backup og meta

Felicita OD Capsule: फेलिसिटा ओडी कैप्सूल क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Mousumi dutta द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/09/2020

Felicita OD Capsule: फेलिसिटा ओडी कैप्सूल क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) का उपयोग न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट और एन्टीऑक्सिडेंट के रूप में किया जाता है। यह नैचुरल फैटी एसिड होता है, जो यीस्ट, पालक, ब्रोक्ली, आलू, ऑर्गन मीट जैसे लिवर या किडनी में पाया जाता है। इस कैप्सूल के एक्टिव इनग्रेडिएंट बेनफोटियामाइन (Benfotiamine), मिथाइलकोबालामिन (Methylcobalamin), अल्फा लिपोइक एसिड (Alpha lipoic acid), इनोसिटोल (Inositol), क्रोमियम पिकोलिनेट (Chromium picolinate) होते हैं।

ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिप्शन ड्रग

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) प्रेस्क्रिप्शन मेडिसन है। इस दवा का सेवन डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जाना चाहिए। डॉक्टर द्वारा बताए गए फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) के जगह पर कोई सब्सिट्यूट दवा नहीं लेनी चाहिए। इस कैप्सूल के सारे उपयोग एफडीए (FDA) द्वारा अनुमोदित नहीं हैं। फेलिसिटा ओडी को हर्बल सप्लीमेंट के रूप में बेचा जाता है। हर्बल या हेल्थ सप्लीमेंट्स को रिलायबल सोर्स से ही खरीदना चाहिए, ताकि संदूषण (contamination) का खतरा कम हो।

विशेष उपयोग

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) विशेष रूप से एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट होता है।

दवा का उपयोग

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule)  मूल रूप से डायबिटिक रेटिनोपैथी, डायबिटिक नेफ्रोपैथी और कार्डियो वसकुल डिसऑर्डर में उपचार स्वरूप सहायक के रूप में काम करता जाता है। यह टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर के लेवल और HbA1c को कम करने में सहायता करता है।

और पढ़ें- Deplatt-CV Capsule : डेप्लॉट-सीवी कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

[mc4wp_form id=’183492″]

फंक्शन

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) में अल्फा लिपोइक एसिड यूनिवर्सल एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है। बेनफोटियामाइन (Benfotiamine) विटामिन बी1 का लिपिड सोल्युबल होता है, जो सप्लीमेंट में एन्टीऑक्सिडेट के रूप में काम करता है। इनोसिटोल (Inositol) ब्लड शुगर लेवल को कम कर नर्व डैमेज को ठीक होने में सहायता करता है। क्रोमियम जरूरी मिनरल होता है, जो कार्बोहाइड्रेड और फैट मेटाबॉलिज्म में अहम भूमिका अदा करता है। इसकी कमी से ग्लूकोज इन्टॉलरेंस और न्यूरोपैथी हो सकता है।

और पढ़ें-Silodal Capsule : सिलोडाल कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एक्टिव इनग्रेडिएंट

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) में बेनफोटियामाइन (Benfotiamine), मिथाइलकोबालामिन (Methylcobalamin), अल्फा लिपोइक एसिड (Alpha lipoic acid), इनोसिटोल (Inositol), क्रोमियम पिकोलिनेट (Chromium picolinate) सक्रिय तत्व होते हैं। बेनफोटियामाइन (Benfotiamine) विटामिन बी1 और एन्टीऑक्सिडेंट का सप्लीमेंट होता है। मिथाइलकोबालामिन (Methylcobalamin) विटामिन बी12 का एक्टिव फॉर्म होता है। क्रोमियम पिकोलिनेट (Chromium picolinate) टाइप-1 डायबिटीज और टाइप-2 डायबिटीज के लिए थेरेपी का काम करता है। अल्फा लिपोइक एसिड (Alpha lipoic acid) एंटीऑक्सिडेंट और इनोसिटोल (Inositol) ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है।

सेवन करने का तरीका

 जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) सप्लीमेंट होता है। डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस सप्लीमेंट का सेवन करना चाहिए।

और पढ़ें-Tramazac Capsule : ट्रामाजैक कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) को लेने से पहले लेबल को अच्छी तरह से पढ़ लें और डेट एक्सपायर हो जाने पर लेने की गलती न करें। सप्लीमेंट को आंख या नाक के पास न ले जाएं। इस कैप्सूल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। 

