backup og meta

Morr F 5 Minoxidil + Finasteride: मोर्र एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड क्या हैं? जानिए जानिए इसके फायदे और नुकसान

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/03/2021

    Morr F 5 Minoxidil + Finasteride: मोर्र एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड क्या हैं? जानिए जानिए इसके फायदे और नुकसान

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) क्या है?

    दवा का नाम और केटेगरी

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनी दवा है।इसके साथ ही इसमें वासोदिलेटर्स (Vasodilators) और 5-अल्फा रिडक्टेस इन्हिबिटर्स (5-alpha reductase inhibitors) भी शामिल है।

    ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

    यह एक OTC दवा है, जो हेयर लॉस (Hair loss) की परेशानी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

    एक्टिव इंग्रिडेंट

    इसमें एक्टिव इंग्रीडियंट्स के तौर पर मिनोक्सिडिल (Minoxidil) एवं फिनास्टेराइड (Finasteride) शामिल है।

    विशिष्ट उपयोग

    मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) का इस्तेमाल हेयर लॉस यानी बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

    और पढ़ें : हेयर लॉस के लिए बेस्ट हैं ये ट्रीटमेंट, जानें क्या

    दवा का उपयोग

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

    मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे का इस्तेमाल बाल झड़ने (Hair fall) की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। इसका एक्टिव इनग्रिडिएंट मिनोक्सिडिल (Minoxidil) एवं फिनास्टेराइड (Finasteride) है, जो बेजान बालों, झड़ते बालों या बालों से जुड़ी अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए जाता है।

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

    आप मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे को सीधे स्कैल्प पर लगा सकते हैं, लेकिन स्कैल्प को क्लीन एवं ड्राय करें और फिर इसका इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे नुकसान पहुंच सकता है। वहीं मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) के लेबल पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस को भी फॉलो किया जा सकता है।

    और पढ़ें : T-Minic Syrup: टी-मिनिक सिरप क्या है? जानिए इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) को स्टोर कैसे करें?

    मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) का रखरखाव बेहद आसान है। आप इसे रूम टेम्प्रेचर पर स्टोर कर सकते हैं, लेकिन घर में ऐसी जगह पर ना रखें जहां गर्मी ज्यादा हो या धूप आती हो। इसके अलावा दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से भी दूर रखें।

    फंक्शन

    मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) सोल्यूशन दो दवाओं के मिश्रण से बना है। मिनोक्सिडिल (Minoxidil) एवं फिनास्टेराइड (Finasteride), ये दोनों बालों को झड़ने से रोकने में मददगार होते हैं। दरअसल मिनोक्सिडिल (Minoxidil) एवं फिनास्टेराइड (Finasteride) स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाने पर ब्लड सर्क्युलेशन (Blood बेहतर होता है, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। यही नहीं इससे हेयर ग्रोथ भी धीरे-धीरे शुरू हो जाता है। रिसर्च रिपोर्ट्स की मानें, तो यह बाल्डनेस यानी लोगों को गंजापन से भी बचाने में सहायक है।

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) इस्तेमाल के लिए निर्देश

    • मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) ओटीसी दवाओं की लिस्ट में शामिल है, जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप इस ऑयल या सोल्यूशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें और फिर इसका इस्तेमाल करे।
    • मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे के लेबल पर दिए गए निर्देशों का भी पालन किया जा सकता है।
    • जरूरत से ज्यादा इस सोल्यूशन का इस्तेमाल ना करें।
    • अगर इस सोल्यूशन से कोई साइड इफेक्ट्स नजर आ रहा हो, इसका इस्तेमाल जल्द से जल्द बंद कर दें।

    और पढ़ें : Thiocolchicoside: थिओकोलचिकोसाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    सावधानियां और चेतावनी

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

    अगर आपको किसी ऑयल या सोल्यूशन के इस्तेमाल से एलर्जी है, तो केमिस्ट या डॉक्टर को जरूर बताएं।

    नोट: मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) सोल्यूशन से एलर्जी की संभावना हो सकती है।

    प्रेग्नेंसी और स्तनपान के दौरान सोल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    प्रेग्नेंसी (Pregnancy) या ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) करवाने वाली महिलाओं को इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए, क्योंकि इससे संबंधित जानकारी रिसर्च रिपोर्ट्स में उपलब्ध नहीं है।

    और पढ़ें : Tyrosine: टायरोसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    साइड इफेक्ट्स

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    इस सोल्यूशन के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे:

    और पढ़ें : Volini Gel: वॉलिनी जेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    रिएक्शन

    कौन सी दवाएं मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) सोल्यूशन जल्द बॉडी से रिएक्ट नहीं करता है, लेकिन अगर आप या आपकी स्किन ज्यादा सेंसेटिव है, तो इससे खुजली या लाल दाने जैसी समस्या हो सकती है।

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

    इंडियन जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट (Indian Journal of Dermatologist) में पब्लिश्ड एक रिपोर्ट के अनुसार हेयर लॉस यानी बाल झड़ने की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह सबसे अच्छे मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) दवाओं की लिस्ट में शामिल है। इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने (Hair loss) की परेशानी दूर होती है, बाल जड़ों से मजबूत होते हैं, घने एवं लंबे बालों की चाहत भी पूरी होती है। वहीं अगर आपको बाल्डनेस (Baldness) का डर है, तो ऐसी स्थिति में भी ये ऑयल या बेहद लाभकारी माना जाता है।

    और पढ़ें : Wikoryl: विकोरिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    डोज

    मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) सिर्फ लिक्विड फॉर्म में ही उपलब्ध है। इसलिए इसे स्कैल्प पर ही लगाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना चाहिए, इसकी जानकारी केमिस्ट या डॉक्टर आपके बालों के ग्रोथ (Hair growth) या कंडिशन को देखकर देंगे। ध्यान रखें जरूरत से इसके इस्तेमाल से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है और आपकी परेशानी भी बढ़ सकती है।

    नोट: मोर्र एफ 5 मिनिऑक्सिडिल + फीनस्टेरिडे (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) के इस्तेमाल से शुरुआती दिनों में बाल सामान्य से ज्यादा झड़ सकते हैं, लेकिन फिर ये ठीक हो जायेंगे। अगर इसके इस्तेमाल के बाद बाल लगातार झड़ते रहें, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें।

    और पढ़ें : Telmikind-AM Tablet : टेल्मिकाइंड एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    हेयर लॉस की समस्या क्यों होती है और क्या है इस परेशानी को दूर करने का राज? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलें।

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) कैसे उपलब्ध है?

    यह सोल्यूशन के फॉर्म में आसानी से उपलब्ध है।

    मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) से जुड़े खास टिप्स

    • बाल झड़ने (Hair loss) की परेशानी को दूर करने के लिए इस सोल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • इस सोल्यूशन के इस्तेमाल से पहले हाथों को अच्छी तरह क्लीन करें और इस्तेमाल के बाद भी हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
    • अगर इस सोल्यूशन के इस्तेमाल के दौरान शरीर के किसी अन्य हिस्से जैसे आंख (Eye), नाक (Nose) या मुंह (Mouth) पर लग जाए, तो ठंडे पानी से उस हिस्से को साफ कर लें।
    • इस सोल्यूशन के इस्तेमाल से पहले बालों और स्कैल्प को भी क्लीन रखें और ड्राय रखें।

    और पढ़ें : Sitagliptin + Metformin :सीटाग्लिप्टिन + मेटफोर्मिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    अगर आप हेयर लॉस (Hair loss) की समस्या से परेशान हैं और मॉर एफ 5 मिनोक्सिडिल + फिनास्टेराइड (Morr F 5 Minoxidil + Finasteride) का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आपके सवालों का जवाब हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपको देंगे।

    त्वचा और बालों को स्वस्थ्य रखने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक करें

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/03/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement