backup og meta

Progesterone : प्रोजेस्टेरोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

Progesterone : प्रोजेस्टेरोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) महिलाओं में पाया जाने वाला एक ऐसा हार्मोन है जो ऑव्युलेशन (ovulation) और मासिक धर्म के नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण है।

ऐसी महिलाएं जो अभी मेनोपॉज (menopause) तक नहीं पहुंची है, लेकिन उनके शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी से मासिक धर्म नहीं होता है, उनमें मासिक धर्म शुरू कराने के लिए प्रोजेस्टेरोन का उपयोग होता है। मेनोपॉज (menopause) के बाद ऐसी महिलाएं जो एस्ट्रोजन हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरिपी (estrogen hormone replacement therapy) ले रहीं हैं, उनमें गर्भाशय की लाइनिंग (lining) को ज्यादा बढ़ने से रोकने में प्रोजेस्टेरोन का उपयोग होता है।

प्रोजेस्टेरोन (progesterone) का इस्तेमाल और भी दूसरी चीजों में होता है जो यहां बताई नहीं गईं हैं।

और पढ़ेंः Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं प्रोजेस्टेरोन (progesterone) का कैसे इस्तेमाल करूं?

कभी- कभी प्रोजेस्टेरोन को कम समय के लिए जैसे प्रत्येक मासिक धर्म के दौरान 6 से 12 दिनों के लिए दिया जाता है। इसकी नियमित रूप से खुराक लेना बहुत महत्वपूर्ण है जोकि बहुत प्रभावी होता है। इसकी किसी भी खुराक को भूलना नहीं चाहिए।

यह दवा मरीज के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के लिए निर्देशों के साथ आती है। इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या है तो इसके लिए आप डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर पूछें।

प्रोजेस्टेरोन को दवा (pill) के रूप में एक गिलास पानी के साथ लें।

डॉक्टर के निर्देश के अनुसार आप प्रोजेस्टेरोन क्रीम को स्किन पर इस्तेमाल करें।

प्रोजेस्टेरोन का इंजेक्शन एक शॉट के रूप में मसल्स में दिया जाता है। आपका डॉक्टर, नर्स या कोई दूसरा हेल्थ केयर प्रोवाइडर ही आपको यह इंजेक्शन देगा। घर में इस इंजेक्शन को इस्तेमाल करने के निर्देश नहीं दिए जाते हैं। इस दवा का उपयोग घर पर न करें यदि आप पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं कि इंजेक्शन कैसे दिया जाए? और दवा देने में इस्तेमाल की जाने वाली सुई और सीरिंज को सही तरीके से डिस्पोज कैसे करें?

यह दवा कुछ निश्चित मेडिकल टेस्ट के साथ असामान्य परिणाम दे सकती है। जो डॉक्टर आपका इलाज कर रहें हैं उन्हें बताएं कि आप प्रोजेस्टेरोन का इस्तेमाल कर रहें हैं।

इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आपका डॉक्टर नियमित रूप से चेक करेगा। डॉक्टर की किसी भी अपॉइंटमेंट (Appointment) को ना भूलें।

मैं प्रोजेस्टेरोन (Progesteron) को कैसे स्टोर करूं?

दवा को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। कभी भी इसे बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। प्रोडक्ट के पैकेज पर लिखे हुए निर्देशों को चेक करें कि कैसे आप अपने ब्रांड को स्टोर कर सकते हैं? सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। बिना निर्देश के दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : Nebicard 2.5: नेबिकार्ड 2.5mg क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

दवा का उपयोग करने का निर्णय लेने में आपको उसके फायदों के अलावा उसके नुकसान को भी जानना चाहिए। यह एक निर्णय है जो आप और आपके डॉक्टर करेंगे। इस दवा के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

एलर्जी होने पर

इस दवा के इस्तेमाल या फिर दूसरी दवाओं के इस्तेमाल से अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। अगर आपको फूड्स, डाई, प्रिजर्वेटिव या जानवरों से किसी तरह की एलर्जी है तो इसे भी आप अपने डॉक्टर को बताएं। गैर पर्चे वाले प्रोडक्ट के लिए लेबल या पैकेज सामग्री को ध्यान से पढ़ें।

बच्चों का उपचार

बच्चों में प्रोजेस्टेरोन का उपयोग इंगित नहीं किया गया है। इसकी सुरक्षा और क्षमता भी स्थापित नहीं की गई है।

वृद्धावस्था

हालांकि प्रोजेस्टेरोन के प्रभाव और उम्र के संबंधों अध्ययन वृद्ध लोगों पर नहीं किया गया है, आज तक वृद्धावस्था से जुड़ी विशेष समस्याओं का भी उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि ज्यादा उम्र के मरीज जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर, स्ट्रोक या मानसिक समस्या हो, उन्हें प्रोजेस्टेरोन का इस्तेमाल करते समय ध्यान देना चाहिए।

और पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में इस दवा से होने वाले नुकसान को लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं है। इस दवा के फायदे और नुकसान के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। यह दवा प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी बी (Pregnancy risk category B) के अंतर्गत आती है। (A= कोई नुक्सान नहीं, B= कुछ स्टडीज में कोई नुक्सान नहीं, C= कुछ नुकसान हो सकता है, D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण, X=कंट्राइंडिकेटेड N= कुछ पता नहीं)

ब्रेस्टफीडिंग

शोध यह बताते हैं कि ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अगर महिलाएं इस दवा का इस्तेमाल करती हैं तो बच्चे पर थोड़ा सा असर होता है।

और पढ़ेंः Zerodol SP : जीरोडोल एसपी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) के उपयोग से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अगर आपको एलर्जी, सांस लेने में दिक्कत होना, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन आदि समस्या हो तो तुरंत आपको मेडिकल सहायता लेनी चाहिए।

इस दवा का इस्तेमाल बंद करें और डॉक्टर को कॉल करें जब आपको नीचे बताए गये गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों,

  • अचानक सुन्न पड़ना या कमजोरी खासतौर पर शरीर के एक हिस्से में
  • अचानक सिर में दर्द, कंफ्यूजन, आंखों में दर्द, देखने, बोलने या संतुलन बनाने में दिक्कत होना
  • हार्ट बीट का तेज होना
  • सीने में दर्द, कंधे या हाथों में दर्द, मिचली, पसीना, अस्वस्थय महसूस होना
  • असामान्य वजायनल ब्लीडिंग
  • माइग्रेन का दर्द
  • मिचली, पेट दर्द, हल्का बुखार, भूख ना लगना, डार्क कलर की यूरिन, मिट्टी जैसे मल का होना, पीलिया ( आंखों और त्वचा का पीला पड़ना)
  • हाथों, कोहनी और पैरों में सूजन
  • बुखार, ठंडा लगना, बॉडी दर्द, फ्लू के लक्षण
  • ब्रेस्ट में गांठ
  • डिप्रेशन के लक्षण ( सोने में दिक्कत, कमजोरी, मूड बदलना)

कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे,

  • हल्की मिचली, डायरिया, पेट फूलना, पेट में खिंचाव
  • सिर चकराना, स्पिनिंग सेंसेशन
  • हॉट फ्लेशेज (Hot flashes)
  • हल्का सिर में दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • ब्रेस्ट में दर्द
  • कफ
  • एक्ने (acne) या बालों का बढ़ना
  • वजन में बदलाव होना
  • वजायना में खुजली, सूखापन या डिस्चार्ज

यह जरूरी नहीं कि सभी लोग इन साइड इफेक्ट्स को महसूस करें। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे हैं जो यहां नहीं बताएं गए हैं। अगर इस दवा को लेने से आपको साइट इफेक्ट्स महसूस हो रहें हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

और पढ़ेंः Zifi 200 : जिफी 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=’183492″]

कौन सी दवा प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) के साथ नहीं ली जा सकती है?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो प्रोजेस्टेरोन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बन्द करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

नीचे बताई गईं दवाओं के साथ प्रोजेस्टेरोन के इस्तेमाल को लेकर आमतौर पर नहीं बताया गया है लेकिन कुछ जगहों पर यह आवश्यक हो सकता है। अगर दोनों तरह की दवाएं लिखी गईं हैं तो आपका डॉक्टर या तो खुराक को बदल सकता या यह बताएगा कि आपको एक दवा इस्तेमाल करनी है या फिर दोनों।

  • डाब्राफेनीब (Dabrafenib)
  • ऐस्लिकार्बाजेपीन एसिटेट (Eslicarbazepine Acetate)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

प्रोजेस्टेरोन आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर संपर्क करें।

कुछ दवाइयां ऐसी होती है जिनका इस्तेमाल खाते समय या कुछ खास खाद्य पदार्थों के साथ नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे इनका इंटरैक्शन हो सकता है। अगर आप दवा के साथ एल्कोहॉल या तंबाकू का सेवन करते हैं तो इंटरैक्शन की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप दवा के साथ भोजन, एल्कोहॉल या तंबाकू का सेवन करना चाहते हैं तो अपने हेल्थ प्रोफेशनल से जरूर सलाह लें।

और पढ़ें : Atenolol : ऐटिनोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

प्रोजेस्टेरोन (progesterone) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।

अगर आपको पहले से कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या है तो यह आपके दवा को प्रभावित कर सकता है। आप अपने डॉक्टर को जरूर बताएं अगर कोई निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याएं हैं,

  • असामान्य वजायनल ब्लीडिंग
  • मूंगफली या उसके ऑयल से एलर्जी
  • ब्लड क्लॉट (जैसे, डीप वेन थ्रोम्बोसिस)
  • ब्रेस्ट कैंसर, पता हो या इसकी शंका हो
  • हार्ट अटैक, एक्टिव या हिस्ट्री
  • लिवर संबंधी बीमारी
  • स्ट्रोक, एक्टिव या हिस्ट्री
  • अस्थमा
  • डायबिटीज
  • इडिमा (Edema) (शरीर में पानी इकट्ठा होना या सूजन)
  • एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis)
  • दौरे पड़ना
  • हृदय संबंधी बीमारी
  • ब्लड में कैल्शियम ज्यादा होना
  • हाइपरकोलेस्टरोलिमिया (ब्लड में कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होना)
  • हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर)
  • किडनी की बीमारी
  • माइग्रेन में होने वाला सिर दर्द
  • सिस्टेमिक लुपस ऐरिथमेटोसस (Systemic lupus erythmatosus)
  • थायरॉइड की समस्या – ध्यानपूर्वक उपयोग करें। हो सकता है स्थिति और भी खराब हो जाए।

डॉक्टर की सलाह

प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) कैसे उपलब्ध है?

प्रोजेस्टेरोन निम्नलिखित खुराक में उपलब्ध है:

कैप्सूल 100mg

टैबलेट

इंजेक्शन

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड पर जाएं।

अगर आप एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करें?

अगर प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement