backup og meta

Soliwax Ear Drop: सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Mousumi dutta द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/09/2020

Soliwax Ear Drop: सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप क्या है (Soliwax Ear Drop) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) कान के मैल या वैक्स को नरम करके निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल कान में दर्द और खुजली होने पर उपचार के रूप में किया जाता है। इयर वैक्स या कान का मैल, मोम जैसा होता है, जो शरीर से ही निकलता है और कान के भीतर जम जाता है। इससे इयर कैनल में बाधा उत्पन्न होती है। वैक्स के कारण कान में दर्द या बहरेपन की भी समस्या हो सकती है। सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप का एक्टिव इनग्रेडिएंट है, क्लोरब्यूटॉल (Chlorbutol),   बेंजोकेन (Benzocaine ), पैरा डाइक्लोरोबेंजेन(Paradichlorobenzene) और तारपीन तेल (Turpentine Oil)। 

ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिप्शन ड्रग

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) प्रेस्क्रिप्शन ड्रग होता है। इसका मतलब यह हुआ कि इस दवा का उपयोग डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए। 

एक्टिव इनग्रेडिएंट

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप चार दवाईंयों को मिलाकर बनाया जाता है-  क्लोरब्यूटॉल (Chlorbutol),   बेंजोकेन (Benzocaine ), पैरा डाइक्लोरोबेंजेन(Paradichlorobenzene) और तारपीन तेल (Turpentine Oil)। 

विशेष उपयोग

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) मूल रूप से कान में जो मैल जमा होता है उसको निकालने के साथ किसी भी प्रकार का इंफेक्शन होने का खतरा कम करने में मदद करता है। 

दवा का उपयोग

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) जैसा कि आप समझ ही चुके होंगे कि इयर वैक्स निकालने के लिए यूज किया जाता है। इसके अलावा कान में दर्द होने पर, खुजली होने पर या इंफेक्शन होने पर भी इस इयर ड्रॉप का उपयोग किया जा सकता है।

और पढ़ें- कान में फंगल इंफेक्शन के कारण, कैसे किया जाता है इसका इलाज ?

फंक्शन

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी होता है। सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप में क्लोरब्यूटॉल (Chlorbutol),   बेंजोकेन (Benzocaine ), पैरा डाइक्लोरोबेंजेन(Paradichlorobenzene) और तारपीन तेल (Turpentine Oil) सक्रिय तत्व होते हैं। बेंजोकेन लोकल एनेस्थेटिक का रोल अदा करता है। जो नसें मस्तिष्क तक दर्द का सिग्नल पहुंचाती हैं उनके काम में बाधा उत्पन्न करता है। क्लोरब्यूटॉल प्रिजरवेटिव का काम करता है। पैरा डाइक्लोरोबेंजेन कान के सख्त वैक्स को नरम करने का काम करता है। इसके अलावा यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी होता है। तारपीन तेल लुब्रिकेंट का काम करता है। सब इनग्रेडिएंट एक साथ मिलकर कान की सफाई करने में मदद करते हैं।

और पढ़ें- जानिए क्या हैं कान से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

इस्तेमाल करने का तरीका

इस इयर ड्रॉप को इस्तेमाल करने का तरीका बाकी इयर ड्रॉप जैसा ही होता है। बस एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस्तेमाल करने से पहले एक्सपायरी डेट और लेबल की जांच कर लें। ड्रॉपर को जबरदस्ती न खोलें, धीरे-धीरे स्क्वीज करके खोलें। इस्तेमाल करने के लिए ड्रॉपर को कान के भीतर तक न डालें, रूई के गोले के ऊपर दवा को डालकर फिर उसको कान में डालें। 

और पढ़ें-‘कान बहना’ इस समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपचार

सावधानी और चेतावनी

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए ही होता है। ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले इन चीजों का रखें ख्याल- 

  • इस ड्रॉप में बेंजोकेन (Benzocaine) एक्टिव इनग्रेडिएंट है, इसलिए गलती से भी मुंह में दवा नहीं जानी चाहिए। इससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
  • दो साल से छोटे बच्चे के कान में सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) न डालें।

-जब कान में मैल जमकर सख्त हो जाता है तो सबसे पहले डॉक्टर सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) डालने की सलाह देते हैं, ताकि मैल नरम होकर कान में घुल जाए। इससे कान को साफ करने में आसानी होती है। 

-अगर कान में ड्रॉप डालने के बाद जलन या दर्द महसूस हो रहा है तो तुरन्त डॉक्टर को बताएं। 

-ड्रॉपर संक्रमित न हो इससे बचने के लिए इस्तेमाल करने बाद टिप को बंद कर दें। इसे लंबे समय तक खुला हुआ न रखें।

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) का इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का पता होना चाहिए-

इस ड्रॉप को डालने के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह मुंह में न चला जाए। 

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) का इस्तेमाल करना सेफ होता है?

प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी दवा का इस्तेमाल करने के समय डॉक्टर से सलाह ले लेना ही सुरक्षित होता है। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के समय इयर ड्रॉप के इस्तेमाल से कोई समस्या होती है कि नहीं इसको लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

और पढ़ें- डॉक्टर आंख, मुंह, से लेकर पेट, नाक, कान तक का क्यों करते हैं फिजिकल चेकअप

साइड इफेक्ट्स

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

जी हां, इस इयर ड्रॉप से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, क्योंकि इसमें एक्टिव इनग्रेडिएंट बेंजोकेन (Benzocaine) है। ड्रॉप डालने के दो घंटे के बाद भी साइड इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं, जैसे- 

  • सिर दर्द
  • थकान
  • सांस लेने में समस्या 
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • जलन 
  • सूजन
  • उल्टी
  • मतली
  • कान लाल हो जाना आदि।

 

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) के साथ रिएक्ट कर सकती हैं?

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप किस दवा के साथ प्रतिक्रिया करता है इस बारे में जानकारी सीमित है। 

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) क्या  किसी फूड या आहार  के साथ प्रतिक्रिया करता है?

वैसे तो इस बारे में कोई प्रामाणिक तथ्य सामने नहीं आया है। फिर भी कुछ महसूस होने पर बिना नजरअंदाज किए डॉक्टर को बताएं।

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop)  किसी हेल्थ कंडिशन में क्या इंटरैक्ट कर सकता है?

अगर आपको दिल की बीमारी, अस्थमा या ब्रोंकाइटिस की समस्या है, तो सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लें।

डोसेज

डोसेज

रूई के एक छोटे से गोले में 1-2बूंद सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप देकर कान के अंदर डाल दें। फिर भी इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लें।

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop)  ओवरडोज होने पर क्या करना चाहिए?

इस बारे में जानकारी सीमित है, लेकिन ओ‍वरडोज होने पर बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना ही अच्छा होता है, नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है। 

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) डालना भूल गए तो क्या करना चाहिए?

अगर आप निर्धारित समय पर ड्रॉप डालना भूल गए हैं तो जब याद आए तुरन्त डाल दें। लेकिन अगली खुराक का समय यदि पास हो तो डबल डोज न डालें।

[mc4wp_form id=’183492″]

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) को स्टोर और डिस्पोज कैसे करें?

-सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) को हमेशा बच्चे के पहुंच के बाहर रखना चाहिए। इसके अलावा आग के आस-पास यह ड्रॉप बिल्कुल नहीं होना चाहिए, क्योंकि बेंजोकेन ज्वलनशील पदार्थ होता है। 

-सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) को खोलने के बाद 4 हफ्तों में ही इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) को एक्सपायरी डेट के बाद इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में मार्केट में उपलब्ध है?

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) नाम से जाहिर है ड्रॉप के रूप में ही पाया जाता है। 

दवा की उपलब्धता की स्थिति-  

सॉलिवैक्स इयर ड्रॉप (Soliwax Ear Drop) भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस इयर ड्रॉप का इस्तेमाल करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mousumi dutta द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement