अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा (Homeopathic medicine for indigestion and gas)
होम्योपैथी में अन्य बीमारियों के साथ ही अपच और गैस (Indigestion and gas) की समस्या के लिए भी कई दवाएं हैं। बहुत से लोग एलोपैथी की बजाय होम्योपैथिक दवाओं पर ज्यादा विश्वास करते हैं, क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। साथ ही जानकारों का मानना है कि भले ही होम्योपैथिक दवा (Homeopathic medicine) का असर देर से होता है, लेकिन यह बहुत प्रभावशाली है और किसी भी समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती है। आप भी अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा (Homeopathic medicine for indigestion and gas) का सेवन कर सकते हैं। अपने डॉक्टर से परामर्श करके निम्न दवाएं खा सकते हैं।
और पढ़ें- गैस्ट्रोपैरीसिस : पाचन क्रिया से जुड़ी इस समस्या से हो सकती है टाइप 2 डायबिटीज की तकलीफ!
कार्बो वेजीटेबिलिस (Carbo vegetabilis)
यदि आपको अपच, बार-बार खट्टी डकार आने, गैस, थोड़ा खाते ही पेट भर जाने, पेट में दर्द/ऐंठन (Stomach pain or cramp) की समस्या है तो आपके लिए अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा (Homeopathic medicine for indigestion and gas) कार्बो वेजीटेबिलिस बहुत कारगर हो सकती है।
लाइकोपोडियम (Lycopodium)
जिन लोगों को स्टार्च वाला भोजन (Starchy food) (जैसे पत्तागोभी, फलियां) करने के बाद गैस बनती हैं, मुंह का स्वाद खट्टा लगता है, पेट फूलने (Bloating) लगता है और पेट में गैस जैसा महसूस होता है, रात के समय भूख लगने या लहसुन/प्याज खाने के बाद पेट में सूजन व गैस की समस्या हो जाती है तो यह दवा असरदार है।
नैट्रम कार्बोनिकम (Natrum Carbonicum)
यह बदहजमी की होम्योपैथिक दवा उन लोगों के लिए लाभदायक है जिन्हें कुछ खास तरह के खाद्य पदार्थों को पचाने में दिक्कत होती है और उन्हें रिस्ट्रिक्टेड डायट (Restricted diet) पर रहना पड़ता है और यदि वह इन प्रतिबंधित चीजों का सेवन करते हैं तो अपच (Indigestion), हार्टबर्न (heartburn), अल्सर (ulcers) आदि की समस्या हो सकती है। दूध और दूध से बने पदार्थों के सेवन पेट फूलने या दस्त की समस्या हो सकती है। ऐसे लोगों को आलू या मीठी चीजें खाने का मन होता है, साथ ही दूध भी, लेकिन इन पदार्थों के सेवन से वह और बीमार हो सकते हैं इसलिए उन्हें इससे बचने की सलाह दी जाती है।

नक्स वोमिका (Nux vomica)
अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा (Homeopathic medicine for indigestion and gas) नक्स वोमिका बदहजमी के कारण पेट में होने वाली ऐंठन (Cramp) और मतली (Nausea) की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। खासतौर पर बहुत अधिक मसालेदार खाना (Spicy food) खाने के बाद और शराब (Alcohol) का अधिक सेवन करने के बाद समस्या बढ़ जाती है।
पल्सेटिला (Pulsatilla)
यह दवा गैस के कारण होने वाली असहजता जो फैटी फूड (Fatty food), केक (Cake) और आइसक्रीम (Ice-cream) खाने के बाद होती है, में बहुत लाभदायक है। बहुत ज्यादा भूख लगने, पेट में दर्द या खिंचाव महसूस होने, पेट फूलने, सीने में जलन (Heartburn) और अपच (Indigestion) की समस्या से भी यह दवा राहत दिलाती है।
एंटीमोनियम क्रूडम (Antimonium crudum)
हैवी और एसिडिक फूड (Acidic food) बहुत अधिक मात्रा में खाने के बाद होने वाली बदहमजमी की समस्या से यह दवा राहत दिलाती है। खाने के बाद पेट फूल जाता है या बार-बार डकार आती है तो भी यह दवा कारगर है।
आर्सेनिक एल्बम (Arsenicum album)