के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
बैंडी सिरप को एल्बेंडाजोल से तैयार किया जाता है। यह एक प्रकार की एंटीपैरासिटिक दवा (antiparasitic medication) है। इस दवा का इस्तेमाल टेपवॉर्म, पिनवार्म, हुकवार्म के कारण होने वाले पैरासिटिक इंफेक्शन को खत्म करने में होता है।
इस दवा का डोज बच्चों, बड़े और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग होता है। इतना ही नहीं मरीज की उम्र, वजन, हाइट, क्लिनिकल कंडीशन के साथ शारीरिक और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर डोज का निर्धारण करते हैं। इसलिए जरूरी है कि डोज को लेकर डॉक्टरी सलाह लें। तभी इस दवा का सेवन करें।
सुझाए गए दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है। कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है।
बैंडी सिरप का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाय, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Tixylix Alert: टिक्सीलिक्स अलर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डॉक्टर के सुझाए अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए। लंबे समय तक दवा का सेवन करने और ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह ली जाए। इस दवा को चाहे तो खाना खाने के तुरंत बाद ले सकते हैं। ऐसे करने से पेट में इरीटेशन संबंधी परेशानियों से बच सकते हैं। किसी प्रकार का दुष्परिणाम दिखे तो डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। वहीं बिना डॉक्टरी सलाह के दवा शुरू करना और बंद करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
इन बीमारी और समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है इस्तेमाल
और पढ़ें : Alaspan: एलास्पेन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, ऐसे में जरूरी है कि शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर डॉक्टरी सलाह लें। दवा का सेवन करने से निम्न प्रकार के साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब तक एकदम जरूरी न हो जाए तब तक इस दवा का सेवन करने की सलाह गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाती है। ऐसे में जरूरी है कि डॉक्टर से इस दवा के सेवन को लेकर रिस्क व बेनीफिट्स के बारे में पहले से ही विचार विमर्श कर लिया जाए। उसके बाद ही दवा का सेवन करना उचित होगा। वहीं शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं के केस में भी जब तक एकदम जरूरी न हो जाए तब तक उन्हें इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है।
और पढ़ें : Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा अलग-अलग लोगों पर अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
शराब के साथ इस दवा का सेवन करने से क्या असर होगा इसको लेकर नतीजे साफ नहीं है। इस विषय पर अभी भी शोध जारी है। ऐसे में सही यही होगा कि यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं और इस दवा का सेवन करने वाले हो तो डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही शराब का सेवन करें। बेहतर यही होगा कि इस दवा का सेवन करने के दौरान शराब का सेवन न ही करें तो बेहतर होगा।
वहीं खाने की बात करें तो इस दवा का सेवन करने के साथ ग्रेपफ्रूट (चकोतरा) जूस का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। संभावनाएं रहती हैं कि इस दवा का सेवन करने से कहीं कोई साइड इफेक्ट न हो जाए।
और पढ़ें : Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बैंडी सिरप को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर ही रखें। कोशिश करें कि उसे सूर्य कि किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती कतई न करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों और घर में यदि पालतू जानवर हो तो उनकी पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें, लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टरी सलाह लें। वहीं इसे इस्तेमाल करने के बाद सिरप का ढक्कन टाइट बंद करें। दवा के निष्पादन के लिए उसे फ्लश नहीं करना चाहिए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे नष्ट करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से लें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।