backup og meta

Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/12/2019

Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल

बुडेसोनाइड (Budesonide) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

बुडेसोनाइड का उपयोग आमतौर पर आंत के रोगों (जैसे क्रोहन रोग, अल्सरेटिव कोलाइटिस) के इलाज के लिए किया जाता है। हालांकि, बुडेसोनाइड इन बीमारियों को ठीक नहीं करती लेकिन, यह दर्द और दस्त जैसे लक्षणों को कम कर सकती है। बुडेसोनाइड एक एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (कॉर्टिकोस्टेरॉइड हार्मोन) है। यह दवा शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रतिक्रिया (इम्यून रिस्पांस) को कम करके बीमारियों पर काम करती है। इस दवा का उपयोग ब्रोंकाई अस्थमा अटैक के इलाज में भी किया जाता है।

बुडेसोनाइड (Budesonide) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

आमतौर पर सुबह एक बार आपके डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही बिना भोजन या खाने के साथ दवा लें। जब तक डॉक्टर आपको कोई और निर्देश न दें, तब तक इस दवा को एक पूरा गिलास पानी (आठ औंस/240 मिलीलीटर) के साथ लें। दवा लेते समय ध्यान दें कि टेबलेट को कुचले या चबाएं नहीं। ऐसा करने से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, जब तक डॉक्टर या फार्मासिस्ट आपको टेबलेट को बीच से तोड़कर खाने को ना कहें तब तक ऐसा न करें। टेबलेट पर अगर स्कोर लाइन बनी है तो आप उसे बीच से तोड़कर खा सकते हैं। उपचार की खुराक और समय आपकी चिकित्सा स्थिति, उपचार की प्रतिक्रिया और उम्र पर अलग-अलग हो सकती है।

अगर आप यह दवा (Budesonide) ले रहें तो इस दौरान चकोतरा या चकोतरा के जूस का इस्तेमाल न करें। चकोतरा आपके शरीर में कुछ दवाओं की मात्रा बढ़ा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

यदि आप नियमित रूप से कॉर्टिकोस्टेरॉइड ले रहे हैं (जैसे कि प्रेडनिसोन), तो आपको इसे लेना तब तक बंद नहीं करना चाहिए जब तक कि आपके डॉक्टर द्वारा निर्देशित न किया जाए। अगर दवा अचानक बंद कर दी जाए तो कुछ स्थितियां (जैसे अस्थमा, एलर्जी) खराब हो सकती हैं। यदि दवा अचानक बंद कर दी जाए तो बीमारी के लक्षण फिर से दिखाई दे सकते हैं। इसलिए हो सकता है जब आप बुडेसोनाइड ले रहे हों तो डॉक्टर आपको पुरानी दवा की खुराक को धीरे-धीरे कम करने के लिए कहें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

दवा का असर जल्दी दिखे इसके लिए नियमित रूप से दवा का इस्तेमाल एक निश्चित समय पर ही करें। आप दवा की खुराक लेना न भूलें इसके लिए प्रत्येक दिन एक ही समय पर दवा लें। दवा की डोज न बढ़ाएं, न अधिक बार लें क्योंकि इससे गंभीर दुष्प्रभावों का खतरा बढ़ सकता है।

साथ ही अगर आपकी बीमारी के लक्षण समाप्त हो गए हैं तब भी इसका इस्तेमाल जारी रखें जब तक आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा की खुराक पूरी नहीं होती है।

अपने चिकित्सक से परामर्श के बिना इस दवा को लेना बंद ना करें। जब यह दवा अचानक बंद की जाती है तो कुछ स्थितियां बदतर हो सकती हैं। खुराक को धीरे-धीरे कम करने की जरूरत हो सकती है। अगर स्थिति में किसी तरह का बदलाव लगे तो डॉक्टर को सूचित करें।

बुडेसोनाइड को कैसे स्टोर करूं?

