क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
क्रेमाफीन (Cremaffin) दवा का उपयोग आमतौर पर कब्ज दूर करने के लिए किया जाता है। क्रेमाफीन एक लिक्विड लैक्सेटीव है। इसमें दोअलग-अलग दवाओं लिक्विड पैराफिन (Liquid Paraffin) और मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Magnesium hydroxide) का मिश्रण होता है।
मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Magnesium hydroxide)
पैराफिन लिक्विड (Liquid Paraffin)
क्रेमाफीन और क्रेमाफीन प्लस में बस एक इंग्रीडिएंट्स का फर्क होता है। क्रेमाफिन प्लस में सोडियम पिको सल्फेट भी होता है, जो स्टूल को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
क्रेमाफीन (Cremaffin) का उपयोगः
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी क्रेमाफीन निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्रेमाफीन (Cremaffin) का इस्तेमाल रोगी की स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए निर्धारित किया जाता है। इसकी खुराक हमेशा सोते समय ही लेनी चाहिए। लेकिन अगर जरूरी हो तो सुबह में भी इसकी खुराक ली जा सकती है। खुराक लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी होता है। इस दवा का उपयोग रोगी की उम्र, वजन और बीमारी पर निर्भर करता है।
पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को पढ़ना चाहिए। अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ें : कंटोला (कर्कोटकी) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kantola (Karkotaki)
क्रेमाफीन (Cremaffin) के रख-रखाव के लिए तापमान 28 डिग्री सेल्सियल से कम होना चाहिए। आमतौर पर इसके लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी से भी दूर रखना होता है। क्रेमाफीन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में क्रेमाफीन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
बिना निर्देश के क्रेमाफीन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। जब भी क्रेमाफीन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें : अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
क्रेमाफीन दवा के इस्तेमाल के बारे में सफदरजंग हाॅस्पिटल के फिजिश्यन डा अशोक रामपाल का कहना है कि ये दवा 12 से 24 घंटे में अपना असर करने लगती है, हालांकि कभी-कभी इसके असर नजर आने में 2 से 3 दिन का भी समय लग सकता है। साथ ही इसका उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
और पढ़ें : Evion LC : एवियन एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
प्रेग्नेंसी के दौरान कब्ज, एसिडिटी और पेट की समस्याओं से छटकारा पाने के लिए क्रेमाफिन सिरप का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इसकी खुराक डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही निर्धारित करें।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, क्रेमाफिन दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘A’ में रखा गया है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
और पढ़ें : पारिजात (हरसिंगार) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Night Jasmine (Harsingar)
नीचे क्रेमाफीन के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : दूर्वा (दूब) घास के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Durva Grass (Bermuda grass)
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ क्रेमाफीन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
और पढ़ें : Domperidone : डॉमपेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्रेमाफीन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
और पढ़ें : करौंदा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Karonda (Carissa carandas)
क्रेमाफीन का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर किसी भी तरह के लक्षण या बीमारी की स्थिती है तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : भुई आंवला के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Bhumi Amla
क्रेमाफीन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
क्रेमाफीन सिरपः 200 मिली, 170 मिली, 150 मिली
क्रेमाफीन वैरिएंट और कंपोजिशनः
और पढ़ें : चिचिण्डा के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Snake Gourd (Chinchida)
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज के लक्षणः
और पढ़ें : पीला कनेर के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Yellow Kaner
अगर क्रेमाफीन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Duphaston : डुफास्टोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Cremaffin – https://www.drugs.com/international/cremaffin.html – accessed on 31/12/2019
CREMAFFIN PLUS – https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/13531/cremaffin-plus – accessed on 31/12/2019
A comparative study: the efficacy of liquid paraffin and lactulose in management of chronic functional constipation. – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/15693860 – accessed on 31/12/2019
CREMAFFIN PLUS USES/https://www.ndrugs.com/?s=cremaffin%20plus/Accessed on 04/09/2020