backup og meta

Zevit Capsule : जेविट कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/08/2020

Zevit Capsule : जेविट कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) एक मल्टीविटामिन है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) एक ओटीसी (over the counter) मेडिसिन है यानी इसके इस्तेमाल के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है।

नोट : हालांकि, यह एक ओटीसी ड्रग है फिर भी इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा का कंपोजिशन जिंक + विटामिन बी कॉम्प्लेक्स + विटामिन सी (Zinc + Vitamin B complex + Vitamin C) है।

विशिष्ट उपयोग

इस दवा का मुख्य इस्तेमाल विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी और जिंक की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

जेविट कैप्सूल का इस्तेमाल वयस्कों में विटामिन बी, विटामिन सी और जिंक की कमी के उपचार के लिए किया जाता है, जो निम्नलिखित स्वास्थ्य स्थितियों से संबंधित हो सकते हैं:

और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) कैसे काम करती है?

इस कैप्सूल में मौजूद विभिन्न सक्रिय तत्व इंडिकेटिव हेल्थ  कंडिशन्स  में सुधार के लिए निम्नलिखित तरीके से काम करते हैं:

  • यह ग्लूटाथियोन (glutathione) के स्तर को बढ़ाता है, जिससे प्रॉक्सीडेटिव डैमेज के खिलाफ कोशिकाओं का बचाव होता है।
  • ब्लड शुगर लेवल को सामान्य रखता है और एंटीबॉडी और हीमोग्लोबिन का उत्पादन करने में मदद करता है।
  • शरीर में ऊतकों के रखरखाव के माध्यम से विटामिन बी 2 की कमी को रोकता है।
  • कार्बोहाइड्रेट को मेटाबोलाइज करने में मदद करता है और इस प्रकार शरीर के सामान्य विकास और वृद्धि को बनाए रखता है।
  • यह विटामिन बी 12 की कमी को नियंत्रित करता है।
  • सेलुलर डैमेज के कारण प्रक्रियाओं को निष्क्रिय कर देता है।
  • फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले डैमेज को रोकता है।
  • टिश्यू हेल्थ को बनाए रखता है।
  • फैट और प्रोटीन को चयापचय करने में मदद करता है। इसी के साथ ही एलडीएल के संश्लेषण को रोकता है, जिससे शरीर में
  • कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिलती है।
  • बायोटिन की कमी को नियंत्रित करने, रोकने और इलाज करने में सहायता करता है।
  • प्रतिरक्षा को बढ़ाता है।
और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस कैप्सूल को पानी के साथ पूरा निगल लेना चाहिए।
  • कैप्सूल को कुचलने, तोड़ने या चबाने की सलाह नहीं दी जाती है।
  • डोज को कम या ज्यादा न करें।
  • कैप्सूल आमतौर पर भोजन के बाद लेने की सिफारिश की जाती है ताकि इसकी प्रभाव को बढ़ाया जा सके।
और पढ़ें : Manforce Staylong Tablet : मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) का उपयोग न करें

  • अगर आपको इस कैप्सूल में मौजूद किसी भी सक्रिय तत्व से एलर्जी है तो इस दवा का इस्तेमाल न करें।
  • इस दवा का इस्तेमाल लेबर्स डिजीज (Leber’s disease) या टोबैको एंब्रोपिया (tobacco amblyopia) के रोगियों को निर्देशित नहीं की जानी चाहिए।
  • यह दवा पुष्टि किए बिना संदिग्ध विटामिन बी 12 की कमी वाले रोगियों को नहीं दी जानी चाहिए।

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

जेविट कैप्सूल का उपयोग करते समय निम्नलिखित सावधानियाें और चेतावनियो को ध्यान में रखा जाना चाहिए:

  • यह कैप्सूल शरीर को डीहाइड्रेट कर सकती है। इस दवा के कोर्स के दौरान पानी का सेवन अधिक करना चाहिए।
  • बहुत सारा पानी पीने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी जाती है।
  • जेविट कैप्सूल के सेवन के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह कुछ मामलों में अत्यधिक सुस्ती और उनींदापन का कारण बन सकती है। इस कैप्सूल को प्रशासित करते समय तम्बाकू युक्त उत्पादों का भी उपयोग न करने की सलाह दी जाती है।
  • किडनी से संबंधित बीमारियों या किडनी डायलिसिस से पीड़ित रोगियों को इस दवा का सेवन करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
  • इस दवा में मौजूद किसी भी तत्व के प्रति अतिसंवेदनशीलता की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों को जेविट कैप्सूल को उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि इससे प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है।
  • यह कैप्सूल लिवर से संबंधित विकारों से पीड़ित रोगियों में अत्यंत सावधानी के साथ प्रशासित की जानी चाहिए क्योंकि ऐसे मामलों में खुराक समायोजन की आवश्यकता हो सकती है। दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • इस कैप्सूल के लंबे समय तक उपयोग से बचा जाना चाहिए। डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सख्ती से पालन करना चाहिए।
  • कुछ रोगियों को ब्लड कम्पोजीशन की नियमित निगरानी की सलाह दी जा सकती है।
और पढ़ें : Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) लेना सुरक्षित है?

