backup og meta

Terbinafine cream : टर्बिनाफिन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/09/2020

Terbinafine cream : टर्बिनाफिन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

टर्बिनाफिन क्रीम (Terbinafine cream) क्या है?

दवा का नाम और केटेगरी

टर्बिनाफिन क्रीम (Terbinafine cream) एक टर्बिनाफिन (Terbinafine) क्रीम है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

टर्बिनाफिन क्रीम (Terbinafine cream) प्रिस्क्रिप्शन ड्रग होने के साथ-साथ मेडिकल स्टोर से बिना प्रिस्क्रिप्शन के भी लिया जा सकता है। टर्बिनाफिन क्रीम भारत, यूनाइटेड स्टेट्स एवं जापान में आसानी से उपलब्ध है।

विशिष्ट उपयोग

टर्बिनाफिन क्रीम (Terbinafine cream) का मुख्य इस्तेमाल फंगल इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

दवा का उपयोग

टर्बिनाफिन क्रीम (Terbinafine cream)का इस्तेमाल कब किया जा सकता है? 

आमतौर पर टर्बिनाफिन (Terbinafine) क्रीम निम्नलिखित शारीरिक परेशानी को दूर करने के लिए किया जा सकता है। जैसे:

इन ऊपर बताई गई शारीरिक परेशानियों के अलावा अन्य त्वचा संबंधी परेशानी के लिए भी टर्बिनाफिन का उपयोग किया जाता है।

और पढ़ें : क्यों होता है सेक्स के बाद योनि में इंफेक्शन?

फंक्शन

टर्बिनाफिन, कैंडिडा और माइक्रोस्पोरम जैसे फंगस की कोशिका झिल्ली बनने या पैदा होने नहीं देता है और टर्बिनाफिन फंगस की वजह से होने वाले इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में सहायक है। यह दवा फंगस को खत्म करने में मददगार है।

और पढ़ें: Allercet Cold Tablet : अल्लर्सेट कोल्ड टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

इस्तेमाल के लिए निर्देश

मुझे टर्बिनाफिन क्रीम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • डॉक्टर द्वारा निर्देशित क्रीम का ही उपयोग करें।
  • प्रभावित हिस्से को साबुन और पानी से धोएं, सूख जाने पर ही दवा लगाएं।
  • डॉक्टर के बताए अनुसार दवा की मात्रा प्रभावित हिस्से पर लगाएं और उसे रब करें।
  • यदि एथलीट फुट के लिए क्रीम का उपयोग कर रहे हैं, तो पैर की उंगलियों के बीच की जगहों पर दवा लगाना न भूलें। साथ ही हवादार जूते पहनें। दिन में कम से कम एक बार जूते और मोजे जरूर बदलें।
  • क्रीम का उपयोग करने के तुरंत बाद हाथों को धोना न भूलें।
  • भले ही इंफेक्शन कुछ दिनों में ठीक हो जाए लेकिन, संक्रमण को पूरी तरह से ठीक होने तक कोर्स पूरा करें।

और पढ़ें: Emolene Cream : एमोलीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

टर्बिनाफिन क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

  • टर्बिनाफिन क्रीम के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर को बताएं अगर :
  • आपको इस दवा से या इसके किसी भी इंग्रीडेंट से एलर्जी हो।
  • आप गर्भवती हो या स्तनपान करातीं हों।
  • आपको कोई और बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडीशन हो।
  • आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं, जो बिना प्रिसक्रिप्शन के भी उपलब्ध हैं, जैसे कि हर्बल और सप्लिमेंट्स।

और पढ़ें : पब्लिक प्लेस में ब्रेस्टफीडिंग कराने के सबसे आसान तरीके

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टर्बिनाफिन क्रीम का इस्तेमाल सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में टर्बिनाफिन क्रीम के इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

साइड इफेक्ट्स

टर्बिनाफिन क्रीम के दुष्प्रभाव क्या हैं?

गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाएं (चकत्ते, पित्ती, खुजली, सांस लेने में कठिनाई, मुंह, चेहरे, होंठ या जीभ की सूजन)। इस दवा का उपयोग करते समय त्वचा में जलन हो सकती है।

हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

रिएक्शन

टर्बिनाफिन क्रीम के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, नाही दवा लेना बंद करें और नाही खुराक को बदलें।

टर्बिनाफिन क्रीम से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

टर्बिनाफिन क्रीम का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

और पढ़ें : फंगल इंफेक्शन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

डोसेज

टर्बिनाफिन क्रीम या टर्बिनाफिन टैबलेट दोनों का असर तकरीबन 12 से 24 घंटे तक रहता है। टर्बिनाफिन क्रीम नाक, मुंह या प्राइवेट पार्ट पर इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इसका उपयोग एक बार डेली किया जा सकता है वहीं डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह से इसे नाखून और स्कैल्प पर लगाने से बचना चाहिए। ध्यान रखें जब तब तक उन शारीरिक हिस्सों पर इसका इस्तेमाल न करें जहां हेल्थ एक्सपर्ट ने या मेडिकल एक्सपर्ट ने सलाह न दी हो। यह एक एंटी फंगल क्रीम है और यह परेशानी को देखते हुए मेडिकल एक्सपर्ट इसके उपयोग की सलाह आपको दे सकते हैं।

और पढ़ें: Skinlite Cream : स्किनलाइट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

मैं टर्बिनाफिन क्रीम को कैसे स्टोर करूं?

टर्बिनाफिन क्रीम को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इस बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए आपको दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे नाही टॉयलेट में फ्लश करें और नाही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

उपलब्ध खुराक

टर्बिनाफिन क्रीम डॉक्टर के बताये अनुसार उपयोग करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement