क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
जिरकोल्ड (Zyrcold) टैबलेट सिट्रिजिन (Cetirizine) एवं एम्ब्रोक्सोल (Ambroxol) के कॉम्बिनेशन से निर्मित दवा है।
जिरकोल्ड (Zyrcold) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
इस टैबलेट में सक्रिय तत्व के रूप में सिट्रिजिन (Cetirizine) एवं एम्ब्रोक्सोल (Ambroxol) पाया जाता है। यह मुख्य रूप से कफ की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर प्रिस्क्राइब करते हैं।
जिरकोल्ड (Zyrcold) टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल कफ के इलाज में किया जाता है। इसे सर्दी-जुकाम की दवा भी कहा जा सकता है।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
जिरकोल्ड (Zyrcold) दवा का सेवन निम्नलिखित शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। जैसे:
इन ऊपर बताई गई परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है।
जिरकोल्ड या सर्दी-जुकाम की दवा का सेवन आप चाहें तो खाने के साथ या बिना भोजन के सिर्फ पानी के साथ कर सकते हैं, लेकिन यदि इसका सेवन खाने के बाद करेंगे तो काफी फायदा पहुंचेगा और स्टमक संबंधी परेशानी भी नहीं होगी। जरूरी है कि पहले डॉक्टरी सलाह ली जाए, उसके बाद ही दवा का सेवन शुरू करें। जैसा कि आपके डॉक्टर ने सुझाया है उतनी ही मात्रा में दावा का सेवन करें। ज्यादा व कम मात्रा में सेवन करने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वहीं साइड इफेक्ट्स दिखने पर डॉक्टरी सलाह लें। बिना डॉक्टर से संपर्क किए इस दवा को छोड़ना नहीं चाहिए। अगर आप जिरकोल्ड सिरप का सेवन कर रहे हैं, तो इसे जितनी मात्रा में उन्होंने सुझाया है उतनी मात्रा में आप उसका सेवन कर सकते हैं।
जिरकोल्ड टैबलेट को मुख्य रूप से दो तत्वों एम्ब्रोक्सोल (60 एमजी) और सिट्रीजिन (पांच एमजी) के मिश्रण से तैयार किया जाता है। टैबलेट का उपयोग से एलर्जिक राइनाइटिस (allergic rhinitis), प्रोडक्टिव कफ (गीला कफ) और ऐसे कफ जिनसे म्यूकस और फेलेगम जैसे पदार्थ निकलते हैं उनका उपचार करने के लिए किया जाता है। सबसे अहम बात यह कि इस दवा को दो साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दिया जाना चाहिए। हमेशा दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह जरूरी होती है।
गर्भवती महिलाओं को जिरकोल्ड दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। जरूरी मामलों में ही जिरकोल्ड दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। दवा के सेवन के पूर्व डॉक्टर से हेल्थ व बेनिफिट्स और साइड-इफेक्ट्स को लेकर सलाह करने के बाद ही दवा का सेवन करना उचित होता है। वहीं शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं की बात करें तो उनके मामले में भी जब तक जरूरी न हो तब तक इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस मामले में भी मरीज की क्लीनिकल कंडिशन को देखते हुए डॉक्टरी सलाह के बाद ही दवा का सेवन कर सकते हैं।
जिरकोल्ड दवा का सेवन करने से मरीज को कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। इसलिए काफी सावधानीपूर्वक इस दवा का सेवन करना चाहिए। वहीं इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद यदि आपको किसी प्रकार का साइड इफेक्ट दिखाई दे तो जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह लें।
और पढ़ें : Lomofen: लोमोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा हर किसी पर अलग ढंग से असर करती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप पहले से किसी दवा का सेवन करते हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं ताकि वे जिरकोल्ड टैबलेट के साथ रिएक्शन न करें।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
जिरकोल्ड दवा का सेवन करने के साथ शराब का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि संभावनाएं रहती हैं कि इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। वहीं मरीज में कुछ प्रकार के लक्षण भी दिख सकते हैं, जैसे सिर चकराना, नींद न आना, एकाग्रता में परेशानी। इस प्रकार की दिक्कत हो तो जरूरी है कि मरीज को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। जिरकोल्ड के साथ भोजन के रिएक्शन को लेकर डॉक्टरी सलाह लें।
और पढ़ें : Becosules: बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डॉक्टरी सलाह के बाद ही जिरकोल्ड दवा का सेवन करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर मरीज की उम्र, हाइट, वजन के साथ मानसिक और शारीरिक क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए डोज का निर्धारण करते हैं।
यदि कोई सुझाव से ज्यादा जिरकोल्ड टैबलेट का सेवन कर लेता है तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। हो सकता है ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ जाए।
जिरकोल्ड का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराकों का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Pause 500: पॉज 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जिरकोल्ड दवा को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर ही रखें। कोशिश करें कि उसे सूर्य कि किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान जिरकोल्ड के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो जिरकोल्ड सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायर होने के पहले ही दवा का सेवन करें। इसे एयरटाइट कंटेनर में रखना बेस्ट होता है। दवा को टॉयलेट में फ्लश नहीं करना चाहिए, इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है इसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : Cyclopam Syrup: साइक्लोपाम सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा के सेवन से जुड़ी जानकारी अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञ से लेना बेहतर होगा। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Ambroxol/ https://www.drugbank.ca/drugs/DB06742 / Accessesd on 19 June 2020
Cetirizine/ https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a698026.html / Accessesd on 19 June 2020
Zyrcold Uses/ https://www.ndrugs.com/?s=zyrcold / Accessesd on 19 June 2020
Cetirizine/ https://www.drugsbanks.com/cetirizine/ Accessesd on 19 June 2020
Ambroxol/ https://druginfo.nlm.nih.gov/drugportal/name/ambroxol /Accessesd on 19 June 2020