बुडेसोनाइड (Budesonide) को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। बुडेसोनाइड के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अस्थमा के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं ये चीजें

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे ना ही टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

यह भी पढ़ें- अस्थमा से राहत पाने के लिए ये घरेलू उपाय हैं कारगर

सावधानियां और चेतावनी

बुडेसोनाइड (Budesonide) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

बुडेसोनाइड लेने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं कि आपको इससे एलर्जी है या नहीं या आपको कोई अन्य एलर्जी है। इस दवा में कुछ निष्क्रिय तत्व हो सकते हैं, जिससे एलर्जी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।

Budesonide का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल हिस्ट्री बताएं, विशेष रूप से अगर आपको ये रोग हैं जैसे-नेत्र रोग (मोतियाबिंद, ग्लोकोमा), उच्च रक्तचाप, लिवर रोग, थायराइड की समस्या, डायबिटीज, पेट / आंतों की समस्याएं (जैसे कि डाइवर्टिक्युलाइटिस, अल्सर), कमजोर हड्डियां (ऑस्टियोपरोसिस), संक्रमण (जैसे कि तपेदिक (tuberculosis), दाद, फंगल), रक्तस्राव की समस्या, मानसिक/ मनोदशा की स्थिति (जैसे मनोविकृति, चिंता, अवसाद)।

लंबे समय तक कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं का उपयोग करने से हो सकता आपकी बॉडी को शारीरिक तनाव को प्रबंधित करने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए, सर्जरी या आपातकालीन उपचार करने से पहले या यदि आपको कोई गंभीर बीमारी / चोट लग जाती है, तो अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं कि आप इस दवा का उपयोग कर रहे हैं या पिछले 12 महीनों के अंदर इस दवा का इस्तेमाल किया है। अचानक या असामान्य रूप से थकान लगे या वजन घटने लगे तो डॉक्टर को तुरंत बताएं।

सर्जरी से पहले अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं)।

इस दवा के इस्तेमाल के दौरान प्रतिदिन शराब लेना पेट के रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा सकता है। इसलिए मादक पेय पदार्थों को सीमित करें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

इस दवा के उपयोग से संक्रमण के भी कुछ संकेत मिल सकते हैं। इससे संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है या किसी भी मौजूदा संक्रमण की स्थिति के खराब होने की संभावना भी बढ़ सकती है। इसलिए, इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। उन लोगों के संपर्क में आने से बचें, जिन्हें संक्रमण है और ऐसा इंफेक्शन जो दूसरों को फैल सकता है (जैसे चिकनपॉक्स, खसरा, फ्लू)। किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

यह भी पढ़ेंStomach flu: पेट का फ्लू क्या है?

बुडेसोनाइड (Budesonide) के उपयोग से टीके का प्रभाव कम हो सकता है। इसलिए, डॉक्टर की सहमति के बिना दवा का प्रयोग करते समय कोई भी टीकाकरण न करवाएं। साथ ही उन लोगों के संपर्क में आने से भी बचें जिन्होंने हाल ही में टीके लगवाएं हैं।

यदि लंबे समय तक इस दवा का इस्तेमाल किया जाए तो यह बच्चे की वृद्धि को धीमा कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक या फार्मासिस्ट से परामर्श करें। बच्चे की ऊंचाई और वृद्धि की जांच के लिए, डॉक्टर को नियमित रूप से दिखाएं।

गर्भावस्था के दौरान, इस दवा का उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब इसकी जरूरत हो। अपने डॉक्टर से इसके लाभ और साइड इफेक्ट्स के बारे में बात करें। जिन मांओं ने लंबे समय तक कॉर्टिकोस्टेरॉइड का उपयोग किया है, हो सकता है उनके बच्चों में हार्मोन की समस्या हो। अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं यदि आप अपने नवजात शिशु में लगातार मतली / उल्टी, दस्त या कमजोरी जैसे लक्षणों को देखते हैं।

यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में मिल जाती है। इसलिए स्तनपान कराने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

यह भी पढ़ेंः गर्भावस्था में पालतू जानवर से हो सकता है नुकसान, बरतें ये सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बुडेसोनाइड लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान बुडेसोनाइड का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में बुडेसोनाइड के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। बुडेसोनाइड, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार गर्भावस्था की ‘बी’ श्रेणी में है।

एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-

A= कोई जोखिम नहीं

B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C= कुछ जोखिम हो सकता है

D= जोखिम के सकारात्मक सबूत

X= विरोधाभाषी

N= अज्ञात

ये भी पढ़ें- अगर गर्भवती हैं, तो जरूर जान लें रूबेला के लक्षण

बुडेसोनाइड के साइड इफेक्ट्स

दरअसल, बुडेसोनाइड इम्यून सिस्टम को कमजोर करके बीमारी पर काम करती है, इसलिए यह संक्रमण से लड़ने की आपकी क्षमता को कम कर सकती है। इससे आपको गंभीर संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है या फिर यह दवा किसी भी तरह के इंफेक्शन को बुरी तरह प्रभावित भी कर सकती है। अगर आपको संक्रमण के कोई लक्षण जैसे-खांसी, गले में खराश, बुखार, ठंड लगना आदि दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लंबे समय तक या बार-बार बुडेसोनाइड का इस्तेमाल करने से मुंह में छाले या यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है। यदि आपको मुंह में सफेद धब्बे या योनि स्राव (vaginal discharge) में कुछ बदलाव दिखें, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर आपको गंभीर व असामान्य थकावट, आसानी से चोट लगना/ रक्तस्राव, चेहरा फूला हुआ, बालों का असामान्य विकास, मानसिक / मनोदशा में बदलाव (जैसे अवसाद, मूड स्विंगस, मनोदशा में बदलाव, बेचैनी), मांसपेशियों में कमजोरी / दर्द, स्किन का पतला होना, घाव भरने में ज्यादा समय लेना,  आदि लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। स्टेरॉयड के लगातार से ऑस्टियोपरोसिस और कुशिनगोइड हेबिटिस हो सकता है।

इस दवा से किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी रिएक्शन दुर्लभ है लेकिन, दाने, खुजली/सूजन (विशेषकर चेहरे/जीभ/गले पर), चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर को तुरंत बताना चाहिए।

हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं बुडेसोनाइड (Budesonide) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

कुछ प्रोडक्ट्स के साथ यह दवा रिएक्ट कर सकती है, जैसे-एल्सेडेलुकिन (aldesleukin), मिफेप्रिस्टोन (mifepristone), ड्रग्स जो रक्तस्राव का कारण बन सकते हैं (एंटीप्लेटलेट ड्रग्स जैसे-क्लोपिडोग्रेल, “ब्लड थिनर’ जैसे-डबीग्रेन/वारफेरिन, NSAIDs जैसे-एस्पिरिन/सेलेकोक्सीब/इबुप्रोफेन)।

यदि डॉक्टर ने आपको हार्ट अटैक या स्ट्रोक की रोकथाम (आमतौर पर एक दिन में 81-325 मिलीग्राम) के लिए कम डोज वाली एस्पिरिन (aspirin) लेने के लिए निर्देशित किया है, तो आप इस दवा को तब ले सकते हैं, जब तक डॉक्टर आपको मना न करें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।

यह दवा कुछ प्रयोगशाला परीक्षणों (जैसे स्किन टेस्ट) को भी प्रभावित कर सकती है। सुनिश्चित करें कि प्रयोगशाला कर्मियों और डॉक्टर को पता है कि आप बुडेसोनाइड का उपयोग कर रहे हैं।

बुडेसोनाइड (Budesonide) के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें और ना ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए, डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, ना ही दवा लेना बंद करें और ना ही खुराक को बदलें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ बुडेसोनाइड का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ बुडेसोनाइड (Budesonide) का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

बुडेसोनाइड खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

बुडेसोनाइड (Budesonide ) का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सीय सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 

जानें डेंगू से जुड़ी कुछ धारणाएं किस हद तक हैं सही

घर पर मौजूद ये 7 चीजें बचाएंगी स्वाइन फ्लू के खतरे से

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/12/2019

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement