और पढ़ें : Domperidone : डॉमपेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्रेमाफीन (Cremaffin) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्रेमाफीन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
और पढ़ें : करौंदा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Karonda (Carissa carandas)
क्रेमाफीन (Cremaffin) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
क्रेमाफीन का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर किसी भी तरह के लक्षण या बीमारी की स्थिती है तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- एलर्जी होने पर
- पेट में गंभीर दर्द होने पर
- आंत की बीमारी
- पेंचदार आंत
- डायवर्टीकुलिटिस
- गुर्दे की बीमारी
- आंतों में रुकावट
- डायरिया
- लिवर की बीमारी
- प्रेग्नेंसी
- ब्रेस्टफीडिंग
- किसी विटामिन का इस्तेमाल
और पढ़ें : अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
क्रेमाफीन (Cremaffin) के खुराक को समझें
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : भुई आंवला के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Bhumi Amla
क्रेमाफीन (Cremaffin) कैसे उपलब्ध है?
क्रेमाफीन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
क्रेमाफीन सिरपः 200 मिली, 170 मिली, 150 मिली
क्रेमाफीन वैरिएंट और कंपोजिशनः
- क्रेमाफीन प्लस सिरप
- सोडियम पिकोसल्फेटः 3.33 मिग्रा
- पैराफिन लिक्विडः 1.25 मिली
- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइडः 3.75 मिली
- क्रेमाफीन शुगर फ्री सिरप मिक्सेड फ्रूट
- पैराफिन लिक्विडः 3.75 मिली
- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइडः 11.25 मिली
- क्रेमाफीन फ्रेश 5 मिग्रा टैबलेट
- बिसाकोडाइलः 5 मिग्रा
और पढ़ें : चिचिण्डा के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Snake Gourd (Chinchida)
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज के लक्षणः
- दस्त
- पेट दर्द
- उलटी
- भूख में कमी
- चक्कर आना
- मिलती
- गुदा में जलन
और पढ़ें : पीला कनेर के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Yellow Kaner
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर क्रेमाफीन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Duphaston : डुफास्टोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां