के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
बिसाकोडिल दवा की कैटेगरी स्टिमुलेंट लैक्सेटिव ( stimulant laxatives) है।
बिसाकोडिल ड्रग ओटीसी (OTC) है। यानी इस दवा को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के भी लिया जा सकता है।
और पढ़ें Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बिसाकोडिल का इस्तेमाल निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता हैः
बिसाकोडिल (Bisacodyl) ड्रग का उपयोग कॉन्स्टिपेशन के शॉर्ट टर्म ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। इस दवा का उपयोग सर्जरी के पहले बाउल को खाली करने के लिए भी किया जाता है और साथ ही कुछ मेडिकल प्रोसीजर में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
और पढ़ें: Ezact MR Tablet: एजेक्ट एमआर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बिसाकोडिल (Bisacodyl) एक स्टिमुलेंट लैक्सेटिव ( stimulant laxative) है। ये ड्रग बाउल मूवमेंट को बेहतर करने का काम करता है। इस ड्रग को फस्ट लाइन लैक्जेटिव के रूप में कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है।
इस ड्रग का इस्तेमाल करने से स्मॉल इंटेस्टाइन (छोटी आंत) और कोलन की वॉल मसल्स स्टिमुलेट होती हैं और बाउल मूवमेंट को जनरेट करती हैं। ये ड्रग इंटेस्टाइन में पानी और इलेक्ट्रोलाइट के स्तर को भी बदल देता है जिसके कारण तरल पदार्थ का स्तर बढ़ जाता है। इस प्रक्रिया से लैक्जेटिव प्रभाव (laxative-like effect) पैदा होता है।
और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इसके साथ ही कुछ अन्य स्वास्थ्य स्थितियों में इस बिसाकोडिल का इस्तेमाल करने से रिस्क हो सकता है। जैसे कि
और पढ़ें: Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं हैं। ऐसे में, इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
दवा का इस्तेमाल करने से इस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैः
इस दवा से होने वाले सभी साइड इफेक्ट यहां नहीं बताए गए हैं। अगर, इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
अगर आप किसी तरह की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके साथ बिसाकोडिल लेने से पहले इस बात को जान लें कि कहीं दोनों का साथ में सेवन से किसी तरह की परेशानी तो नहीं होगी। साथ ही, इसके बारे में अपने डॉक्टर से भी बात करें। (प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉनस्प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल उत्पाद) अगर, आप वर्तमान में किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसकी खुराक को घटाएं या बढ़ाएं नहीं और ना ही पूरी तरह से इस दवा का सेवन बंद करें।
अगर किसी भी तरह की डायट या एल्कोहॉल के साथ बिसाकोडिल का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इसको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
बिसाकोडिल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ तालमेल बनता है। अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि इसके बारे में आप अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें। निम्नलिखित परिस्थितियों में डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन करें।
और पढ़ें : Pancreatin : पैंक्रियेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
बिसाकोडिल की आपको कितनी खुराक लेनी चाहिए इस बारे में अपने डॉक्टर से बातचीत करें।
कुछ मामलों में इस दवा की खुराक को निम्नलिखित तरीके से लिया जा सकता हैः
शौच के लिए (Bowel Prepration) :
टैबलेट 5 से 15 एमजी दिन में एक बार
समय : एक हफ्ते तक
कब्ज के लिए
5 या 15 एमजी दिन में एक बार एक हफ्ते तक
बिसाकोडिल की डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी इस टैबलेट का सेवन करें। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो छूटे हुए डोज को न लें। एक साथ डबल डोज का सेवन न करें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक मात्रा में लेना ओवरडोज कहलाता है। इस दवा का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। आपको इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछना चाहिए।
और पढ़ें : Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?
बिसाकोडिल को रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाकर रखें। बिसाकोडिल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाइयों को बच्चे और जानवरों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए।
बिना-निर्देश के बिसाकोडिल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें : Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बिसाकोडिल निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
टैबलेट और डिलेड रिजीज टैबलेट (Delayed release tablet) – 5 mg
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। आशा है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।