के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
डोमपेरिडन (Domperidone) एक एंटी-एमैटिक्स” श्रेणी की दवा है।
डोमपेरिडन (Domperidone) ओवर-द-काउंटर मिलने वाला दवा है, लेकिन इसके सेवन से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए।
इसमें एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में एमिनोडारोन (Amiodarone) मौजूद है।
विशिष्ट उपयोगडोमपेरिडन का उपयोग मितली, मधुमेह, गैस्ट्रोपरेसिस से संबंधित लक्षणों के लिए उपचार, डकार और भारी सूजन, गैस, उल्टी, पेट से जुड़ी समस्या और उल्टी से राहत पाने के लिए किया जाता है।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
पेट और आंत की बाीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह पेट और आंत के काम करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाती है। इसका उपयोग मितली, मधुमेह गैस्ट्रोपरेसिस से संबंधित लक्षणों के लिए उपचार, डकार और भारी सूजन, गैस, उल्टी, पेट से जुड़ी समस्या और उल्टी से राहत पाने के लिए किया जाता है, जो लोग पार्किंसंस रोग (पार्किंसन रोग [Parkinson’s disease or PD]) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में होने वाला रोग होता है। इसके रोगी के शरीर के अंग कांपते रहते हैं। शुरूआती लक्षण बहुत ही धीमी होती है, जिसकी वजह से इसकी पहचान कर पाना बहुत ही मुश्किल होती है।) के लिए दवाओं का इस्तेमाल करते हैं वो भी इसका सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ेंः Parkinson Disease: पार्किंसंस रोग क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।