और पढ़ें-Prodep Capsule : प्रोडेप कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) का सेवन करने से पहले किन बातों का पता होना चाहिए-

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) का सेवन करने से पहले डॉक्टर ने कब और कितना डोज लेने की सलाह दी है इस बात का पता होना चाहिए। अगर लिवर, किडनी, डायबिटीज, थायराइड और लो ब्लड शुगर की समस्या है तो सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) का सेवन करना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) का सेवन करने के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन बिना डॉक्टर से सलाह लिए इस सप्लीमेंट का सेवन न करें।

और पढ़ें-Capsule Endoscopy: कैप्सूल एंडोस्कोपी क्या है?

साइड इफेक्ट्स

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अगर फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) लेने के दौरान निम्न साइड इफेक्ट्स महसूस हो रहे हैं तो नजरअंदाज किए बिना तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें- 

-कमजोरी

-भूख

-मतली

उल्टी

-ज्यादा पसीना आना

-दिल की धड़कन तेज होना

सिरदर्द

-धुंधला दिखना

-चिड़चिड़ापन

-भ्रम जैसा महसूस होना

-नींद आना 

-चक्कर आना

-मसल्स में दर्द

-लाल दाने

-जीभ, होंठ और मुंह में सूजन

-पेट की समस्या आदि।

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule)  के साथ रिएक्ट कर सकती हैं?

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल लेते समय इन दवाओं का सेवन करना हानिकारक हो सकता है, इसलिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें, जैसे-

-लेवोथायरोक्सिन (सिंथोइड) और दूसरी थायराइड दवाएं,

-इंसुलिन या ओरल डायबिटीज मेडिकेशन्स में मेटफोर्मिन (ग्लूकोफेज), ग्लाइबोराइड (डायबेटा) आदि।

क्या फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule)  किसी फूड के साथ प्रतिक्रिता करता है?

अभी तक इस बारे में कोई प्रामाणिक तथ्य सामने नहीं आया है। अगर ऐसा कुछ अनुभव होता है तो दवा लेना तुरन्त बंद कर दें और डॉक्टर से बात करें।

क्या फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule)  किसी हेल्थ कंडिशन में इंटरैक्ट कर सकता है?

इस बारे में भी कोई प्रामाणिक तथ्य तो अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन अगर आपको लो ब्लड शुगर, लिवर और किडनी  की बीमारी है तो कोई भी असुविधा महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

डोसेज

बिना डॉक्टर से सलाह लिए फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) लेने की गलती न करें। आम तौर पर इस सप्लीमेंट को इस तरह लेने की सलाह दी जाती है-

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) 300 mg-  1 कैप्सूल दिन में एक या दो बार (डॉक्टर से सलाह जरूर लें)

फेलिसिटा ओडी टैबलेट (Felicita OD tablet)50 mg- खाने के साथ 1 टैबलेट प्रतिदिन  (डॉक्टर से सलाह जरूर लें)।

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) लेना भूल गए तो क्या करना चाहिए?

अगर आप कैप्सूल लेना भूल गए हैं तो जब याद आए तुरन्त लें, लेकिन ओवरडोज न हो इसका ख्याल रखें। एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी अगली खुराक का समय होने वाला है, और आप  डोज आप लेना भूल गए हैं, तो उसकी जगह पर निर्धारित समय पर अगली डोज लें। एक साथ दो डोसेज लेने की गलती न करें।

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule)ओवरडोज हो जाए तो क्या करना चाहिए?

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) ओवरडोज होने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें। 

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule)को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) को सूर्य की तेज रोशनी से दूर रखना चाहिए। इसके अलावा दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। कैप्सूल को डस्टबिन में डिस्पोज कर देना चाहिए।

एक्सपायरी डेट के बाद कैप्सूल का सेवन करने की गलती कभी न करें। 

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा कैप्सूल और टैबलेट के रूप में मिलता है।

दवा की उपलब्धता की स्थिति-  

फेलिसिटा ओडी कैप्सूल (Felicita OD Capsule) भारत में प्रतिबंधित नहीं है। 

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mousumi dutta द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement