backup og meta

Emolene Cream : एमोलीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/08/2020

Emolene Cream : एमोलीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

 एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) एक हाइड्रोनरिशर (hydronourisher) स्किन केयर क्रीम है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद भी किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा का कंपोजिशन प्रोपलीन ग्लाइकोल और यूरिया (Propylene glycol and Urea) है।

विशिष्ट उपयोग

इस क्रीम का इस्तेमाल स्किन में नेचुरल नमी को बनाए रखने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : Amaryl M1 Tablet : एमरिल एम1 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

इस क्रीम का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:

  • बर्न
  • बालों की कंडीशनिंग
  • बैक्टीरियल ग्रोथ
  • लैक्टिक एसिडोसिस (Lactic acidosis)
  • ड्राई स्किन
  • खुजली वाली त्वचा
  • और पढ़ें : Betadine Cream: बीटाडीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    फंक्शन

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) कैसे काम करती है?

    प्रोपलीन ग्लाइकोल एक अच्छा स्किन कंडीशनर है जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में मददगार साबित होता है। यूरिया स्वाभाविक रूप से त्वचा में पाया जाता है। यह शरीर के नेचुरल मॉइस्चराइजिंग फैक्टर (NMF) का एक महत्वपूर्ण एलिमेंट है।

    और पढ़ें : Digene Tablet : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    इस्तेमाल के लिए निर्देश

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

    • हमेशा इस दवा का उपयोग उसी तरह करें जैसा आपके डॉक्टर ने आपको बताया है।
    • यह क्रीम सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए है।
    • यह सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल की जा सकती है।
    • क्रीम के इस्तेमाल से पहले सुनिश्चित करें कि स्किन साफ हो।
    • एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) को लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को धो लें।
    • क्रीम के पैकेज पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। यदि आपका इससे संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
    और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    सावधानी और चेतावनी

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) का उपयोग न करें

    एलर्जी

    अगर आपको इस दवा में मौजूद किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो यह दवा आपके लिए अनुशंसित नहीं है।

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

    • कुछ प्रोडक्ट्स एक्ने की समस्या को और खराब कर सकते हैं। यदि आपकी स्किन एक्ने-प्रोन है, तो इस बारे में डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें।
    • दवा में मौजूद कुछ इंग्रिडेंट (जैसे, प्रेजरवेटिव, फ्रैगनेंस) आपको सूर्य के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकते हैं। इसलिए, लेबल की जांच करें या अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें कि क्या आपको इसके लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है?
    • यदि आपको स्किन कट/इंफेक्शन/घाव है, तो इस क्रीम का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

    और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

    क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) लेना सुरक्षित है?

    यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो इस दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

    और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    साइड इफेक्ट्स

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    सभी दवाओं की तरह, इस क्रीम के इस्तेमाल से भी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। हालांकि, ये साइड इफेक्ट्स हर किसी को हो, ऐसा जरूरी नहीं है। इस दवा से होने वाले कुछ आम दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

    • जलन
    • खुजली
    • स्किन इर्रिटेशन
    और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    रिएक्शन

    कौन-सी दवाइयां एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

    अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आप वर्तमान समय में कोई दवाएं ले रहे हैं या नहीं, जिनमें डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाएं भी शामिल हैं। एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

    क्या एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं इस्तेमाल की जा सकती है? इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    क्या एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

    यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इसके बारे में कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    डोसेज

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) की सामान्य खुराक क्या है?

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) की थोड़ी-सी मात्रा में स्किन पर अप्लाई किया जाना चाहिए है। आप कितनी बार दवा अप्लाई कर सकते हैं? यह आपकी त्वचा की स्थिति पर निर्भर करेगा। अधिक मात्रा में दवा को अप्लाई करने से पिलिंग की समस्या हो सकती है इसलिए, इससे बचने के लिए एक पतली परत या कम मात्रा में दवा का उपयोग करें।

    नोट :  क्रीम के इस्तेमाल और डोज के बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

    और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

    क्रीम का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस क्रीम का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन, क्रीम को ज्यादा क्वालिटी में न लगाएं।

    ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

    डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। अगर भूल से आपने क्रीम का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें। यदि आपने गलती से क्रीम को निगल लिया है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुंरत डॉक्टर के पास जाएं।

    और पढ़ें : Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

    एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

    • इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
    • इसे कमरे के तापमान पर स्टोर करें।
    • क्रीम को पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
    • दवा की एक्सपायरी डेट की जांच करने की सिफारिश की जाती है। अगर आपने गलती से एक्सपायर्ड डोज लिया है तो किसी भी अवांछित दुष्प्रभाव का अनुभव करने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह ली जानी चाहिए।
    • अनयूज्ड या एक्सपायर्ड दवा को कैसे डिस्पोज करना है? इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

    और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    उपलब्ध खुराक

    यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

    यह दवा क्रीम के रूप में 50 और 100 ग्राम के पैक में अवेलेबल है।
    दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह क्रीम भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
    आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस क्रीम का उपयोग करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement