backup og meta

Prednisolone : प्रेडनिसोलोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/07/2020

Prednisolone : प्रेडनिसोलोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेडनिसोलोन का उपयोग किसलिए होता है?

प्रेडनिसोलोन एड्रि‍नल ग्रंथि द्वारा बनाया गए एक प्राकृतिक पदार्थ (कॉर्टिकोस्टेरॉइड हार्मोन) का एक मानव निर्मित रूप है।   इसका उपयोग गठिया, खून की समस्याओं, प्रतिरक्षा प्रणाली के विकारों, त्वचा और आंखों से संबंधित स्थितियों, सांस की समस्याओं, कैंसर और गंभीर एलर्जी जैसी स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है। यह दर्द, सूजन और एलर्जी जैसे लक्षणों को कम करने के लिए विभिन्न रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।

प्रेडनिसोलोन का इस्तेमाल कैसे किया जाए?

डॉक्टर के बताए गए निर्देशों के अनुसार खाने के साथ या दूध के साथ प्रेडनिसोलोन की खुराक लें सकते हैं। अगर दवा सिरप के रूप में इस्तेमाल कर रहें है तो दवा की मात्रा मापने वाले चम्मच से ही दवा की तय खुराक लें। इसके लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल नहीं करें।

मार्केट में इसके कई ब्रांड, अलग-अलग मात्रा में उपलब्ध हैं। उत्पादों के लिए दिए गए निर्देश को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि उत्पादों के बीच प्रेडनिसोलोन की मात्रा अलग-अलग हो सकती है। साथ ही इससे जु़ड़ी सावधानियों और इसके रख-रखाव के बारे में भी जानकारी पढ़ें।

हर बार खुराक लेने में सावधानी बरतें। दवा की खुराक और कब तक इसका इस्तेमाल करना यह आपकी चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित हो सकती है। डॉक्टर आपको दिन में एक से चार बार प्रेडनिसोलोन की खुराक लेने या हर दूसरे दिन एक खुराक लेने का निर्देश दे सकतें हैं।

डॉक्टर का परामर्श है जरूरी

बिना अपने चिकित्सक के परामर्श के दवा का इस्तेमाल बंद न करें। अगर अचानक इस दवा को बंद कर दिया जाए तो अचानक टीवी रोग हो सकता है। अगर उपचार के दौरान बीच में ही दवा का इस्तेमाल बंद कर देंगे तो स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। इसलिए धीरे-धीरे दवा के इस्तेमाल को कम करें फिर बंद करें।

अगर आपने लंबे समय तक या अधिक मात्रा में नियमित रूप से प्रेडनिसोलोन का इस्तेमाल किया है, तो दवा के अचानक बंद होने पर बीमारी दोबारा से हो सकती है। जिसके लक्षणों (जैसे कि कमजोरी, वजन में कमी,उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, थकान, चक्कर आना) को रोकने के लिए, डॉक्टर आपकी खुराक धीरे-धीरे कम करने की सलाह देंगे। अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता या दवा के इस्तेमाल से आपकी सेहत पर कोई बुरा प्रभाव पड़ता है तो अपने चिकित्सक को बताएं। 

और पढ़ें: जानिए किस तरह स्वास्थ्य के कई राज खोलती है जीन थेरिपी

प्रेडनिसोलोन को कैसे स्टोर करें?

प्रेडनिसोलोन को सीधे प्रकाश और नमी के प्रभाव से बचा कर स्टोर करें। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। प्रेडनिसोलोन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद के पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना चाहिए। इसके बारे में आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए तब तक प्रेडनिसोलोन कभी भी टॉयलेट या किसी खुली नाली में न फेंके। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसके इस्तेमाल को बंद कर दें।

प्रेडनिसोलोन का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

दवा का इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं:

एलर्जी :

अपने चिकित्सक को बताएं कि क्या आपको कभी इस दवा या किसी अन्य दवा के इस्तेमाल से किसी तरह की एलर्जी हुई है? इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य पदार्थ से भी किसी तरह की एलर्जी है तो उसके बारे में भी अपने डॉक्टर को बताएं।

बाल रोगियों के लिए :

इसके सेवन से बाल रोगियों को क्या लाभ या जोखिम हो सकते हैं इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है लेकिन, अगर लंबे समय तक प्रेडनिसोलोन का उपयोग किया जाता है, तो बाल रोगियों के विकास में बाधा, हड्डी से जुड़ी समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है।

 उम्र दराज रोगियों के लिए :

अगर बुजुर्ग रोगी लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करते हैं तो उनमें उम्र से संबंधित, किडनी और हड्डियों की समस्या होने की संभावना अधिक हो सकती है।

और पढ़ें: Aceclofenac : एसिक्लोफेनाक क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान प्रेडनिसोलोन लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान प्रेडनिसोलोन का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। प्रेडनिसोलोन को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को समझने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार प्रेडनिसोलोन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी सी है।

एफडीए की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी निम्नलिखित है :

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकता है

D = जोखिम होने की अधिक संभावना

X = विरोधाभाषी

N = अज्ञात

प्रेडनिसोलोन से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

अगर प्रेडनिसोलोन के सेवन से आपको पित्त, सांस लेने में तकलीफ, सूजन जैसे एलर्जी होती है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से सहायता प्राप्त करें।

अपने चिकित्सक को एक बार कॉल करें अगर आपको कोई गंभीर दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं जैसे:

  • आंखों से जुड़ी कोई समस्या
  • सूजन, तेजी से वजन बढ़ना, सांस की कमी महसूस करना
  • गंभीर डिप्रेशन, असामान्य विचार या व्यवहार
  • स्टूल में बदबू और ब्लड आना , खांसी में खून आना 
  • ऊपरी पेट में गंभीर दर्द जो आपकी पीठ में फैलता हुआ महसूस हो, उल्टी, तेज हृदय गति
  • भ्रम होना, असमान हृदय गति, अत्यधिक प्यास लगना, पेशाब में वृद्धि, पैरों में परेशानी, मांसपेशियों में कमजोरी या लंगड़ापन महसूस करना) या
  • हाई ब्ल़ड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ना (गंभीर सिरदर्द, धुंधली दृष्टि, आपके कानों में कोई धुन बजना, घबराहट, भ्रम, सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, असमान धड़कन, दौरे)।
  • ऑस्टियोपोरोसिस जिसमें कैल्शियम की कमी की वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। बोन नेकरोसिस, स्किन पिगमेंटेशन

कम गंभीर दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं:

  • नींद की समस्याएं (अनिद्रा), मूड में बदलाव
  • मुंहासे, रूखी और पतली त्वचा
  • धीरे-धीरे घाव भरना
  • पसीने में वृद्धि
  • सिरदर्द, चक्कर आना
  • मतली, पेट में दर्द, सूजन या
  • शरीर में वसा के आकार या स्थान में परिवर्तन (विशेष रूप से आपकी बाहों, पैरों, चेहरे, गर्दन, स्तन और कमर) में।
  • हर किसी पर इस तरह के दुष्प्रभावों का असर नहीं दिखाई देता है। ऊपर सभी तरह के दुष्प्रभाव नहीं बताए गए हैं। अगर आपको किसी दुष्प्रभाव के बारे में कोई चिंता है, तो कृपया अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

    कौन सी दवाएं प्रेडनिसोलोन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

    प्रेडनिसोलोन उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आपके वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिऐक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बना के रखना चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हैं। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिए अपने चिकित्सक के निर्देश के बिना किसी भी अन्य दवा की खुराक को शुरू, रोकें, या बदलें नहीं।

    निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने की सिफारिश नहीं की जाती है। आपका डॉक्टर इस दवा के साथ इलाज नहीं करने या आपके द्वारा ली जाने वाली कुछ अन्य दवाओं को बदलने के लिए निर्देश दे सकते हैं।

    • रोटावायरस वैक्सीन

    निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन कुछ मामलों में इनकी आवश्यकता हो सकती है। अगर दोनों दवाएं एक साथ निर्धारित की जाती हैं, तो आपका डॉक्टर इनकी खुराक में बदलाव कर सकता है।

    • एल्डेलेसुकिन
    • एस्पेरेगिनेज
    • बुप्रोपियन
    • कार्बमाजेपिने
    • सेरिटिनिब
    • कोबीसिस्टैट
    • डेक्लाटसवीर
    • एल्विटग्रेविर
    • इटाल्कोनाज़ोल

    क्या भोजन या एल्कोहॉल प्रेडनिसोलोन के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?

    प्रेडनिसोलोन का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

    क्या स्वास्थ्य स्थिति प्रेडनिसोलोन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?

    इस दवा का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

    अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्या है तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें :

    आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

    आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।

    कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

     डॉक्टर मरीज को दवा लेने का समय और इसे कैसे लेना है के बारे में जानकारी देते हैं। यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Mayank Khandelwal


    Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/07/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement