इम्यूनिटी बूस्ट करता है (Boost Immunity)
बोवाइन कोलोस्ट्रम इम्यून सिस्टम को मजबूत करके आपके शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करता है। इसमें एंटीबॉडीज की मात्रा अधिक होने के कारण ही यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है। रिसर्च के मुताबिक, यह एथलीट का इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मदद करता है। एक अध्ययन के मुताबिक, 35 व्यस्कों को जो रनर्स थे, डेली बोवाइन कोलोस्ट्रम दिया गया, जिससे उनमें स्लाइवा(PRONUNCIATION-SALIVA) IgA एंटीबॉडीज 79% तक बढ़ गई।
डायरिया से बचाव और उसका इलाज (Prevent Diarrhea )
बोवाइन कोलोस्ट्रम में मौजूद एंटीबॉडीज और प्रोटीन बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन की वजह से होने वाले डायरिया से बचाव में मदद करते हैं। एचआईवी के मरीजों में डायरिया के लक्षण कम करने में भी यह मदद करता है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम्स (Gastrointestinal Problems)
नॉन स्टेरॉयड एंटी इन्फ्लामेट्री ड्रग्स की वजह से होने वाले गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं से बचाव में कोलोस्ट्रम मदद करता है। एक अध्ययन के मुताबिक, कोलोस्ट्रम नॉन स्टेरॉयड एंटी इन्फ्लामेट्री ड्रग्स के लंबे समय से इस्तेमाल की वजह से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल को हुए नुकसान को ठीक करने में मदद करता है।
एक्सरसाइज के कारण होने वाला एयरवे इंफेक्शन (Airway infections caused by exercise)
बोवाइन कोलोस्ट्रम को ओरली लेने पर एक्सरसाइज के कारण अपर एयरवे इंफेक्शन से बचाव होता है। यह अक्सर होने वाले एयरवे इंफेक्शन के लक्षणों को भी कम करता है।
फ्लू से बचाव (Flu Prevention)
एक अध्ययन के मुताबिक, बोवाइन सप्लीमेंट लेने से फ्लू से बचाव होता है और सप्लीमेंट लेने वाले सप्लीमेंट न लेने वालों की तुलना फ्लू से जल्दी ठीक हो जाते हैं। हालांकि इस संबंध और रिसर्च की जरूरत है।
और पढ़ें- फूड सेंसिटिव बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कैसे कराएं? जानें इस बारे में सबकुछ
कोलोस्ट्रम के संभावित साइड इफेक्ट (Possible Side Effects)
कोलोस्ट्रम को किस तरह लिया जाना चाहिए, इस संबंध में सही गाइडलाइन नहीं है और बहुत कम रिसर्च हुए है। जितने रिसर्च हुए है उसके अनुसार इसका इस्तेमाल सुरक्षित है और किसी ड्रग के साथ प्रतिक्रिया के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। इसके साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी नहीं है। बेहतर होगा कि डॉक्टर से सलाह के बाद ही आप इसका सेवन करें।
कोलोस्ट्रम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? (colostrum supplement use)
कोलोस्ट्रम सप्लीमेंट पाउडर, कैप्सूल और जेल कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है। यहां तक की एलर्जी से राहत के लिए कोलोस्ट्रम नेजल स्प्रे भी मौजूद है। कोलोस्ट्रम सप्लीमेंट को बिना किसी प्रिस्क्रिप्सन के ऑनलाइन या स्टोर से खरीदा जा सकता है। डोज की मात्रा अलग-अलग हो सकती है, यह मैन्यूफैक्चर द्वारा एथलेटिक्स परफॉर्मेंस या आंत को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन 20 ग्राम से 60 ग्राम तक लेने की सलाह दी जा सकती है। डायरिया के उपचार में इसे खाने से पहले लेने की सलाह दी जाती है। क्लिनकल ट्रायल्स में 9 हफ्ते तक 60mg प्रतिदिन डोज दिया गया। हालांकि बेहतर होगा कि इसे डॉक्टर
क्या प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के लिए यह सुरक्षित है?
गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोलोस्ट्रम का सेवन करना चाहिए या नहीं इस संबंध में पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसका सेवन करें।