हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
क्लोनिडीन हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में और दूसरी दवाइयों के साथ या कई बार अकेले इस्तेमाल होती है। ब्लड प्रेशर कम होने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी की समस्या को रोकने में मदद मिलती है। क्लोनिडीन सेंट्रल अल्फा 2 एगोनिस्ट (Central Alpha 2 Agonist) के अंतर्गत आती है जो ब्लड प्रेशर को कम करने का काम करती है। यह ब्लड वेसल्स (Blood Vessels) को रिलैक्स करती है जिससे ब्लड का प्रवाह आसानी से होने लगता है। इस दवा का इस्तेमाल कई बीमारियों के थेरिपी के पहले चरण में किया जाता है।
इस दवा को अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (Attention deficit hyperactivity disorder), मेनोपॉज के साथ होने वाले हॉट फ्लैसेज (Hot Flashes), नार्कोटिक ड्रग्स को बंद करने से होने वाले लक्षणों और लोगों को स्मोकिंग छुड़ाने में मदद करने आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिस प्रकार से आपके लिए यह दवा प्रिस्क्राइब की जाए ठीक वैसे ही आपको क्लोनिडीन को लेना चाहिए। प्रिस्क्रिप्शन लेबल के सभी निर्देशों को फॉलो करें। बेहतर परिणाम के लिए आपका डॉक्टर आपकी खुराक में बदलाव कर सकता है। निर्धारित खुराक से कम, या ज्यादा या लंबे समय तक आप इस दवा का इस्तेमाल ना करें।
आमतौर पर क्लोनिडीन सुबह और सोते समय ली जाती है। अगर आप हर खुराक में अलग- अलग मात्रा लेते हैं तो सोते समय ज्यादा खुराक लेना अच्छा हो सकता है।
क्लोनिडीन को आप भोजन या बिना भोजन के इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ही समय पर क्लोनिडीन के दो रूपों का इस्तेमाल ना करें। यह दवा त्वचा पर पहने जाने वाले ट्रांसडर्मल पैच (transdermal patch) के रूप में भी उपलब्ध होती है।
इस एक्सटेंडेड रिलीज टैबलेट (Extended Release Tablet) को ना तो पीसकर, ना ही चबाकर और ना ही तोड़कर खाएं बल्कि इसे पूरा ही निगलें। अगर इस दवा को निगलने में कोई दिक्कत हो तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
अगर आपको किसी सर्जरी की आवश्यकता है तो आप अपने डॉक्टर को बताएं कि आप क्लोनिडीन ले रहें हैं। इस स्थिति में आपको बहुत कम समय के लिए इस दवा का इस्तेमाल बंद करना पड़ सकता है।
क्लोनिडीन का इस्तेमाल अचानक बंद ना करें क्योंकि इससे खतरनाक लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं। इस दवा को सुरक्षित रूप से कैसे बंद कर सकते हैं? इस बारे में डॉक्टर से पूछें।
अगर आप बीमार है और इस दौरान उल्टी भी हो रही है तो अपने डॉक्टर को कॉल करें। लंबे समय तक बीमार रहने से शरीर द्वारा दवा को अवशोषित कर पाना बहुत मुश्किल हो सकता है। जिससे आगे चलकर विड्राॅल सिप्टम (दवा अचानक बंद करने पर दिखने वाले लक्षण) नजर आ सकते हैं। जब बच्चे इस दवा को ले रहे हैं, खासतौर तब यह ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
अगर आपका हाई ब्लड प्रेशर का इलाज हो रहा है तो अच्छा महसूस होने के बावजूद भी इस दवा को इस्तेमाल करते रहें। आपको बता दें कि अक्सर हाई ब्लड प्रेशर के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। इसलिए आपको बाकी बची लाइफ में ब्लड प्रेशर की दवाइयां इस्तेमाल करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : घर पर ब्लड प्रेशर चेक करने के तरीके
क्लोनिडीन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। क्लोनिडीन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में क्लोनिडीन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी क्लोनिडीन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के क्लोनिडीन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें अगर;
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में क्लोनिडीन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। क्लोनिडीन लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें। युएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार क्लोनिडीन प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी सी के अंतर्गत आती है।
एफडीए प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी का संदर्भ नीचे दिया गया है,
ये भी पढ़ेंः हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए डायट चार्ट
अगर आपको हीव्स, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होठ, जीभ या गले मे सूजन आदि जैसी समस्याएं हैं तो आप इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं की सहायता लें।
अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर को कॉल करें;
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे;
सभी को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स हैं जो यहां नहीं बताए गए हैं। अगर आपको कोई भी साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर से क्यों होता है हार्ट अटैक
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो यह क्लोनिडीन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो। इन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं;
क्लोनिडीन भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोनिडीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर सलाह लें।
क्लोनिडीन आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और खराब हो सकती है या ड्रग का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
निम्नलिखित स्वास्थ्य स्थिति या बीमारियां आपके ड्रग के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं;
ये भी पढ़ेंः ग्लुटेन की वजह से होती है आंत की ये बीमारी, जानें क्या हैं लक्षण
क्लोनिड़ीन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
इस स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
अगर आप क्लोनिडीन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ेंः Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Clonidine Accessed on 25/07/2017
Clonidine Accessed on 25/07/2017
Clonidine Hcl Accessed on 06/12/2019
Clonidine Accessed on 06/12/2019
Clonidine (Oral Route) Accessed on 06/12/2019
clonidine Accessed on 06/12/2019
clonidine (oral) Accessed on 06/12/2019