backup og meta

Cobadex forte: कोबाडेक्स फोर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/07/2020

Cobadex forte: कोबाडेक्स फोर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) कैसे काम करता है?

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का एक संयोजन मल्टीविटामिन है। इस दवा का उपयोग मल्टीविटामिन की कमी के मामले में एक पोषण पूरक के रूप में किया जाता है। कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल एक ओवर द काउंटर मेडिसिन है। हालांकि, किसी भी तरह के इंटरैक्शन या साइड इफेक्ट से बचने के लिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद दवा का उपयोग करना चाहिए। इसका उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है।

  • उच्च कोलेस्ट्रॉल, दस्त, अल्जाइमर रोग, एडीएचडी, गठिया, कुछ न्यूरोलॉजिकल विकार, हृदय संबंधी समस्याओं या आंखों के विकार, हाइपरहोमोसिस्टेमिया, ऐंठन, होमोसिस्टीनुरिया, लाल रक्त कोशिका के उत्पादन के साथ समस्याओं से पीड़ित मरीजों को कोबैडेक्स फोर्ट निर्धारित किया जा सकता है। ।
  • कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल  विटामिन बी 12 की कमी वाले रोगियों को निर्धारित किया जाता है। 
  • शिशुओं में कमजोर नाखून, भूरे बाल, और सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस जैसे लक्षण, स्ट्रेप्टोमाइसिन न्यूरोटॉक्सिसिटी, सैलिसिलेट टॉक्सिसिटी, एलोपेसिया, ऑस्टियोअर्थराइटिस, श्वसन संबंधी विकार, डायबिटिक न्यूरोपैथी और जन्मजात हाइपोथायराॅइडिज्म के लिए कोबाडेक्स फोर्ट निर्धारित किया जा सकता है।
  • जिन मरीजों में घाव भरने की धीमी गति, बालों का झड़ना, गर्भावस्था के साथ जटिलताएं, विटामिन बी 3 या थायमिन की कमी, बायोटिन की कमी या माइग्रेन हो उन्हें कोबाडेक्स फोर्ट निर्धारित किया जा सकता है। 
  • फोलिक एसिड की कमी , मेगालोब्लास्टिक एनीमिया के उपचार  में कोबैडेक्स फोर्ट निर्धारित किया जा सकता है।

और पढ़ें:Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) का सामान्य डोज क्या है?

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल का डोज निर्धारित करने से पहले डॉक्टर रोगी की स्थिति और संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच करता है। इसके पश्चात वह आपकी उम्र और स्थिति के अनुसार कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल का डोज लेने की सलाह देता है।दवा का कोर्स विटामिन की स्थिति या कमी की गंभीरता पर निर्भर करता है। 

वयस्कों के लिए

दिन में एक बार एक कैप्सूल की सिफारिश की जाती है।

बच्चों के लिए 

दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपको लगता है कि आपने कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल की निर्धारित मात्रा ओवरडोज ले लिया है, तो आप तुरंत किसी चिकित्सक से संपर्क करें। चिकित्सक द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक सेवन करने से इसके कई प्रकार के दुष्प्रभाव हो सकते हैं।कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल के ओवरडोज के कारण अनुभव किए गए कुछ लक्षण डायरिया, उल्टी, भूख में कमी, नींद में समस्या, मानसिक परिवर्तन, फोटोसेंसटीविटी, पेट में ऐंठन आदि हैं। ऐसे में, डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें: Levofloxacin: लिवोफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

यदि आप कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन करना भूल जाते हैं तो याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराकों का सेवन न करें। इससे दवा का ओवरडोज हो सकता है,जिससे आपकी स्थिति बिगड़ सकती है।

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें: Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[mc4wp_form id=’183492″]

उपयोग

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए।
  • कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल को डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक लिया जाना चाहिए। 
  • इस दवा को मौखिक रूप से लिया जाता है। कैप्सूल को पानी के साथ पूरा निगल लेना चाहिए। इसे चबाया या कुचला नहीं जाना चाहिए।
  • आपको जो खुराक दी जाती है, वह आपकी स्थिति पर निर्भर करती है। इसलिए दवा का डोज स्वंय से निश्चित न करें। 
  • यह कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है।
  • कैप्सूल का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। भोजन के बाद कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह दवा के अवशोषण की संभावना को बढ़ाता है।

और पढ़ें: Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

  • इसके अच्छे प्रभाव के लिए इसे रोज एक ही समय पर लेना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार खुराक का पालन किया जाना चाहिए।
  • यदि लक्षणों में सुधार नहीं हो रहा है या आपके लक्षण और बिगड़ रहे हैं, तो किसी भी देरी के बिना चिकित्सक से परामर्श किया जाना चाहिए।
  • यह सलाह दी जाती है कि डॉक्टर से सलाह के बिना निर्धारित मात्रा से अधिक न लें या कोर्स का विस्तार न करें।
  • यदि कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल को ओटीसी दवा के रूप में सेवन किया जा रहा है, तो यह सलाह दी जाती है कि उसपर दिेए गए निर्देशों को पढ़ें।

और पढ़ें: Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल के इस्तेमाल से जुड़े कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।जो अस्थाई होते हैं और अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स बहुत रेयर और गंभीर हो सकते हैं।

  • चिड़चिड़ापन
  • खुजली
  • एलर्जी की प्रतिक्रिया
  • दस्त
  • मुंह में सूखापन 
  • अल्सर 
  • जी मिचलाना
  • गैस
  • छाती में दर्द
  • होंठ और जीभ की सूजन
  • पेट में जलन
  • सूजन
  • सिरदर्द
  • कब्ज़
  • त्वचा के लाल चकत्ते

इसके कुछ लक्षण सामान्य हो सकते हैं, कुछ दुर्लभ लक्षण हैं। यदि आपको कोई लक्षण महसूस होता है, तो कृपया तुरंत डॉक्टर से बात करें। इसके अलावा, यदि आपको दृष्टि दोष या चकत्ते हैं तो डॉक्टर से परामर्श करें। इसके साइड इफेक्ट्स कई प्रकार के हो सकते हैं, जो इस सूची में दर्शाए नहीं गए हैं। यदि आप किसी लक्षण को लेकर चिंतित है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। 

और प़ढ़ें: Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • कोबडेक्स फोर्ट का उपयोग करने से पहले दवा की एक्सपायरी डेट चेक करने न भूलें।
  • यदि कोबडेक्स फोर्ट का पैकेज कहीं से फटा हुआ है तो उस  पैकेज का इस्तेमाल न करें।
  • एलर्जी के ज्ञात रोगियों में इस दवा का उपयोग बिना चिकित्सक सलाह के नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप किसी प्रकार की दवा या हर्बल या विटामिन सप्लिमेंट का सेवन कर रहे हैं तो कोबडेक्स फोर्ट  का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को इसकी सूचना दें।
  • कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल की किसी भी खुराक को लेने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।
  • कोबडेक्स फोर्ट पर मधुमेह रोगियों के मूत्र में ग्लूकोज स्तर का गलत परिणाम हो सकता है।
  • किसी दोस्त या परिवार की सलाह पर सप्लीमेंट न लें। इसी तरह, इस दवा को किसी ऐसे व्यक्ति को न दें जिसे आपको लगता है कि इसके लक्षण समान हैं।

और पढ़ें: Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

  • दवा खरीदने से पहले हमेशा पैकेज पर या फार्मासिस्ट के साथ एक्सपायरी की जांच करें।
  • अपने चिकित्सक को सूचित करें यदि आप साइड इफेक्ट्स जैसे कि झुनझुनी, सुन्नता या जलन का अनुभव करते हैं।
  • यह आमतौर पर आपकी ड्राइव करने की क्षमता को खराब नहीं करता है, लेकिन आपको ड्राइव नहीं करना चाहिए अगर आपको नींद या चक्कर महसूस होते हैं।
  • लिवर और किडनी के रोग वाले मरीजों को कोबाडेक्स फोर्ट का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है और इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • कोबाडेक्स फोर्ट के कई उपयोग और दुष्प्रभाव हैं, इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए दिए गए निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए।
  • यदि आपके पीरियड ब्लीडिंग, मासिक धर्म में ऐंठन, पेट दर्द, आदि हैं, तो इस दवा के उपयोग को लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ से बात करें।

    क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule)  को लेना सुरक्षित है?

    कोबाडेक्स फोर्ट को आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान उपयोग करना सुरक्षित है या नहीं यह पूरी तरह ज्ञात नहीं है। इस दवा को लेकर पशु अध्ययन में बच्चे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखाया है, लेकिन यह अध्ययन मानव में सीमित है। इसलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की उचित सलाह लें। यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। जब तक कि आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। आपका डॉक्टर आपको स्तनपान कराने के कारण दवा बंद करने की सलाह दे सकता है।

और पढ़ें: Amoxicillin : एमोक्सिसिलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

कोबाडेक्स फोर्ट जब अन्य दवाओं के साथ लिया जाता है तो रिएक्शन हो सकता है और परिणामस्वरूप दवाओं में से किसी के प्रभाव को बेअसर हो सकत है। यह वर्तमान चिकित्सा स्थितियों को भी खराब कर सकता है। इसके साथ ही कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यहां उन दवाओं की सूची दी गई है, जिनका सेवन कोबाडेक्स फोर्ट के साथ नहीं किया जाना चाहिए।

  • अबाकावीर (Abacavir)
  • हाइड्रालाजिन (Hydralazine)
  • एल्यूमीनियम युक्त एंटासिड (Aluminium containing antacids)
  • गर्भनिरोधक गोली (Birth control pill)
  • शराब (Alcohol)
  • एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin)
  • बार्बीट्युरेट (barbiturates)
  • एलोप्यूरिनॉल (Allopurinol)
  • ऐमियोडैरोन (Amiodarone)
  • आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड (Arsenic trioxide)
  • मधुमेह विरोधी दवाएं (Anti-diabetic drugs)
  • क्लोरमफेनिकॉल (chloramphenicol)
  • कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
  • ओमेप्राजोल  (omeprazole)

दवाओं के रिएक्शन से बचने के लिए अपने वर्तमान चिकित्सा स्थितियों और दवाओं के बारे में बारे में अपने डॉक्टर से बात की जानी चाहिए।

और पढ़ें : Allopurinol : अल्लोपुरिनॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) एल्कोहॉल या भोजन के साथ रिएक्शन कर सकती है?

कोबाडेक्स फोर्ट लेते समय शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि यह इस दवा के साथ शराब का सेवन अत्यधिक उनींदापन का कारण बन सकता है। विशेष डायट या भोजन के प्रभाव की जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करना सही होगा।

और पढ़ें : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज

मैं कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल (cobadex forte Capsule) को कैसे स्टोर करूं?

कोबाडेक्स फोर्ट को स्टोर करने के लिए अधिक कूल और ड्राई प्लेस का चुनाव न करें। कोबाडेक्स फोर्ट को स्टोर करने के लिए कमरे का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। इसे सनलाइट से बचाकर रखना चाहिए। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से रखना चाहिए। दवा को डिस्पोज करने के लिए इसे नाली या टॉयलेट में न फेंके। इस बारे में डॉक्टर या कैमिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Aldigesic P: एलडिजेसिक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कोबाडेक्स फोर्ट (cobadex forte ) किस रूप में उपलब्ध है?

कोबाडेक्स फोर्ट निम्न रूप में उपलब्ध है

  • कोबाडेक्स फोर्ट कैप्सूल
  • कोबाडेक्स फोर्ट टैबलेट

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/07/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement