क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
ओमेप्रोजोल (Omeprazole) का उपयोग पेट से जुड़ी बीमारियों जैसे, एसिड और अल्सर की समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। यह पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है। अगर किसी को खाना निगलने में कठिनाई या लगातार खांसी जैसे लक्षण हैं, तो यह उनका उपचार कर सकता है। यह दवा पेट और खाने की नली को एसिड की वजह से हुए नुकसान को भी ठीक करती है। साथ ही अल्सर और गले के कैंसर को दोबारा होने से रोकती है। ओमेप्राजोल प्रोटॉन पंप इनहिबिटर (पीपीआई) के रूप में ली जाने वाली दवाओं के क्लस्टर से संबंधित है।
अगर आप इसका सेवन बिना डॉक्टर की निगरानी में कर रहे हैं, तो दवा के लेबल पर लिखे जरूर निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। आमतौर पर आप इसका सेवन सप्ताह में दो या उससे अधिक दिनों के लिए कर सकते हैं। हालांकि, इसका असर होने में एक से चार दिन लग सकते हैं, इसलिए डॉक्टर की बताई गई सलाह पर नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए।
ओमेप्राजोल (Omeprazole) को आप डॉक्टर की सलाह के बगैर काउंटर से खरीद सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। ताकि आप इस दवा का सही इस्तेमाल कर सकें। अगर आपने पहले इसका उपयोग किया है, तो भी लेबल पर मौजूद सामग्रियों की जांच करें। इसके अलावा, समान ब्रांड नाम वाले उत्पादों में अलग-अलग तरह की सामग्री हो सकती है। गलत उत्पाद लेने से आपको नुकसान भी हो सकता है।
ओमेप्राजोल (Omeprazole) का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और अपने डॉक्टर से इसके इस्तेमाल करने का तरीका पूछें। व्यस्क खाना खाने से पहले एक दिन में इसकी एक गोली खा सकते हैं। हालांकि, बच्चों के लिए इसका सेवन उनके शारीरिक वजन पर निर्भर करता है। बिना डॉक्टर की सलाह के अनुसार, दवा की खुराक ज्यादा या कम इस्तेमाल करनी चाहिए।
दवा को कभी भी तोड़े नहीं और न ही इसे चबाएं। हमेशा साफ पानी के साथ दवा को निगल लें। अगर जरूरत हो, तो इस दवा के साथ एंटासिड का सेवन किया जा सकता है। अगर आप सुक्रालफेट ले रहे हैं, तो सुक्रालफेट से कम से कम 30 मिनट पहले ओम्प्राजोल का सेवन करना चाहिए।
दवा का अच्छा परिणाम पाने के लिए नियमित तौर पर इसका सेवन करें। अगर आप सीधे काउंटर से खरीदकर इसका सेवन कर रहे हैं, तो 14 दिनों से ज्यादा इसका सेवन न करें। आगे इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें। या फिर चार महीने का इंतजार करें और उसके बाद नया कोर्स चालू करें।
इस दवा का इस्तेमाल खाने से लगभग एक घंटे पहले करना चाहिए। दवा का इस्तेमाल बताए गए तरीके से ही करें। अगर आप पानी में घूलने वाली गोली का प्रयोग कर रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल सूखे हाथों से करें। गोली को जीभ पर रखें और इसके घूलने का इंतजार करें। गोली के एक बार घूल जाने के बाद इसे पानी के बिना या पानी के साथ लिया जा सकता है।
और पढ़ें : Terbutaline : टेरबूटलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ओमेप्राजोल (Omeprazole) के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। ओमेप्राजोल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में ओमेप्राजोल के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी ओमेप्राजोल खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के ओमेप्राजोल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: सेल्फ मेडिकेशन (Self Medication) से किडनी प्रॉब्लम को न्यौता दे सकते हैं आप
ओमेप्रोजोल का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही निम्नलिखित स्थितियों में दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:
एलर्जी होने पर
अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है और उसके उपचार के लिए किसी दवा का सेवन कर रहें, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। या फिर अगर आपको ओमेप्राजोल के इस्तेमाल से किसी भी तरह की एलर्जी होती है, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
और पढ़ें : Ascoril LS Syrup: एस्कोरिल एलएस सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
बच्चों का उपचार
अभी तक किए गए अध्ययनों में बाल चिकित्सा को लेकर किसी गंभीर समस्या का अनुमान नहीं लगाया गया है। एक से 16 साल के बच्चे ओमेप्राजोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एक साल से कम उम्र के बच्चों को इससे दूर रखें।
वृद्धावस्था
उम्रदराज लोगों में भी ओमेप्राजोल के किसी तरह के नुकसान नहीं पाए गए हैं।
और पढ़ें : Ondansetron : ओंडैनसैटरोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
ऐसे किसी भी लक्षण को आपको आप महसूस करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करेः
इस तरह के आम दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं:
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
हालांकि कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाईयों का सेवन कर रहें, तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी दवा के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपकी दवाओं में बदलाव कर सकते हैं।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने की आमतौर पर सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन कुछ मामलों में यह आवश्यक हो सकता है। अगर इनमें से किसी भी दवा का सेवन ओमेप्राजोल के साथ करने के लिए निर्धारित किया जाता है, तो आपने डॉक्टर से बात करें।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है, तो वहीं किसी दवा के साथ इसका उपयोग आपके उपचार को अच्छा परिणाम देने वाला हो सकता है।
अगर किसी भी भोजन या अल्कोहल के साथ ओमेप्राजोल का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
ओमेप्राजोल (Omeprazole) आपकी स्वास्थ्य की स्थिती के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिती के बारे में डॉक्टर को बताएं। अगर इनमें से किसी भी तरह की कोई बीमारी आपको है तो:
और पढ़ें : Primolut N : प्रिमोलुट एन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
ओमेप्राजोल निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
कैप्सूलः 10 मिग्रा, 20 मिग्रा, 40 मिग्रा
सस्पेन्शनः 2,5 मिग्रा, 10 मिग्रा
टैबलेट, डिलेयड रिलीज
200 मिग्रा
ओरल डिसिंटिग्रेटिंग टैबलेट्स
20 मिग्रा
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
ओवरडोज के निम्नलिखित लक्षण देखें जा सकते हैः
अगर ओमेप्राजोले की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।