backup og meta

Trihexyphenidyl : ट्राईहैक्सिफेनीडिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/05/2020

Trihexyphenidyl : ट्राईहैक्सिफेनीडिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) का इस्तेमाल पार्किंसन रोग के उपचार के लिए किया जाता है। यह एंटीसाइकोटिक दवाओं के कारण होने वाले गंभीर मनोरोगों के दुष्प्रभावों  के साथ क्लोरप्रोमजीन, हेलोपरिडोल के कारण होने वाले लक्षणों का इलाज भी करती है। यह एंटीकोलिनेर्जिक्स दवाओं के वर्ग से संबंधित है। जो एक निश्चित प्राकृतिक पदार्थ (ऐसेटाइलकोलिन) को अवरुद्ध करने का काम करती है। यह मांसपेशियों की कठोरताबहुत ज्यादा पसीना आना और लार के उत्पादन को कम करने में मदद करती है और पार्किंसन रोग से पीड़ित लोगों में चलने की क्षमता में सुधार लाती है।

यह भी पढ़ें: Parkinson Disease: पार्किंसंस रोग क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार

मैं ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) का इस्तेमाल कैसे करूं?

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) की खुराक टैबलेट और सस्पेंशन के रूप में आती है। अगर टैबलेट के तौर पर इसकी खुराक ले रहे हैं तो दवा को पानी के साथ निगलना चाहिए। इसे चबाएं या कुचले नहीं। इसकी खुराक भोजन के साथ या बिना भोजन के ली जा सकती है।

वहीं, अगर दवा को सस्पेंशन रूप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दवा का उपयोग करते समय, दवा की माप करने के लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल नहीं करें। दवा की खुराक मापने के लिए दिए गए चम्मच का ही इस्तेमाल करें। घरेलू चम्मच का इस्तेमाल करने पर दवा की मात्रा कम या ज्यादा हो सकती है। दवा की खुराक स्वास्थ्य स्थिति और उपचार की प्रक्रिया के अनुसार तय की जा सकती है। दवा का असर जल्द से जल्द पाने के लिए इसका उपयोग नियमित तौर पर करें। याद रखें कि हर दिन दवा की खुराक एक तय समय पर ही लें। जब तक आपका डॉक्टर निर्देश न दें तब तक स्वास्थ्य ठीक होने के बाद भी दवा की खुराक जारी रखें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर दवा के इस्तेमाल से आपके सेहत में कोई सुधार होता है या स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है तो इसके बारे में तुरंत डॉक्टर को बताएं।

मैं ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) को कैसे स्टोर करूं?

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) को हमेशा कमरे के तापमान पर स्टोर रखें। इसे सीधे धूप या नमी के प्रभाव में आने से बचा कर रखें। इस दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रिज में न रखें। मार्केट में इस दवा के कई अलग-अलग ब्रांड उपलब्ध हैं जिन्हें स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए दवा को कैसे स्टोर करना है इसके लिए दवा के पैक पर लिखे गए निर्देशों को जरूर पढ़ें। साथ ही, दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से भी दूर रखें।

बिना निर्देश के ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Mucaine Gel : म्युकैन जेल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) दवा का इस्तेमाल करने से पहले इससे होने वाले जोखिम और फायदे के बारे में जरूर समझें। जिसका निर्णय डॉक्टर बेहतर तरीके से कर सकते हैं। साथ ही, इन स्थितियों के होने पर भी दवा के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए।

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) का इस्तेमाल करने से पहलेः

अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपको ट्राईहैक्सिफेनीडिल या किसी अन्य दवा से एलर्जी है। साथ ही, दवा में मिश्रित पदार्थों के बारे में भी अपने डॉक्टर से बात करें, क्योंकि इसमें मिश्रित पदार्थों से आपको एलर्जी की संभावना हो सकती है।

अपने डॉक्टर को बताएं अगर आप किसी हर्बल, विटामिन या सीधा काउंटर से मिलने वाली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो।

अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपको कभी ग्लूकोमा, हाई ब्लड प्रेशर, पेट की समस्याएं, हृदय की परेशानी, लिवर या किडनी की बीमारी है तो।

अपने डॉक्टर को बताएं अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रहीं है या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं तो।

अगर आप मौजूदा समय में किसी तरह की सर्जरी या अन्य चिकित्सक उपचार करा रहें हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।

अगर आपकी उम्र 65 साल से अधिक है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को बताएं।

व्यायाम के दौरान और गर्म मौसम में डीहाइड्रेशन से बचें। ट्राईहैक्सिफेनीडिल के इस्तेमाल से पसीना कम हो सकता है और आपको हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक हो सकता है।

यह दवा लार के उत्पादन को कम करती है, जो मसूड़ों और दांत की समस्याओं के खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए, अपने डेंटल हाइजीन (जैसे, ब्रश करना, फ्लॉस करना) का विशेष ध्यान रखें और नियमित रूप से डेंटल चेक-अप करवाएं।

इस तरह की किसी भी स्थिति होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) लेना सुरक्षित है?

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) का इस्तेमाल गर्भवती महिला के लिए असुरक्षित माना गया गया है (Grammatical errors) क्योंकि यह प्लेसेंटा में परेशानी का कारण बन सकता है और भ्रूण के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए अगर ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं, प्रेग्नेंट है या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं तो इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

यह भी पढ़ेंः Mupirocin : मुपिरोसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) के इस्तेमाल से कुछ सामान्य और दुर्लभ साइड इफेक्ट्स की संभावना हो सकती है। अगर निम्न में कोई भी सामान्य लक्षण दिखाई दें डॉक्टर को इसकी जानकारी देंः

  • चक्कर आना
  • धुंधला दिखाई देना
  • मुंह का सूखना
  • पेट की खराबी
  • उल्टी
  • कब्ज
  • सिरदर्द
  • पेशाब करने में कठिनाई
  • याददाशत में परेशानी
  • बातों को भूलना
  • चक्कर आना

इस तरह के लक्षण कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन, अगर इनके लक्षण अधिक समय तक बने रहें तो तुरंत उपचार के लिए जाएं।

निम्न साइड इफेक्टस कुछ मामलों में गंभीर हो सकते हैं। अगर ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाएंः

  • दाने निकलना
  • दिल की गति अनियमित होना
  • बुखार होना 
  • मानसिक स्थिति में परिवर्तन

हर कोई इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं करता है। इसके अलावा ऊपर बताए गए दुष्प्रभावों को अलावा भी अगर किसी तरह के लक्षण दिखाई दे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ेंः Mometasone : मोमेटासोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कौन सी दवाएं ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) के साथ इंटरैक्शन कर सकती हैं?

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) दवा का उपयोग करने की सिफारिश नहीं की जाती है। आपका डॉक्टर इस दवा के साथ इलाज नहीं करने या आपके द्वारा ली जाने वाली कुछ अन्य दवाओं को बदल सकते हैं।

क्या भोजन या एल्कोहॉल ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

कुछ तरह के भोजन और एल्कोहॉल के साथ ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) दवा के काम करने के तरीका बदल सकता है। जिसके कुछ जोखिम भी हो सकते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।

क्या स्वास्थ्य स्थिति ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

ट्राईहैक्सिफेनीडिल (Trihexyphenidyl) का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकती है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकती है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बताएं:

  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लॉकेज (Gastrointestinal Blockage)
  • मूत्र पथ की रुकावट (Urinary Tract Obstruction)

यह भी पढ़ेंः Minoxidil : मिनोक्सिडिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ट्राईहैक्सिफेनीडिल किन रूपों में उपलब्ध है?

  • टैबलेट्स- 2 एमजी, 5 एमजी
  • लिक्विड- 0.4 एमजी/एमएल

आपातकाल या ओवरडोज की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।

कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

अगर आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। अगर आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर लें। दोहरी खुराक न लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ेंः 

Metronidazole : मेट्रोनाइडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Terbinafine cream : टर्बिनाफिन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Clotrimazole : क्लोट्रिमजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/05/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement