- दवा का सेवन करने के दौरान व पहले शराब का सेवन न करें।
- प्रिस्क्रिप्शन और नॉन प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन सभी की जानकारी डॉक्टर को दें।
- इसका इस्तेमाल करने के दौरान कैमिकल्स सेफ्टी गोगल्स का इस्तेमाल करना सही रहता है
प्रेग्नेंसी : यदि आप गर्भवती हैं या फिर शिशु को दूध पिलाती हैं तो उस स्थिति में जरूरी है कि दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह जरूर ले लें। इसमें पाए जाने वाले तत्व शरीर में किस प्रकार असर करेंगे इसके बारे में डॉक्टरी सलाह लेना बेहद ही जरूरी हो जाता है।
और पढ़ें : Pyrazinamide : पायराजिनामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां कारवोल प्लस (Karvol Plus ) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
इस दवा का सेवन करने के दौरान यदि आप कोई अन्य दवा का सेवन करते हैं तो ऐसा करना आपकी सेहत के लिए बुरा हो सकता है क्योंकि ऐसी स्थिति में कारवोल प्लस अपना काम नहीं कर पाएगा। ऐसे में साइड इफेक्ट्स होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं और दवा असर भी नहीं करती है। जरूरी यही है कि इसके साथ यदि और कोई दूसरी दवा का सेवन करते हैं तो डॉक्टर को उसके बारे में जरूर बताएं। कारवोल प्लस कैप्सूल के अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन करने की संभावनाएं रहती है। जैसे :
- शराब
- लोवास्टेटिन (Lovastatin)
- ओमेप्राजोल (Omeprazole)
- वारफेरिन (Warfarin)
- एमिट्रिथाइलीन (Amitriptyline)
- एंटी डायबिटीज ड्रग्स
- डिकोलोफिनेक (Diclofenac)
- डिक्यूमरोल (Dicumarol)
- फ्रेश क्रेकेजियस बेरीज
कब नहीं करना चाहिए कारवोल प्लस कैप्सूल का सेवन
जब आपको नीचे बताई गई कोई स्वास्थ्य समस्या है तो कारवोल प्लस कैप्सूल का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि दवा के सेवन से हाइपरसेंसिटिविटी के संकेत मिलते हैं। इसलिए जरूरी है कि ऐसी परेशानी हो तो इस दवा का सेवन न ही करें या फिर डॉक्टर की सलाह से ही करें।
- सिजर्स (Seizures)
- वैसे बच्चे जिनमें बुखार के लक्षण पूर्व में रहे हो (febrile convulsions)
- हाइपरेसेंटिटिविटी
- निओनेट्स (Neonates) नवजात
- रिनल कैलकुली (Renal calculi) गुर्दे की पथरी
स्टोरेज
कारवोल प्लस (Karvol Plus ) को कैसे करूं स्टोर?
इस दवा को आप रूम टेम्प्रेचर पर रख सकते हैं, लेकिन कोशिश यही रहनी चाहिए कि इसे सूर्य की रोशनी और हीट से बचाकर रखा जाए। इसे फ्रीज में नहीं रखना है और बच्चों और घर में यदि पालतू जानवर हैं तो उनसे भी इस दवा को बचाकर रखें। जब तक दवा को फ्लश करने की सलाह नहीं दी जाती है तब तक ऐसा न करें। प्रकृति को ध्यान में रखते हुए दवा का निष्पादन करें। ताकि उससे इंसान व प्रकृति को नुकसान न पहुंचे। दवा के निष्पादन को लेकर डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
कारवोल प्लस (Karvol Plus ) किस रूप में उपलब्ध है?
कारवोल प्लस कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है। एक पत्ते में करीब 10 कैपसूल्स होते हैं।
नोट- इस दवा को मुंह से जरिए सेवन करने से साथ भांप के जरिए भी लेते हैं। जरूरी है कि सबसे पहले डॉक्टरी सलाह ले लें, जैसा कि डॉक्टर आपको राय दे उसका पालन करें।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाक्टरी सलाह लें। ।