backup og meta

Tusq-D Lozenges : टस्क-डी लॉजेंजेस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

Tusq-D Lozenges : टस्क-डी लॉजेंजेस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

 टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) एक कफ सप्रेसेंट है।

ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिप्शन ड्रग

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) एक प्रेस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा में एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में एमिलमेटाक्रेसोल+ डेक्सट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड (Amylmetacresol + Dextromethorphan Hydrobromide) पाया जाता है।

विशिष्ट उपयोग

इन लॉजेंजेस का इस्तेमाल ड्राई कफ के उपचार में किया जाता है।

और पढ़ें : Eliwel Tablet : एलिवेल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

सूखी खांसी

इस दवा का उपयोग अपर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शंस, स्मोकिंग आदि की वजह से आने वाली सूखी खांसी से टेम्पररी रिलीफ के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) कैसे काम करती है?

एमिलमेटाक्रेसोल एक एंटीसेप्टिक दवा है जो मुंह और गले के संक्रमण से जुड़े बैक्टीरिया को मारने का काम करती है।डेक्सट्रोमेथोर्फन एक कफ सप्रेसेंट है जो मस्तिष्क में कफ सेंटर की एक्टिविटी को कम करके खांसी से राहत देता है।

और पढ़ें : Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस दवा की खुराक अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें।
  • गीले हाथों से गोलियां न निकालें।
  • दवा को अपने मुंह में रखें और इसे धीरे-धीरे घुलने दें। इसे न चबाएं और न निगलें।
  • इस दवा को भोजन के साथ या उसके बिना भी लिया जा सकता है, लेकिन इसे निश्चित समय पर लेना बेहतर होगा।
और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) का उपयोग न करें

एलर्जी

इस दवा के फॉर्मूलेशन में मौजूद किसी भी सक्रिय या निष्क्रिय सामग्री के साथ एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग के लिए यह दवा अनुशंसित नहीं है।

सेरोटोनिन सिंड्रोम (Serotonin syndrome)

मोनोअमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर (MAOI) लेने वाले रोगियों में सेरोटोनिन सिंड्रोम की स्थिति के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा का उपयोग करने की अनुशंसा नहीं की जाती है।

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

एम्फसीमा (Emphysema)

इस दवा का उपयोग वातस्फीति को बदतर बना सकता है जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को अपनी सभी चिकित्सा स्थितियों / बीमारियों की रिपोर्ट करें। नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में उपयुक्त खुराक समायोजन या एक उपयुक्त विकल्प के साथ प्रतिस्थापन आवश्यक हो सकता है।

क्रोनिक ब्रोंकाइटिस

इस दवा का उपयोग क्रोनिक ब्रोंकाइटिस के बिगड़ने के साथ जुड़ा हुआ है जो सांस लेने में कठिनाई की वजह बन सकता है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को अपनी सभी चिकित्सा स्थितियों / बीमारियों की रिपोर्ट करें।

सेल्फ मेडिकेशन

यदि आप इस दवा को बिना प्रेस्क्रिप्शन के ले रहे हैं और यदि आपके लक्षण 7 दिनों के भीतर नहीं सुधरते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें। धूम्रपान, अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस या वातस्फीति से जुड़ी लगातार या क्रोनिक कफ के लिए इस दवा का उपयोग न करें।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) लेना सुरक्षित है?

जब तक बहुत ही ज्यादा आवश्यक न हो, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी रिस्क्स और बेनेफिट्स पर चर्चा की जानी चाहिए।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा के मामूली और गंभीर दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

  • चेहरे की सूजन
  • भ्रम की स्थिति
  • कब्ज
  • सिर चकराना
  • सुस्ती
  • सिरदर्द
  • वॉमिटिंग
  • पेट दर्द आदि
और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) को लेने से पहले इसके रिएक्शन के बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

क्या टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) किस तरह के खाद्य पदार्थ के साथ इंटरैक्ट कर सकती है? इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-

मनोरोग की स्थिति

कंफ्यूजन और मतिभ्रम के बढ़ते जोखिम के कारण मनोरोग की स्थिति वाले रोगियों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। रोगी की नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर एक अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट सजेस्ट किया जा सकता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

डोसेज

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) की सामान्य खुराक क्या है?

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) की अनुशंसित खुराक-

  • 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों के लिए डोज : 15 मिलीग्राम 4 बार / दिन
  • 6 साल की उम्र के बच्चे के लिए : 7.5 मिलीग्राम 4 बार / दिन।

नोट : टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) की डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) का डबल डोज एक साथ ना लें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) का ओवरडोज गंभीर दुष्प्रभावों की वजह बन सकता है। अगर भूल से आपने दवा का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

टस्क-डी लॉजेंजेस (Tusq-D Lozenges) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • इस दवा को कमरे के तापमान पर धूप, हीट और नमी से दूर स्टोर करें।
  • सुरक्षा के लिए इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा एक्सपायर हो जाने पर उपयोग न करें। उसे कैसे डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा लॉजेंजेस के रूप में 5 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है। यह दवा टैबलेट और सिरप के फॉर्म में भी मिलती है।

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह दवा भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस दवा का सेवन करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement