ रिफागट टैबलेट का सेवन न करें –
अगर आप इनमें से किसी दवा का सेवन पहले से करते आ रहे हैं तो अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी जरूर दें।
और पढ़ें – Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिफागट को किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ लिया जा सकता है। बेहतर परिणाम के लिए आप इसे भोजन के साथ ले सकते हैं। हालांकि, अगर आप किसी विशेष आहार के बारे में जानना चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।
शराब के साथ रिफागट का प्रभाव फिलहाल अज्ञात हैं। इस विषय पर अभी तक कोई खास अध्ययन नहीं किया गया है।
और पढ़ें – Ibugesic Plus : इबुगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अन्य दवाओं की ही तरह रिफागट का भी आपके स्वास्थ्य पर अच्छा व बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ओवरडोज के कारण साइड इफेक्ट्स की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही शरीर पर इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति दर व्यक्ति दवा का कार्य करने का तरीका विभिन्न रहता है।
इसके रिएक्शन से बचने के लिए दवा का उपयोग लेबल पर दिए गए निर्देशों या डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करें। सावधानी न बरतने पर इसका असर हेल्थ पर कुछ इस प्रकार पड़ सकता है :
और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिफागट को रूम टेम्प्रेचर (तापमान) पर स्टोर करना चाहिए। दवा को खराब होने से बचाने के लिए इसे लाइट, गर्मी और सूर्य किरणों से दूर रखें। इसे स्टोर करने के लिए आप चाहें तो कैमिस्ट या डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं। इसके साथ ही दवा को बच्चों और पालतू जानवरों के संपर्क में न आने दें। एक्सपायर होने पर संपूर्ण सावधानी बरतने के लिए दवा को बाथरूम या नाली में न फेंके।
और पढ़ें – Dicyclomine : डाईसाइक्लोमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिफागट टेबलेट फॉर्म में ही आती है। हालांकि, इसके 3 प्रकार मार्केट में उपलब्ध हैं।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई मेडिकल सलाह नहीं देता है।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।