backup og meta

Zincofer: जिंकोफर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/08/2020

Zincofer: जिंकोफर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जिंकोफर (Zincofer) टैबलेट क्या है?

जिंकोफर (Zincofer) क्या है?

जिंकोफर जिंक की टैबलेट है। जिंक एक खनिज पदार्थ है। इसे ‘एसेंशल ट्रेस एलेमेंट’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि मानव शरीर के लिए यह न्यूनतम मात्रा में आवश्यक है। मानव शरीर इसे प्रॉड्यूस नहीं करता है, इसलिए नियमित डायट में इसे लिया जाना चाहिए। आमतौर पर जिंकोफर टैबलेट का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी, एनीमिया, खराब खान-पान, प्रेग्नेंसी की जटिलताओं, फोलेट की कमी, विटामिन की कमी और अन्य समस्याओं में इसका सेवन किया जाता है।

दवा का उपयोग

मुझे जिंकोफर (Zincofer) कैसे लेनी चाहिए?

इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर मौखिक रूप से किया जाता है या इसका सेवन करने के लिए टैबलेट के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों का पालन करें।

फंक्शन

जिंकोफर (Zincofer) टैबलेट ब्लड के निर्माण में सहायक होता है। इससे प्लेट्लेस के काउंट को भी बढ़ाया जाता है। विटामिन-बी 12 की कमी को भी दूर करने के लिए जिंकोफर टैबलेट हेल्थ एक्सपर्ट प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।

इस्तेमाल के लिए निर्देश

  • जिंकोफर टैबलेट को डॉक्टर के निर्देशानुसार लें।
  • इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली जाए।
  • इसका सेवन कब करना है, इसकी जानकारी डॉक्टर से अवश्य लें।
  • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए।

सावधानी और चेतावनी

मुझे जिंकोफर (Zincofer) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित स्थितियों में इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां ली जानी चाहिए।
  • यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई, मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हर्बल प्रोडक्ट जैसी दवाइयां शामिल हैं।
  • यदि आपको जिंकोफर के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या जिंकोफर (Zincofer®) का प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेवन करना सुरक्षित है?

ये दवा आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली कमियों में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन, इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिक एसिड लेना क्यों जरूरी है?

साइड इफेक्ट्स

जिंकोफर (Zincofer) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

जिंकोफर से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

हालांकि, हर व्यक्ति को उपरोक्त साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट् के अलावा भी जिंकोफर के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

रिएक्शन

जिंकोफर (Zincofer) किन दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है?

जिकोफर अन्य दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिनका आप मौजूदा समय में सेवन कर रहे हैं। इससे दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ सकती है। इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए उन सभी दवाइयों की एक लिस्ट बनाएं, जिनका आप सेवन कर रहे हैं। इस लिस्ट में डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई हर्बल दवाइयां भी शामिल हैं, जो बिना डॉक्टर की सलाह पर बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। सुरक्षा के लिहाज से बिना डॉक्टर की मंजूरी के किसी भी दवा का सेवन शुरू या बंद या डोज में बदलाव ना करें।

निम्नलिखित दवाइयों जिंकोफर के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:

  • एसेटामिनोफेन (Acetaminophen)
  • एलब्यूटरोल (Albuterol)
  • एमिनोफालिाइन (Aminophylline)
  • एमिओडारोन (Amiodarone)
  • एरसेनिक ट्रिओक्साइड (Arsenic trioxide)
  • एसकोरबिक एसिड (Ascorbic acid)
  • ब्लेमासिन (Bleomycin)
  • क्लोरमफेनिकोल (Chloramphenicol)
  • क्लोरोथिजाइड (Chlorothiazide)
  • कोलेकालिसिफरोल (Cholecalciferol)
  • कोलेस्ट्रामाइन (Cholestyramine)
  • डेसोगेस्ट्रेल (Desogestrel)
  • एरथ्रोमायसिन (Erythromycin)

क्या फूड या एल्कोहॉल जिंकोफर (Zincofer®) के साथ रिएक्शन कर सकते हैं?

जिंकोफर फूड या अल्कोहोल के साथ रिएक्शन करके दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव आ सकता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले जिंकोफर के संभावित फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

जिंकोफर (Zincofer®) का सेवन से स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है?

जिंकोफर आपके स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है। इससे आपकी हालत बदतर या दवा का कार्य करने का तरीका बदल सकता है। ऐसी स्थिति में अपने मौजूदा स्वास्थ्य के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को सूचित करें।

निम्नलिखित हेल्थ कंडिशन के साथ यह दवा रिएक्शन कर सकती है:

और पढ़ें: आयोडीन की कमी से हो सकती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं

डोसेज

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

जिंकोफर (Zincofer) का अडल्ट्स के लिए सामान्य डोज क्या है?

डायट्री सप्लिमेंट: 50-200 mg प्रति दिन सेवन करने की सलाह दी जाती है।

यूरिन का अम्लीकरण (Urinary acidification): 4-12 ग्राम प्रति दिन सेवन करने की सलाह दी जाती है, इसे तीन या चार डोज में विभाजित कर लें।

स्कर्वी: 100-250 mg प्रति दिन या कम से कम दो हफ्तों तक दिन में दो बार सेवन करने के सलाह दी जाती है।

जिंकोफर (Zincofer) का बच्चों के लिए क्या डोज है?

डायट्री सप्लिमेंट: 35-100 mg प्रतिदिन सेवन करने की सलाह दी गई है।

यूरीन का अम्लीकरण (Urinary acidification): 500 ग्राम हर छह से लेकर आठ घंटों में सेवन करने की सलाह दी गई है।

ओरल स्कर्वी, IM, IV, त्वचा के नीचे इंजेक्शन के द्वारा देना (subcutaneously): प्रतिदिन 100-300 mg कम से कम दो हफ्ते के डोज में विभाजित करें।

हालांकि उपरोक्त डोज को बच्चों के लिए मानक डोज के रूप में स्थापित नहीं किया गया है। यह आपके बच्चे के लिए असुरक्षित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले दवा की सुरक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करना बेहद ही जरूरी होता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने फार्मासिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

जिंकोफर (Zincofer) किन रूपों में उपलब्ध है?

  • जिंकोफर टैबलैट के रूप में उपलब्ध है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

जिंकोफर (Zincofer) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

जिंकोफर का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

मुझे जिंकोफर (Zincofer) कैसे स्टोर करना चाहिए?

जिंकोफर को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको जिंकोफर को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। जिंकोफर के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको जिंकोफर को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें: Calcium : कैल्शियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपलब्ध खुराक

डॉक्टर द्वारा बताये गए निर्देश का पालन करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/08/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement