और पढ़ें : इन 5 वजहों से शिशु के पेट में बन सकती गैस, ऐसे करें दूर
6. लहसुन

लहसुन (Garlic) पेट की गैस की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है, सुबह खाली पेट दो से तीन लहसुन की कली खाने से गैस की परेशानी कम होती है। दरअसल लहसुन पेट से संबंधित तकलीफों के इलाज में सहायक होता है। रिसर्च के अनुसार डायरिया या कब्ज जैसी शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है। लहसुन की कलियों को पानी में उबालकर उस पानी को खाली पेट सेवन करने से गैस की परेशानी से निजात मिल सकता है।
7. गैस की समस्या में घरेलू उपाय : करें अदरक का इस्तेमाल

अगर आप एसिडिटी से परेशान हैं, तो अदरक जरूर खाएं। आप इसे रोज के खाने में मसाले की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहें तो एक छोटा सा टुकड़ा मुंह में रखकर धीरे-धीरे चूस सकते हैं इससे भी आराम मिलता है।
8. मसालेदार भोजन न खाएं

गैस की दिक्क्त में सबसे पहले तेल मसाला खाना बंद करें। ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाना आपकी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है, साथ ही एसिडिटी की भी समस्या हो सकती है।
और पढ़ें : पेट में दर्द का आयुर्वेदिक इलाज क्या है?
9. ब्लैक सॉल्ट को खाने में करें शामिल

पेट में गैस की समस्या से बचने के लिए आप खाने में काले नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। काले नमक का सेवन आप सलाद में भी कर सकते हैं। अगर आपको पेट में अक्सर मरोड़ की समस्या रहती है या फिर पाचन दुरस्त नहीं रहता है तो आपको खाने में काला नमक जरूर शामिल करना चाहिए। काले नमक यानी ब्लैक सॉल्ट का उपयोग करने से गैस की समस्या में भी राहत मिलती है। आप काले नमक को अजवाइन में मिलाकर भी खा सकते हैं। आज पिसी हुई अजवाइन के साथ काला नमक मिलाकर इसे पानी के साथ ले सकते हैं।
और पढ़ें : पेट के लिए लाभदायक सेतुबंधासन करने का आसान तरीका, फायदे और सावधानियों के बारे में जानें
10. करें सत्तू का सेवन

सत्तू का सेवन पेट के लिए फायदेमंद होता है। पाचन के लिए उन फूड का सेवन करना चाहिए जो आसानी से पच जाए और किसी भी तरह की समस्या न खड़ी करें। सत्तू में फाइबर पाया जाता है तो डायजेशन को दुरस्त रखने में मदद करता है। अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो भी आप सत्तू को खाने में शामिल कर सकते हैं। सत्तू को मीठा या फिर नमकीन, दोनों ही तरह से खाया जा सकता है। जिन लोगों को भूख न लगने की समस्या होती है, उनके लिए भी सत्तू का सेवन करना लाभकारी साबित हो सकता है।