यदि आप गर्भवती हैं या प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो यह कैप्सूल लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।  इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule) एक सुरक्षित दवा के रूप में जानी जाती है। हालांकि, दवा की अधिक खुराक या लंबे समय तक उपयोग से कुछ अवांछित दुष्प्रभाव हो सकते हैं। कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं:

  • पेट में समस्या
  • एसिडिक यूरिनेशन
  • भूख में कमी
  • धुंधली दृष्टि
  • डिप्रेशन
  • सूजन और पेट फूलना
  • सुस्ती
  • श्वसन संबंधी समस्याएं
  • मुंह की कड़वाहट
  • पेट फूलना, गैस्ट्रिक अल्सरेशन, पेट दर्द सहित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं
  • अनिद्रा सहित नींद की समस्याएं
  • अतिसंवेदनशीलता
  • मतली/उल्टी
  • पित्ती या त्वचा पर चकत्ते
  • फ्लू जैसे लक्षण
  • दस्त
  • सिरदर्द
  • गुर्दे की पथरी
  • सामान्य कमजोरी और थकान
  • त्वचा का सुन्न होना

यदि किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव हो, तो चिकित्सीय सलाह के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श करने की सिफारिश की जाती है।

[mc4wp_form id=’183492″]

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

  • हार्ट और ब्लड प्रेशर की दवाएं
  • एंटी-डायबिटिक दवाएं
  • एलोप्यूरिनॉल (Allopurinol)
  • आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड (Arsenic Trioxide)
  • बार्बिचुरेट्स (barbiturates)
  • क्लोजपाईन (clozapine)
  • एक्टिनोमायसिन (Actinomycin)
  • कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
  • सिप्रोफ्लोक्सासिं (Ciprofloxacin)
  • ऐमियोडैरोन (Amiodarone)
  • साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
  • एंटासिड

    नेपरोक्सन

  • दर्द निवारक दवाएं जैसे इबुप्रोफेन, डाइक्लोफेनाक आदि।

क्या जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

जब कुछ खाद्य पदार्थों (या पेय) के साथ दवा ली जाती है तो बॉडी पर दवा का प्रभाव बदल सकता है। यह कैप्सूल साइट्रस फलों के जूस के साथ न लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे पेट में हो सकती है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-

  • सक्रिय पेप्टिक अल्सर
  • ब्लीडिंग डिसऑर्डर
  • अनियमित दिल की धड़कन (Cardiac arrhythmias)
  • मधुमेह
  • नेत्र विकार
  • एक्यूट डर्मेटाइटिस
  • एक्यूट एक्जिमा
  • सेलेनियम से एलर्जी आदि

और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) की सामान्य खुराक क्या है?

इस दवा की आम तौर पर निर्धारित खुराक प्रति दिन 1 कैप्सूल है जिसे नाश्ते के बाद लिया जाना चाहिए।

नोट : हालांकि, यह एक ओटीसी ड्रग है फिर भी इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए, इस कैप्सूल के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

रोगी को याद करते ही मिस्ड खुराक लेनी चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। किसी भी परिस्थिति में रोगी को मिस्ड खुराक लेने के लिए दोहरी खुराक नहीं लेना चाहिए।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

इसकी अनुशंसित खुराक से अधिक लेने से मतली, दस्त, पेट में दर्द, संवेदनशीलता, उल्टी, पेट में ऐंठन, पेट फूलना, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या आदि की समस्या हो सकती हो। अगर भूल से आपने कैप्सूल का ओवर डोज ले लिया है तो ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है।

और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

जेविट कैप्सूल (Zavit Capsule) को कैसे स्टोर करें?

  • इस कैप्सूल को अतिरिक्त गर्मी और प्रकाश से बचाएं। दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करें। सुरक्षा के लिए इस कैप्सूल को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस कैप्सूल का उपयोग न करें। जेविट कैप्सूल को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा कैप्सूल के रूप में 10 एमजी / 50 एमजी / 100 एमजी / 150 एमजी सहित और भी कई स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है। यह दवा कैप्सूल और सिरप के फॉर्म में भी मिलती है।

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह कैप्सूल भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस कैप्सूल का सेवन करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/08/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement