backup og meta

Arkamin: आर्कमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/09/2020

Arkamin: आर्कमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

आर्कमिन टैबलेट (Arkamin Tablet) कैसे काम करती है?

आर्कमिन टैबलेट में क्लोनिडीन सक्रिय पदार्थ होता है जिसे रक्त चाप को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल आमतौर उच्च रक्तचाप के इलाज में किया जाता है। आर्कमिन टैबलेट को बिना किसी डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन के नहीं लिया जाना चाहिए। इसके अलावा कैमिस्ट को भी बिना डॉक्टर के पर्चे के इस दवा को देने की अनुमति नहीं है।

डॉक्टर द्वारा आर्कमिन को उच्च रक्तचाप के अलावा एडीएचडी (Attention Deficit Hyperactivity Disorder) और बेचैनी जैसी स्थिति में इस्तेमाल करने की सलाह दी जा सकती है।

आर्कमिन टैबलेट उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए शरीर में असंतुलित रसायनों के स्तर को कम करने में मदद करती है। क्लोनिडीन घटक रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाता है जिससे हृदय पूरे शरीर में खून को आसानी से पहुंचा पाता है। रक्त चाप नियंत्रित होने से मरीज को आराम मिलता है।

ब्लड वैसल्स को रिलेक्स करने के बाद हाई ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है। ब्लड वैसल्स रिलेक्स होने के बाद ब्लड फ्लो आसानी से बॉडी में हो जाता है। ये दवा भविष्य में होने वाली समस्या जैसे कि स्ट्रोक, हार्ट की समस्या और किडनी की प्रॉब्लम से भी बचा सकती है। ब्लड प्रेशर के नॉर्मल होने से बॉडी में कई तरह के खतरे टल जाते हैं। आर्कमिन टैबलेट का यूज माइग्रेन की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है। आप इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें – Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

आर्कमिन (Arkamin) का सामान्य डोज क्या है?

आर्कमिन की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसके अनुसार ही इसका सेवन करना अनिवार्य होता है। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है।

दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इसकी खुराक की जानकारी लेबल  पर भी पढ़ सकते हैं।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज से अधिक का सेवन करने से ओवरडोज की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अगर निम्न लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

  • मतली या उल्टी
  • चक्कर आना
  • सिरदर्द
  • नींद आना
  • थकान
  • मुंह सुखना
  • सीने में दर्द
  • कब्ज
  • हृदय की तेज गति

ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में इस सूची में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

आर्कमिन (Arkamin) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

आर्कमिन टैबलेट को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर भूली हुई खुराक की याद आते ही उसका सेवन करें, लेकिन यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।

और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

[mc4wp_form id=’183492″]

उपयोग

आर्कमिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

आर्कमिन टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। आर्कमिन टैबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय और विधि अनुसार ही लें। अगर आप किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं या उसका इलाज करवा रहे हैं तो इसका उपयोग करते समय अधिक सावधानी बरतें।

हालांकि, ज्यादातर मामलों में यह दवा सुरक्षित होती है। बेहतर जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।

आप चाहें तो इस दवा को खाना खाने के बाद या पहले भी ले सकते हैं। हालांकि, अगर डॉक्टर आपको किसी अन्य समय पर खुराक लेने की सलाह देते हैं तो उनके द्वारा निर्धारित किए गए समय पर ही इसका सेवन करें।

आर्कमिन टैबलेट को चबाने व तोड़ने की बजाए उसे सीधा निगल लें। अगर आपको आर्कमिन की सही खुराक के बारे में नहीं पता है तो डॉक्टर या कैमिस्ट (फार्मसिस्ट) से संपर्क करें।

और पढ़ें – Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

आर्कमिन (Arkamin) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

आर्कमिन के सक्रिय पदार्थ क्लोनिडीन के अधिक व गलत इस्तेमाल से शरीर पर कई दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। इस दवा के दुष्प्रभाव व्यक्ति की उम्र, बीमारी के कारण और गंभीरता पर निर्भर करते हैं।

आर्कमिन दवा के कारण होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स निम्न हैं, जिनके लक्षण दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता पड़ सकती है –

सामान्य साइड इफेक्ट्स

यह क्लोनिडीन के कारण होने वाले सामान्य दुष्प्रभाव हैं जो कुछ समय में अपने आप चले जाते हैं। हालांकि, अगर काफी देर बाद भी आपको ऊपर दिए गए लक्षण दिखाई दते हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

दुर्लभ व गंभीर साइड इफेक्ट्स

  • सीने में जलन
  • पेट दर्द
  • थकान का एहसास
  • बांझपन की समस्या
  • एलर्जी होना
  • प्यास लगना
  • स्किन रैशेज
  • चिंता
  • एरिथमा (त्वचा पर लाल चकत्ते)
  • पेशाब में कैल्शियम का अधिक स्तर
  • दस्त या कब्ज
  • ओर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन
  • पेट में एसिड बनना
  • नाक बंद
  • मतली या उल्टी आना
  • भूख कम लगना
  • नींद आना
  • एडिमा

आर्कमिन द्वारा होने वाले सभी दुष्प्रभावों को इस सूची में शामिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार के मानसिक व शारीरिक साइड इफेक्ट्स नजर आने पर तुरंत डॉक्टर या किसी निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

और पढ़ें – Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

आर्कमिन (Arkamin ) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

आर्कमिन टैबलेट का सेवन शुरू करने से पहले डॉक्टर से अपनी सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श कर लें। अगर आपको लिवर या किडनी रोग है या किसी गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है तो इस बारे में भी डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लें।

यदि आपको क्लोनिडीन घटक से एलर्जी है तो डॉक्टर से सलाह लेकर अन्य विकल्प चुनने के बारे में सलाह लें। एलर्जी वाले पदार्थ का सेवन करने से स्थिति और गंभीर हो सकती है।

और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान आर्कमिन (Arkamin) को लेना सुरक्षित है?

अगर आप प्रेग्नेंट या गर्भवती हैं या गर्भधारण करने की प्लानिंग कर रही हैं तो बच्चे पर पड़ने वाले प्रभाव और अन्य स्थिति के बारे में डॉक्टर से पूछें। प्रेग्नेंसी के दौरान आर्कमिन का सेवन करना हानिकारक हो सकता है। यदि आप पहले से किसी अन्य जरूरी दवा व सप्लिमेंट्स का सेवन कर रही हैं तो उनके बारे में भी डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।

इसके अलावा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी डॉक्टरी सलाह के बिना इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां आर्कमिन (Arkamin) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें आर्कमिन के साथ लेने से मना किया जाता है। निम्न दवाओं के साथ इसका सेवन न करें, इससे ड्रग रिएक्शन हो सकता है –

  • पेरासिटामो (Paracetamol)
  • बीटा ब्लॉकर (Beta Blocker)
  • फेनीटल (Phenytal)
  • अलबॉक्स (Albox)
  • फोर्सिग (Forxiga)
  • कोडीन (Codeine)
  • कैल्शियम चैनल ब्लॉकर (Calcium Channel Blockers)
  • अकार्बोस (Acarbose)
  • मार्कोडिन (Markodin)
  • बार्बीचुरेट्स (Barbiturates)
  • डिजिटालिस (Digitalis)
  • डायबोस (Diabose)

अगर आप इनमें से किसी दवा का सेवन पहले से ही करते आ रहे हैं तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें। ड्रग रिएक्शन के कारण कई गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं जिनकी गणना यहां नहीं की जा सकती है। ऐसे में क्लोनिडीन दवा का उपयोग बेहद सावधानी के साथ करना चाहिए।

और पढ़ें – Avil: एविल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या आर्कमिन (Arkamin) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

कई दवाओं को खाने के साथ ही लिया जाता है। उसी तरह आर्कमिन टैबलेट को भी खाने के साथ व बाद में खाया जा सकता है। इसके साथ में सेवन करने से किसी भी खाद्य पदार्थ से नुकसान नहीं पहुंचता है। हालांकि, अगर आप किसी विशेष आहार के बारे में जानना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लें।

आर्कमिन का एल्कोहॉल युक्त पदार्थ के साथ सेवन करना खतरनाक हो सकता है। इससे थकान, चक्कर आना, सिर दर्द, तेज दिल की धड़कन, उनींदापन (नींद आना) और ऊंघना (उबासी) महसूस हो सकती है।

और पढ़ें – Unienzyme: युनिएंजाइम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

आर्कमिन (Arkamin) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?

आर्कमिन टैबलेट का आपके स्वास्थ्य पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ सकता है। आमतौर पर केवल अधिक खुराक का सेवन करने पर दुष्प्रभाव का जोखिम बढ़ता है। यह आपकी हेल्थ कंडिशन को कई तरह से प्रभावित कर सकती है जैसे कि अगर आपको डायबिटीज, हृदय रोग, साइनस, लिवर रोग या अवसाद है तो इस दवा का इस्तेमाल करने से कुछ रिएक्शन होने का खतरा रहता है। इसके अलावा सावधानी न बरतने पर इसका असर हेल्थ पर कुछ दुष्प्रभाव के रूप में भी पड़ सकता है।

  • मतली या उल्टी
  • चक्कर आना
  • सिर दर्द की समस्या
  • नींद आना
  • थकान
  • मुंह सूखना
  • सीने में जलन
  • पेट दर्द
  • थकान की समस्या
  • बांझपन
  • एलर्जी
  • प्यास लगना
  • स्किन रैशेज
  • चिंता
  • एरिथमा (त्वचा पर लाल चकत्ते)
  • पेशाब में कैल्शियम का अधिक स्तर
  • दस्त की समस्या
  • ओर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन
  • पेट में एसिड बनना
  • नाक बंद
  • मतली या उल्टी आना
  • भूख कम लगना
  • नींद आना
  • एडिमा
  • सीने में दर्द
  • कब्ज
  • हृदय की तेज गति

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। ड्रग रिएक्शन से बचने के लिए दवा का उपयोग लेबल पर दिए गए निर्देशों व डॉक्टरी द्वारा बताई की विधि के अनुसार ही करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मैं आर्कमिन (Arkamin) को कैसे स्टोर करूं?

आर्कमिन को कमरे के तापमान पर नमी से दूर रखना चाहिए। आर्कमिन टैबलेट को स्टोर करने की अधिक जानकारी आपको लेबल पर लिखी मिल जाएगी। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवर से दूर रखें।

टैबलेट को नाली या बाथरूम में न फैंके। इससे पर्यावरण को हानि पहुंच सकती है। दवा को सही तरीके से नष्ट करने के लिए कैमिस्ट या डॉक्टर से परामर्श करें।

आर्कमिन (Arkamin) किस रूप में उपलब्ध है?

आर्कमिन मार्केट में टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।

यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। आपको किसी भी तरह की दवा का उपयोग करना है तो बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।   हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आर्कमिन टैबलेट के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement