ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90Mg Tablet) का उपयोग हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है। यह टैबलेट मूल रूप से एक प्लेटलेट एकत्रीकरण अवरोधक है, यहब्लड वेसल में होने वाले हानिकारक ब्लड क्लॉट्स को रोकती है। यह ड्रग हार्ट पेशेंट को रिकमेंड की जाती है।