सावधानियां और चेतावनी
अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें अगर;
- अगर आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग कराते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आपको डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
- आप कोई दूसरी दवा ले रहे हैं। इसमें कोई भी दवा शामिल हो सकती है जो कि बिना पर्चे के यानी बिना प्रिस्क्रिप्शन के मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध होती हैं जैसे हर्बल या कंप्लिमेंट्री दवाइयां।
- आपको क्लोनिडीन में मौजूद सक्रिय या निष्क्रिय सामग्री या किसी दूसरी दवाइयों से कोई एलर्जी हो।
- आपको पहले से ही कोई बीमारी, डिसऑर्डर या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हों।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोनिडीन (Clonidine) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में क्लोनिडीन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। क्लोनिडीन लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें। युएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार क्लोनिडीन प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी सी के अंतर्गत आती है।
एफडीए प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी का संदर्भ नीचे दिया गया है,
- A= कोई नुकसान नहीं
- B= कुछ शोध में कोई नुकसान नहीं
- C= थोडा नुकसान हो सकता है
- D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण
- X= निषेध
- N= कुछ पता नहीं
और पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए डायट चार्ट
क्लोनिडीन (Clonidine) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
अगर आपको हीव्स, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होठ, जीभ या गले मे सूजन आदि जैसी समस्याएं हैं तो आप इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं की सहायता लें।
अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर को कॉल करें;
- हार्टबीट का तेज चलना
- धीमे हार्ट रेट का होना (एक मिनट में 60 बीट से भी कम)
- हल्का तनाव, सांस लेने में तकलीफ
- सूजन, तेजी से वजन बढ़ना
- कंफ्यूजन, भ्रम की स्थिति होना
- बुखार, त्वचा का पीला होना
- सामान्य से भी कम यूरिन पास होना या नहीं होना
- सुन्न पड़ना या हाथों और पैरों का ठंडा पड़ना
- ऐसा महसूस होना जैसे आपकी मृत्यु हो गई हो
- त्वचा में जहां पैच (patch) पहने हैं वहां उलझन, लाल चकते पड़ना, जलना या छिलना आदि होना
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे;
- सिर चकराना, ऊंघना, थकान या नर्वस होना
- मुंह सूखना
- आंखों में जलन या ड्राई होना, धुंधला दिखाई देना
- सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
- मिचली, उल्टी, कब्ज, भूख ना लगना
- नींद की समस्या (इनसोम्निया)
- रात में ज्यादा यूरिन आना
- त्वचा में हल्के चकते पड़ना या खुजली
- सेक्स ड्राइव कम होना, नपुंसकता
- त्वचा में जहां पैच (Patch) पहनते हैं वहां चकते पड़ना, रंग उड़ना, हल्की खुजली होना
सभी को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स हैं जो यहां नहीं बताए गए हैं। अगर आपको कोई भी साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर से क्यों होता है हार्ट अटैक
कौन सी दवाएं क्लोनिडीन (Clonidine) के साथ नहीं ली जा सकती है?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो यह क्लोनिडीन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो। इन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं;
- हार्ट और ब्लड प्रेशर की दूसरी दवाइयां
- एंटीडिप्रेसेंट
- कोई दूसरी दवाइयां जिसमें क्लोनिडीन शामिल हो
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोनिडीन (Clonidine) लेना सुरक्षित है?
क्लोनिडीन भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोनिडीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर सलाह लें।
क्लोनिडीन (clonidine) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का असर पड़ सकता है?
क्लोनिडीन आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और खराब हो सकती है या ड्रग का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
निम्नलिखित स्वास्थ्य स्थिति या बीमारियां आपके ड्रग के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं;
- ब्रेडीकार्डिया (हार्ट रेट का धीमे होना)
- कोरोनरी अपर्याप्तता (Coronary insufficiency)
- डीहाइड्रेशन
- हार्ट अटैक
- हार्ट ब्लॉक
- हार्ट या ब्लड वेसल्स डिसीज
- दिल की धड़कन की समस्या
- हाइपोटेंशन (ब्लड प्रेशर कम होना)
- किडनी की बीमारी
- पेट या आंतों की समस्या
- स्ट्रोक
- सिन्कोप (बेहोशी)
- किडनी की बीमारी
और पढ़ें : ग्लुटेन की वजह से होती है आंत की ये बीमारी, जानें क्या हैं लक्षण
क्लोनिडीन (Clonidine) कैसे उपलब्ध है?
क्लोनिड़ीन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
- टैबलेट
- सस्पेंशन
- ट्रांसडर्मल पैच
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इस स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप क्लोनिडीन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां