हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसके इस्तेमाल के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है।
इस दवा का सक्रिय तत्व एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) है।
इस दवा का मुख्य इस्तेमाल हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए किया जाता है।
इस टैबलेट का इस्तेमाल नीचे बताई गई स्वास्थ्य स्थितियों के लिए भी किया जाता है
यह टैबलेट “खराब” कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) की मात्रा को कम करके और आपके रक्त में “अच्छे” कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) की मात्रा को बढ़ाकर काम करती है। कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने से दिल की बीमारियों की संभावना कम हो जाती है और आपको लंबे समय तक स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।
लिवर की बीमारी
सक्रिय लिवर की बीमारी के रोगियों में उपयोग करने के लिए एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) की सिफारिश नहीं की जाती है।
एलर्जी
इस दवा में मौजूद सक्रिय तत्व से एलर्जी की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में टैबलेट के उपयोग करने के लिए सिफारिश नहीं की जाती है।
कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट
यह दवा कुछ रोगियों में भूलने की बीमारी, मेमोरी लॉस और भ्रम का कारण बन सकती है। दवा का उपयोग बंद करने के बाद ये लक्षण आमतौर पर धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।
रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि
यह टैबलेट ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि के साथ-साथ ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन के स्तर में वृद्धि का कारण हो सकती है। इस दवा के साथ ट्रीटमेंट के दौरान रक्त शर्करा के स्तर की बारीकी से निगरानी करने की सिफारिश की जाती है।
बुजुर्गों में मांसपेशियों का क्षय
एज्टर टैबलेट विशेष रूप से बुजुर्ग रोगियों में गंभीर थकान और कमजोरी जैसे लक्षणों के साथ मांसपेशियों के डीग्रेडेशन का कारण हो सकता है। रोगी की नैदानिक स्थिति के आधार पर उचित खुराक समायोजन आवश्यक हो सकता है।
शराब का सेवन
यदि आप इस दवा के साथ उपचार करते समय बड़ी मात्रा में एल्कोहॉल का सेवन करते हैं तो इससे लिवर और किडनी से संबंधित समस्या हो सकती है।
लिवर खराब होना
एज्टर टैबलेट के इस्तेमाल से लिवर खराब हो सकता है। एक एक्टिव लिवर डिजीज वाले रोगियों में लिवर फेलियर का जोखिम बहुत अधिक होता है।
स्ट्रोक (हार्ट प्रॉब्लम)
अगर आपको हाल के दिनों में दिल का दौरा पड़ा है या आप इससे जल्द ही उबरे हैं तो यह टैबलेट आप पर हानिकारक प्रभाव डाल सकती है।
और पढ़ें : Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए अत्यधिक असुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं और जानवरों पर हुई स्टडीज में अपाया गया है कि विकासशील बच्चे पर हानिकारक प्रभाव दिखाई दिए हैं। शिशु को गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के जोखिम के कारण स्तनपान करा रही महिलाओं में यह दवा उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है।
और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
इस टैबलेट के इस्तेमाल से मामूली और गंभीर दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं जैसे-
यदि किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव हो, तो चिकित्सीय सलाह के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श करने की सिफारिश की जाती है।
यह टैबलेट कुछ दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है या मौजूदा दवाओं के काम करने के तरीके को बदल सकती है। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-
एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) लेते समय ग्रेपफ्रूट जूस (चकोतरे का रस) का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-
और पढ़ें : Supracal Tablet : सुप्रसाल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
वयस्क मरीजों के लिए प्रारंभिक अनुशंसित खुराक प्रतिदिन 10 मिलीग्राम है। इस टैबलेट की अधिकतम डोज 80 मिलीग्राम / दिन है।
नोट : इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
रोगी को याद करते ही मिस्ड खुराक लेनी चाहिए। अगर अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। किसी भी परिस्थिति में रोगी को दोहरी खुराक नहीं लेना चाहिए।
इसकी अनुशंसित खुराक से अधिक लेने से समस्या हो सकती हो। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है।
और पढ़ें : Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Atorvastatin. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/60823. Accessed On 19 Aug 2020
ATORVASTATIN. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=901550e6-22be-68c9-eb86-f85a9c9dd998. Accessed On 19 Aug 2020
Aztor (10mg) Tablet. https://www.medindia.net/drug-price/atorvastatin/aztor-10mg.htm. Accessed On 19 Aug 2020
Atorvastatin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a600045.html. Accessed On 19 Aug 2020
Atorvastatin. https://www.drugs.com/cdi/atorvastatin.html. Accessed On 19 Aug 2020