मुझे विकोरिल (Wikoryl) के उपयोग की जरूरत कब पड़ सकती है?
पैरासिटामोल के उपयोग से गठिया के दर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द, बुखार, जुकाम में राहत मिलती है। वहीं क्लोरफेनिरामाइन (Chlorpheniramine ) एक एंटीहिस्टामाइन है जो शरीर में छींकने, खुजली, आंखों से पानी आने, नाक बहने के लक्षण आदि के प्रभावों को कम करता है। ये सामान्य सर्दी के लक्षणों से राहत दिलाने का काम करता है। खुजली और एलर्जी में भी ये राहत देने का काम करता है। फिनाइलफ्राइन (phenylephrine) साइनस के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नाक बंद या भरी हुई नाक की समस्या से भी निजात दिलाने का काम करती है। विकोरिल ड्रग इन तीनों का कॉम्बिनेशन है। जब विकोरिल ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है तो एक साथ कई समस्याओं से निजात मिलता है।
गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए। जब तक डॉक्टर आपको इसकी सलाह न दे, तब तक ये दवा न लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Antibiotic-associated diarrhea : एंटीबायोटिक से संबंधित दस्त क्या है?
साइड इफेक्ट्स
विकोरिल (Wikoryl) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
विकोरिल में क्लोरफेनिरामाइन (Chlorpheniramine),पेरासिटामोल (paracetamol) और फिनाइलफ्राइन (phenylephrine) का कंपोजिशन होता है। इस ड्रग को यूज करने के दौरान कुछ साइड इफेक्ट्स भी दिखाई दे सकते हैं। विकोरिल के कई साइड इफेक्ट्स हल्के होते हैं तो कुछ बेहद गंभीर भी हो सकते हैं। वैसे तो विकोरिल को सुरक्षित ड्रग माना जाता है, लेकिन अधिक मात्रा में सेवन लिवर डैमेज कर सकता है।
विकोरिल (Wikoryl) लेने से कुछ व्यक्तियों में साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी व्यक्तियों में ये साइड इफेक्ट दिखें। जानिए कि विकोरिल ड्रग लेने से क्या साइड इफेक्ट्स की संभावना रहती है।
विकोरिल (Wikoryl) लेने के बाद अगर आपको इनमें से किसी भी प्रकार के लक्षण व साइड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें या आपातकालीन कक्ष में जाएं।
हर व्यक्ति को ड्रग अलग प्रकार से प्रभावित कर सकती है। कुछ मामलों में हो सकता है आपको साइड इफेक्ट दिखाई दें जो उपरोक्त लक्षणों में शामिल नहीं हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर चिंतित न हों और तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें – Paracetamol+Ibuprofen: पैरासिटामोल+आइबूप्रोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां