पेट में गैस का भले ही लोग कितना भी मजाक उड़ाएं, लेकिन आपको जान लेना चाहिए कि यह एक गंभीर समस्या है। इसकी वजह से पेट में दर्द, उलझन और बेचैनी महसूस जैसी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। एसिडिटी (Acidity) का मुख्य कारण अपच है। जब हम भोजन में आलू, मूंगफली, चना, अरहर, मटर, चावल, मिर्च मसाला या अधिक तैलीय भोजन खाते हैं, तो एसिडिटी की संभावना बढ़ जाती है। वैसे तो गैस की समस्या हर किसी को कभी न कभी हो ही जाती है, पर कुछ लोगों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है। अगर आपको गैस की दिक्कत है, तो परेशान होने की बात नहीं है, गैस के उपचार के लिए अपनाएं नीचे बताएं गए घरेलू नुस्खे।