ओमेप्रोजोल का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही निम्नलिखित स्थितियों में दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:
एलर्जी होने पर
अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है और उसके उपचार के लिए किसी दवा का सेवन कर रहें, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। या फिर अगर आपको ओमेप्राजोल के इस्तेमाल से किसी भी तरह की एलर्जी होती है, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
और पढ़ें : Ascoril LS Syrup: एस्कोरिल एलएस सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
बच्चों का उपचार
अभी तक किए गए अध्ययनों में बाल चिकित्सा को लेकर किसी गंभीर समस्या का अनुमान नहीं लगाया गया है। एक से 16 साल के बच्चे ओमेप्राजोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एक साल से कम उम्र के बच्चों को इससे दूर रखें।
वृद्धावस्था
उम्रदराज लोगों में भी ओमेप्राजोल के किसी तरह के नुकसान नहीं पाए गए हैं।
और पढ़ें : Ondansetron : ओंडैनसैटरोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ओमेप्राजोल (Omeprazole) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
ओमेप्राजोल (Omeprazole) के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
ऐसे किसी भी लक्षण को आपको आप महसूस करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करेः
- पानी या खूनी दस्त लगना
- चक्कर आना, धड़कनों का असामान्य होना, मांसपेशियों में दर्द होना, जलन महसूस होना, मांसपेशियों में ऐंठन, मांसपेशियों में कमजोरी या लंगड़ापन महसूस होना, खांसी या घुटन महसूस होना, दौरे पड़ना।
इस तरह के आम दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं:
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं ओमेप्राजोल (Omeprazole) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
हालांकि कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाईयों का सेवन कर रहें, तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी दवा के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपकी दवाओं में बदलाव कर सकते हैं।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने की आमतौर पर सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन कुछ मामलों में यह आवश्यक हो सकता है। अगर इनमें से किसी भी दवा का सेवन ओमेप्राजोल के साथ करने के लिए निर्धारित किया जाता है, तो आपने डॉक्टर से बात करें।
- एटाजानवीर (Atazanavir)
- बेंडैमेस्टिन (Bendamustine)
- बोसूटाईनिब (Bosutinib)
- साइटालोप्राम (citalopram)
- क्लोपिडोग्रेल (Clopidogrel)
- क्लोराजेपेट (Clorazepate)
- क्लोजपाईन (clozapine)
- डाब्राफेनिब (Dabrafenib)
- डिसाट्निब (Dasatinib)
- एस्कलिरबाजेपाइन एसीटेट (Eslicarbazepine Acetate)
- माइकोफेनोलेट मोफेटिल (Mycophenolate Mofetil)
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है, तो वहीं किसी दवा के साथ इसका उपयोग आपके उपचार को अच्छा परिणाम देने वाला हो सकता है।
- कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
- क्रैनबेरी (Cranberry)
- डिजोक्सिन (Digoxin)
- डाइसुलफिराम (Disulfiram)
- फ्लुकोनाज़ोल (Fluconazole)
- जिन्कगो बिलोबा (Ginkgo Biloba)
- आयरन (Iron)
- लेवोथायरोक्सिन (Levothyroxine)
- वार्फरिन (Warfarin)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ ओमेप्राजोल (Omeprazole) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या अल्कोहल के साथ ओमेप्राजोल का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
ओमेप्राजोल (Omeprazole) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
ओमेप्राजोल (Omeprazole) आपकी स्वास्थ्य की स्थिती के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिती के बारे में डॉक्टर को बताएं। अगर इनमें से किसी भी तरह की कोई बीमारी आपको है तो:
- दस्त
- हाइपोमैग्नेसीमिया (खून में मैग्नीशियम की कमी)
- ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डी की समस्या)
- लिवर से जुड़ी बीमारी
और पढ़ें : Primolut N : प्रिमोलुट एन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
ओमेप्राजोल (Omeprazole) कैसे उपलब्ध है?
ओमेप्राजोल निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
कैप्सूलः 10 मिग्रा, 20 मिग्रा, 40 मिग्रा
सस्पेन्शनः 2,5 मिग्रा, 10 मिग्रा
टैबलेट, डिलेयड रिलीज
200 मिग्रा
ओरल डिसिंटिग्रेटिंग टैबलेट्स
20 मिग्रा
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
ओवरडोज के निम्नलिखित लक्षण देखें जा सकते हैः
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर ओमेप्राजोले की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।