हरा धनिया खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ आकर्षक बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है। वहीं इसमें मौजूद प्रोटीन, फैट, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल होने के साथ-साथ हरे धनिया में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन, थियामीन, पोटोशियम और विटामिन सी की भी मौजूदगी होती है। अगर आपको गैस की समस्या रहती है या एसिडिटी होने पर पेट बहुत फूलने लगता है और साथ ही काफी दर्द भी देता है। ऐसे में हरे धनिये (Coriander leaf) की चाय से बहुत लाभ मिलता है। इससे पेट का दर्द भी बंद हो जाता है और गैस की समस्या भी दूर होती है।
4. दही का सेवन

दही (Curd) खाने को पचाने के साथ-साथ एसिडिटी से लड़ने में भी काफी मदद करता है। दही मे पाए जाने वाले बैक्टीरिया (लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस) पेट के लिए अच्छे होते हैं। खाने के साथ एक कटोरी दही का रोजाना सेवन अच्छा होता है।
5. हरी सब्जी

अगर आपको गैस की समस्या है, तो खान-पान का विशेष ध्यान रखें, खाने में फल, हरी सब्जी जैसे पालक, शलजम, तुरई, लौकी का सेवन ज्यादा करें। खाने में सलाद भी जरूर लें। इससे शरीर को भरपूर मात्रा में फाइबर मिलेगा और जिससे खाना आसानी से पचेगा। आपको एसिडिटी की दिक्क्त भी नहीं होगी। हरी सब्जी में फाइबर के साथ ही न्यूट्रिएंट अधिक मात्रा में पाए जाते हैं तो पेट की समस्या से राहत दिलाते हैं।
और पढ़ें : इन 5 वजहों से शिशु के पेट में बन सकती गैस, ऐसे करें दूर
6. लहसुन

लहसुन (Garlic) पेट की गैस की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है, सुबह खाली पेट दो से तीन लहसुन की कली खाने से गैस की परेशानी कम होती है। दरअसल लहसुन पेट से संबंधित तकलीफों के इलाज में सहायक होता है। रिसर्च के अनुसार डायरिया या कब्ज जैसी शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है। लहसुन की कलियों को पानी में उबालकर उस पानी को खाली पेट सेवन करने से गैस की परेशानी से निजात मिल सकता है।
7. गैस की समस्या में घरेलू उपाय : करें अदरक का इस्तेमाल
