कोई भी शारीरिक परेशानी होती है, तो कई बार हमसभी डॉक्टर से बिना पूछे ही सेल्फ मेडिकेशन यानि खुद से अपना इलाज शुरू कर देते हैं। लेकिन सेल्फ मेडिकेशन से किडनी प्रॉब्लम की परेशानी शुरू हो सकती है। अन्य बॉडी ऑर्गेन की तरह किडनी भी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। किडनी में परेशानी की वजह से जान भी जा सकती है। क्लिनिकल जर्नल ऑफ द अमेरिकन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (CJASN) द्वारा साल 2018 की रिपोर्ट के अनुसार भारत समेत दुनियाभर भर में किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोग किडनी संबंधित किसी भी परेशानी को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जिससे आगे चलकर एक्यूट किडनी इंजरी (Acute Kidney Injury) की समस्या हो सकती है। हैरानी वाली बात यह है कि लोग हमारे शरीर के इतने जरूरी अंग के महत्व के बारे में ही नहीं जानते हैं। शायद उन्हें यह मालूम नहीं है कि सेल्फ मेडिकेशन से किडनी प्रॉब्लम (Self medication cause kidney problem) उन्हें किस तरह प्रभावित कर रही है। यही नहीं, सेल्फ मेडिकेशन से किडनी प्रॉब्लम (Kidney problem) की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।