backup og meta

डॉ रेकवेज आर 41 सेक्शुअल वेलनेस ड्रॉप (Reckeweg-R41 Sexual Weakness Drop) क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/07/2022

    डॉ रेकवेज आर 41 सेक्शुअल वेलनेस ड्रॉप (Reckeweg-R41 Sexual Weakness Drop) क्या है?

    डॉ रेकविज आर 41 सैक्शुअल विकनेस ड्राॅप (Reckeweg-R41 Sexual Weakness Drop), एक होम्योपैथिक मेडिसन है, जो कि सेक्स के दौरान अर्ली डिसचार्ज  यानि कि शीघ्र निर्वहन के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह ड्राॅप यौन ऊर्जा की कमी को दूर करने के साथ उत्तेजना में कमी  या नींद के दौरान होने वाले डिस्चार्ज जैसे विकारो को दूर करने के लिए यह एक होम्योपैथिक उपार है।

    दवा का नाम और केटेगरी

    डॉ रेकविज आर 41 सैक्शुअल विकनेस ड्राॅप (Reckeweg-R41 Sexual Weakness Drop)  एक होम्योपैथिक मेडिसन है।

    ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

    यह  प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

    विशिष्ट उपयोग

    सेक्स के दौरान अर्ली डिस्चार्ज  यानि कि शीघ्र निर्वहन के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है।

    और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

    मुख्य सामग्री:

    • एसिडम फास्फोरिकम (Acidum phosphoricum)
    • अग्निस कास्टस (Agnus castus)
    • कोनियम (Conium)
    • दमिअना (Damiana)

    और पढ़ें: सेक्स के बारे में सोचते रहना नहीं है कोई बीमारी, ऐसे कंट्रोल में रख सकते हैं अपनी फीलिंग्स

    दवा का उपयोग (Reckeweg-R41 Sexual Weakness Drop Uses)

    डॉ रेकवेज आर 41 ड्रॉप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

    डॉ रकेवेज ड्रॉप का इस्तेमाल सैक्शुअल प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किया जाता है, जिसमें शामिल हैं सेक्स के दौरान ऊर्जा की कमी, उत्तेजना में कमी  या नींद के दौरान होने वाले डिस्चार्ज, नर्व्स की प्रॉब्लम और अन्य कई सेक्शुअल समस्या के लिए किया जाता है। आर 41 की यौन ग्रंथियों में होने वाली समस्याओं को दूर करने के साथ उनकी क्षमता को भी बढ़ाती है। यह नपुंसकता की समस्या को दूर करने में मद्दगार है। यह जननांग की ग्रथियों को उत्तेजित करता है। बढ़ती उम्र के साथ जिन पुरूषों में कमजोर इरेक्शन या सेक्स की तरफ रूचि खत्म होने लगती है। उनके लिए यह काफी प्रभावकारी दवा है।

    नर्वस थकावट के बाद कमजोरी से उबरने में मदद करता है। R41 की शक्तिशाली संरचना यौन ग्रंथियों को प्रभावित करती है; एसिड फोस कामेच्छा को बढ़ा देता है, अग्निस कास्ट्स नपुंसकता का इलाज करता है।

    और पढ़ें: पुरुषों में ही नहीं महिलाओं में भी होती है हाई सेक्स ड्राइव, जानें क्या होती हैं उनकी चुनौतियां

    इसके अलावा अन्य समस्याओं के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि:

    • कब्ज
    • आंखों की थकान व भारीपन
    • मूत्र असंयमिता
    • सिरदर्द
    • बदहजमी
    • पेट में गैस की समस्या
    • दस्त
    • डायबिटीज
    • बेचैनी
    • कमजोर याददाश्त
    • पलकों की सूजन

    और पढ़ें: कॉन्डोम नहीं है STD से बचने की गारंटी, सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में ये बातें नहीं होगी पता

    डॉ रेकवेज आर 41 ड्रॉप को कैसे इस्तेमाल करूं?

    • इस दवा को इस्तेमाल वैसे ही करें जैसे कि आपे डॉक्टर से इसे करने की सलाह दी है।  दवा का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे जरूरी निर्देशों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें। अगर आपको कोई पॉइंट समझ नहीं आ रहा है, तो इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
    • इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति (Medical Situation), उम्र और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
    • बिना डॉक्टर के सहमति के आप इस दवा की खुराक को ना तो बढ़ाएं और ना ही निर्धारित मात्रा से ज्यादा इसका इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा इस दवा को इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ जाता है।
    • इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल करें। दवा के अच्छे परिणामों के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लें।

    और पढ़ें: कई लोगों के साथ ओरल सेक्स करने से काफी बढ़ जाता है सिर और गले के कैंसर का खतरा

    डॉ रेकवेज आर 41 ड्रॉप को कैसे स्टोर करूं?

    • डॉ रेकवेज आर 41 ड्रॉप को सूरज की  रोशनी और नमी वाली जगह  से दूर रखें। इसे  कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। द सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
    • दवा लेने से पहले आप यह चैक कर ले कि  यह एक्सपायर तो नहीं हुई है। तभी आप इसका इस्तेमाल करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
    • अगर आपको लगता है कि आप और भी कई होम्योपैथिक दवा ले रहें तो इसे लेने से पहले उन सभी के बारे में डॉक्टर को बताएं।
    • इसका सेवन किसी और की सलाह पर न करें।
    • यदि आपके कोई डोज मिस हो जाए, तो एक साथ दोनों डोज न लें।
    • दवा की डोज अपने मन से न बढ़ाएं।

    और पढ़ें:Cinnarizine: सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    इस्तेमाल के लिए निर्देश (Direction)

    और पढ़ें : Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    सावधानियां और चेतावनी (Precautions and warnings)

    डॉ रेकवेज आर 41 ड्रॉप के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
    • अगर आपको इस दवा में किसी प्रकार की एलर्जी या साइड इफेक्ट हो रहा है, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह करें। उसके बाद ही इसे आगे लें।
    • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले  डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में सभी जानकारी दें
    • दवा के सेवन के बाद यदि आपको सुस्ती की समस्या हो रही  है। ताे उस दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे आपको दिक्कत हो  सकती है।

    और पढ़ें: इंसेक्ट्स से होने वाले इन्फेक्शन से इस तरह से आप कर सकते हैं बचाव

    साइड इफेक्ट्स (Side Effects)

    डॉ रेकविज आर 41 सैक्शुअल न्यूरोस्थिनिया के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    वैसे तो होम्योपैथिक दवाई और इस ड्राॅप का कोई सोइड इफेक्ट नहीं  होता है।

    और पढ़ें : अस्थमा रोग से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा, रोजाना करें ये आसन

    क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेना सुरक्षित है?

    होम्योपैथिक दवा काके अल्कोहॉल के साथ लेना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए ऐसी गलती न करें।  इससे आपकी हेल्थ प्रॉब्लम और भी बढ़ सकती है। इसलिए इसे अल्कोहॉल या किसी नॉनवेट डायट के साथ लेने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

    और पढ़ें: Omee Tablet: ओमी टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    डोसेज

    इस्तेमाल केलिए निर्देश: रोजाना इसे खाने से पहले थोड़े पानी में 2-3 बार 15 बूँदें डालकर पिएं। अगर आपको इसका परिणाम जल्दी चाहिए तो आप डॉक्टर की सलाह पर आप इसके दिन में इसके डोज को भी बढ़ा सकते हैं।

    यह दवा सेक्शुअल प्रॉब्लम को दूर करने के लिए है। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/07/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement