backup og meta

Chlorfeniramine Maleate: क्लोरफेनिरामाइन मैलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/05/2020

Chlorfeniramine Maleate: क्लोरफेनिरामाइन मैलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए मूल बातें

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट का उपयोग किसलिए किया जाता है?

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट एक एंटीहिस्टामाइन ड्रग है जो सामान्य सर्दी, हे फीवर (hay fever) और एलर्जी के लक्षणों में आराम देने के लिए इस्तेमाल होता है। इन लक्षणों में चकत्ते पड़ना, आंख/नाक/गले/स्किन में खुजली, आंखों में पानी आना, नाक बहने, छींकना आदि शामिल है।

एलर्जिक रिएक्शन के दौरान आपके शरीर द्वारा बनने वाले नैचुरल पदार्थ (हिस्टामिन) को ब्लॉक करने का काम यह दवा करती है। दूसरे नैचुरल पदार्थ (ऐसिटलकोलिन) को भी यह दवा ब्लॉक करती है जिससे आंखों से पानी आना और नाक बहने जैसी समस्याओं में आराम मिलता है।

मैं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट को कैसे इस्तेमाल करूं?

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट दवा के सभी रूपों को चाहे वे टैबलेट हो, कैप्सूल हो या लिक्विड हो, भोजन या भोजन के बिना ले सकते हैं। इससे संबंधित कोई सवाल हो तो अपने फार्मासिस्ट से संपर्क करें। अगर आपके डॉक्टर ने इस दवा को प्रिस्क्राइब किया है तो उसके निर्देश के मुताबिक इसका इस्तेमाल करें।

अगर आप कैप्सूल ले रहे हैं तो इसे पूरा निगलें, इसे ना तो चबाकर खाएं और ना ही पीसकर खाएं।

अगर आप क्लोरफेनिरामाइन मैलेट को लिक्विड रूप में ले रहें हैं तो प्रिस्क्राइब की गई खुराक को एक खास किस्म की डिवाइस के साथ इस्तेमाल करें, घर में इस्तेमाल होने वाले चम्मच का इस्तेमाल करें। अगर आपका लिक्विड रूप सस्पेंशन है तो प्रत्येक खुराक को लेने से पहले बोतल को हिलाएं।

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है। बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो आप इस दवा की खुराक को बढाएं और ना ही इसे लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करें। इस दवा के ज्यादा से ज्यादा फायदे लेने के लिए इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें और याद रखें कि रोजाना इसे एक ही समय पर इस्तेमाल करें। 

अगर आपकी स्थिति ऐसे ही बनी रहती है या और अधिक खराब हो जाती है या कोई गंभीर मेडिकल समस्या हो जाती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

यह भी पढ़ें : सर्दी-खांसी को दूर भगाएंगे ये 8 आसान घरेलू नुस्खे

मैं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट को कैसे स्टोर करूं?

क्लोरफेनिरामीन मैलेट को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। क्लोरफेनिरामीन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में क्लोरफेनिरामीन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के क्लोरफेनिरामीन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Clavulanic Acid : क्लैवुलेनिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां एवं चेतावनी

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

क्लोरफेनिरामीन मैलेट लेने से पहले आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं अगर आपको इस दवा से या कोई दूसरी तरह की एलर्जी है। क्लोरफेनिरामाइन मैलेट में कुछ निष्क्रिय सामग्री होती है जिनसे एलर्जिक रिएक्शन या दूसरी समस्याएं होती हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप फार्मासिस्ट से बात करें।

आप अपने डॉक्टर से अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बताएं खासकर अगर आपको ये सारी समस्याएं हैं जैसे, सांस संबंधी समस्या (जैसे अस्थमा, इम्फिसिमा), मोतियाबिंद, हार्ट की समस्या, हाई ब्लड प्रेशर, लिवर की समस्या, दौरे पड़ना, थायरॉइड का अधिक सक्रिय होना (हाइपरथाइरॉइडिज्म), पेट/आंत संबंधी समस्या और यूरिन पास करने में परेशानी होना आदि।

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट के इस्तेमाल से सिर चकराना और सुस्ती जैसी समस्या या धुंधला दिखाई देना आदि समस्या हो सकती है। एल्कोहॉल और मारिजुआना सिर चकराने और सुस्ती को और अधिक बढ़ा देते हैं। इसलिए जब तक आप यह सुनिश्चित ना कर लें कि आप सुरक्षित हैं तब तक ना तो ड्राइव करें, ना ही कोई मशीनरी इस्तेमाल करें और ना ही कोई ऐसा काम करें जिसमें सतर्क रहने की जरूरत हो। आप अपने डॉक्टर को बताएं अगर आप मारिजुआना का सेवन करते हैं।

सर्जरी होने से पहले आप उन सभी प्रोडक्ट (जिसमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) के बारे में बताएं जिन्हें आप ले रहे हैं।

बच्चे इस दवा के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं। इस दवा के इस्तेमाल से बच्चों में सुस्ती की जगह उत्तेजना आ सकती है।

प्रेग्नेंसी के दौरान जब क्लोरफेनिरामाइन मैलेट की जरूरत हो तभी इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसके फायदे और नुकसान के बारे में डॉक्टर से चर्चा करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोरफेनिरामाइन मैलेट को लेना सुरक्षित है?

क्लोरफेनिरामीन मैलेट को एफडीए द्वारा प्रेग्नेंसी की केटेगरी बी में रखा गया है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। 

यह भी पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट दवा के इस्तेमाल से सुस्ती, सिर चकराना, पेट खराब होना, कब्ज, धुंधला दिखाई देना या मुंह/नाक/गले का सूखना आदि समस्याएं हो सकती हैं। अगर ये प्रभाव ऐसे ही बने रहते हैं या खराब स्थिति में पहुंच जाते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

मुंह सूखने से आराम पाने के लिए हार्ड कैंडी या आइस चिप्स को चूसें या गम (gum) को चबाएं या पानी पिएं या लार का इस्तेमाल करें।

आपके डॉक्टर ने इस दवा को प्रिस्क्राइब किया है क्योंकि वह जानता है कि इसके नुकसान की तुलना में फायदे ज्यादा हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस दवा का इस्तेमाल करते हैं फिर भी उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों जैसे मेंटल/मूड में बदलाव (जैसे बेचैन होना या कंफ्यूजन), यूरिन पास करने में  दिक्कत होना, तेज/अनियमित हार्ट बीट का होना आदि।

इस दवा के इस्तेमाल से कभी-कभी गंभीर एलर्जिक रिएक्शन होते हैं, लेकिन अगर होते हैं तो आप मेडिकल अटेंशन जरूर लें। इन गंभीर साइड इफेक्ट्स के लक्षण इस प्रकार हैं, चकत्ते पड़ना, नाक/चेहरा/गले में खुजली होना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि।

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि, आपको यहां सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : Zolpidem : जोल्पिडेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन सी दवाएं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो क्लोरफेनिरामीन मैलेट उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्राइब ड्रग, नॉनप्रिस्क्राइब ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

कुछ प्रोडक्ट इस दवा के इंटरैक्ट कर सकते हैं जैसे स्किन में इस्तेमाल होने वाला एंटीहिस्टामाइन (जैसे डाईफेनहाइड्रामीन क्रीम, ऑइंटमेंट स्प्रे)।

अगर आप ऐसी दूसरी दवाइयां ले रहे हैं जिनसे सुस्ती होती है तो अपने डॉक्टर को बताएं जैसे ओपिऑइड या कफ में आराम देने वाली दवाइयां (जैसे कोडीन, हाइड्रोकोडोन), एल्कोहॉल, मारिजुआना, नींद या उलझन में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां (जैसे एल्प्राजोलाम, लोराजेपाम, जोल्पिडेम), मसल्स रेलैक्सेन्ट (जैसे कैरिसोप्रोडॉल, साइक्लोबेंजाप्रीन)।

यह दवा आपके लैबोरेटरी टेस्ट के साथ भी इंटरैक्ट कर सकती है जिससे रिजल्ट में गलती हो सकती है। इसलिए अपने लैब कर्मी और अपने डॉक्टर को बताएं कि आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहें हैं।

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

क्लोरफेनिरामीन मैलेट आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।

यह भी पढ़ें : Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोरफेनिरामाइन मैलेट लेना सुरक्षित है?

क्लोरफेनिरामीन मैलेट आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इस वजह से गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

डॉक्टर की सलाह

क्लोरफेनिरामाइन मैलेट कैसे उपलब्ध होता है?

क्लोरफेनिरामीन मैलेट निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध होता है:

  • टैबलेट
  • कैप्सूल
  • सस्पेंशन

क्लोरफेनिरामीन मैलेट की खुराक : 

एलर्जिक राइनाटिस के लिए :

टैबलेट : 4 mg हर 4 से 6 घंटे के अंतराल पर

सर्दी-जुकाम के लिए :

टैबलेट : 4 mg हर 4 से 6 घंटे के अंतराल पर

आर्टिकेरिया के लिए :

टैबलेट : 4 mg हर 4 से 6 घंटे के अंतराल पर

अधिकतम डोज : 32 mg प्रतिदिन

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप क्लोरफेनिरामीन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें:

क्या आप भी विश्वास करते हैं सेक्स से जुड़ी इन बातों पर?

पिकी ईटर्स के लिए रेसिपी, जो उनको देगीं भरपूर पोषण

आंखें होती हैं दिल का आइना, इसलिए जरूरी है आंखों में सूजन को भगाना

कम उम्र में प्रेग्नेंसी हो सकती है खतरनाक, जानें टीन प्रेग्नेंसी के कॉम्प्लीकेशन

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/05/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement