क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
पैरासिटामोल का उपयोग आमतौर पर दर्द निवारक और बुखार के इलाज के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, गठिया, पीठ-दर्द, दांत-दर्द, जुकाम और बुखार जैसी कई स्थितियों के उपचार में होता है। इन सबके अलावा भी कई स्थितियों में पैरासिटामोल का उपयोग किया जा सकता है। संभव है यहां उनका जिक्र न किया गया हो।
और पढ़ें : हेल्दी लिवर के लिए खतरनाक हो सकती हैं ये 8 चीजें
पैरासिटामोल को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इस बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए आपको दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
पैरासिटामोल लेने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं अगर :
और पढ़ें : सेल्फ मेडिकेशन (Self Medication) से किडनी प्रॉब्लम को न्यौता दे सकते हैं आप
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान पैरासिटामोल का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में पैरासिटामोल के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। पैरासिटामोल, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार गर्भावस्था की ‘एन’ श्रेणी में है।
एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-
A= कोई जोखिम नहीं
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C= कुछ जोखिम हो सकता है
D= जोखिम के सकारात्मक सबूत
X= विरोधाभाषी
N= अज्ञात
आमतौर पर इस दवा का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। यदि आपको कोई असामान्य प्रभाव महसूस हो, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से तुरंत संपर्क करें।
ऐसा कम होता है लेकिन, इस दवा के कुछ गंभीर एलर्जी रिएक्शन हो सकते हैं, जैसे:
हालांकि दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ेंः Skin Disorders : चर्म रोग (त्वचा विकार) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
[mc4wp_form id=”183492″]
मौजूदा समय में आप जो दवाएं ले रहे हैं पैरासिटामोल उनके साथ रिएक्ट कर सकती है। परिणामस्वरूप, वह दवा के काम करने के तरीके को बदलने के साथ ही गंभीर दुष्प्रभावों के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकती है।
किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
और पढ़ेंः परिवार की देखभाल के लिए मेडिसिन किट में रखें ये दवाएं
पैरासिटामोल दवा भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्ट कर सकती है। इससे दवा के काम करने का तरीका प्रभावित हो सकता है। जिससे गंभीर दुष्प्रभावों का जोखिम बढ़ सकता है। शराब से हेपेटोटॉक्सिसिटी (hepatotoxicity) का खतरा बढ़ सकता है। इस दवा के उपयोग से पहले उससे होने वाले संभावित रिएक्शन के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से चर्चा करें।
पेैरासिटामोल, आपकी स्वास्थ्य स्थिति (जैसे-लिवर की बीमारी) को खराब कर सकती है या दवा के काम करने के तरीके को बदल सकती है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Paracetamol. https://www.drugs.com/paracetamol.html. Accessed September 8, 2016.
Paracetamol. http://www.webmd.com/drugs/2/drug-57595/paracetamol-oral/details. Accessed September 8, 2016.