backup og meta

Bisacodyl: बिसाकोडिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/01/2021

Bisacodyl: बिसाकोडिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

बिसाकोडिल क्या है ?

दवा का नाम और कैटेगरी

बिसाकोडिल दवा की कैटेगरी स्टिमुलेंट लैक्सेटिव ( stimulant laxatives) है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

बिसाकोडिल ड्रग ओटीसी (OTC) है। यानी इस दवा को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के भी लिया जा सकता है।

और पढ़ें  Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

बिसाकोडिल (Bisacodyl) का इस्तेमाल किन बीमारियों के इलाज में किया जाता है ?

बिसाकोडिल का इस्तेमाल निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता हैः

  • कब्ज का इलाज करने के लिए
  • सर्जरी से पहले और बाद में कोलन की सफाई करने के लिए
  • कोलन के एक्स-रे की तैयारी में

बिसाकोडिल (Bisacodyl) ड्रग का उपयोग कॉन्स्टिपेशन के शॉर्ट टर्म ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। इस दवा का उपयोग सर्जरी के पहले बाउल को खाली करने के लिए भी किया जाता है और साथ ही कुछ मेडिकल प्रोसीजर में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।

और पढ़ें: Ezact MR Tablet: एजेक्ट एमआर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

बिसाकोडिल (Bisacodyl) ड्रग कैसे काम करती है ?

बिसाकोडिल (Bisacodyl) एक स्टिमुलेंट लैक्सेटिव ( stimulant laxative) है। ये ड्रग बाउल मूवमेंट को बेहतर करने का काम करता है। इस ड्रग को फस्ट लाइन लैक्जेटिव के रूप में कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है।

इस ड्रग का इस्तेमाल करने से स्मॉल इंटेस्टाइन (छोटी आंत) और कोलन की वॉल मसल्स स्टिमुलेट होती हैं और बाउल मूवमेंट को जनरेट करती हैं। ये ड्रग इंटेस्टाइन में पानी और इलेक्ट्रोलाइट के स्तर को भी बदल देता है जिसके कारण तरल पदार्थ का स्तर बढ़ जाता है। इस प्रक्रिया से लैक्जेटिव प्रभाव (laxative-like effect) पैदा होता है।

और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

  • बिसाकोडिल का इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार डोज और शेड्यूल के हिसाब से करना चाहिए।
  • बिसाकोडिल का इस्तेमाल करने से पहले दवा के लेबल पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • बिसाकोडिल टैबलेट के रूप में आती है और इसे ओरल यानी मुंह के माध्यम से लिया जाता है। आमतौर पर इस दवा का शाम के समय बाउल मूवमेंट के पहले किया जाता है। बिसाकोडिल टैबलेट का सेवन करने के करीब 6 से 12 घंटे बाद बाउल मूवमेंट होता है।
  • बिसाकोडिल टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के एक हफ्ते से ज्यादा न करें। साथ ही दिन में एक बार ही दवा का सेवन करें। आपको इस बारे में डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए।
  • अच्छा महसूस करने पर दवा का अचानक से सेवन बंद न करें।
  • अगर आपको इस दवा से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए या इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो इस बारे में डॉक्टर से बातचीत करें।

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में बिसाकोडिल (Bisacodyl) का उपयोग न करें

  • अगर आपको किसी प्रकार के ड्रग से एलर्जी है तो बिसाकोडिल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को इसकी जानकारी दें।
  • अगर आप प्रिस्क्रिप्शन या नॉनप्रिस्क्रिप्शन वाली दवाइयां, विटामिन, न्यूट्रिशनल सप्लिमेंट या हर्बल प्रोडक्ट ले रहे हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं.

इसके साथ ही कुछ अन्य स्वास्थ्य स्थितियों में इस बिसाकोडिल का इस्तेमाल करने से रिस्क हो सकता है।  जैसे कि

बिसाकोडिल (Bisacodyl) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • ध्यान रखें इस दवा के साथ आपको खानपान पर भी ध्यान देना होगा। कब्ज की समस्या होने पर फाइबर युक्त डायट लेने की सलाह दी जाती है। आप इस बारे में डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त करें।
  • अगर आप एंटेसिड्स (antacids) का सेवन करते हैं तो बिसाकोडिल लेने से करीब एक घंटे पहले इंतजार करें।

और पढ़ें: Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बिसाकोडिल (Bisacodyl)  दवा को लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं हैं। ऐसे में, इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

बिसाकोडिल (Bisacodyl) दवा के उपयोग से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ?

इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

दवा का इस्तेमाल करने से इस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैः

इस दवा से होने वाले सभी साइड इफेक्ट यहां नहीं बताए गए हैं। अगर, इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

और पढ़ें : Disodium hydrogen citrate : डाईसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रिएक्शन

कौन सी दवाएं बिसाकोडिल (Bisacodyl) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके साथ बिसाकोडिल लेने से पहले इस बात को जान लें कि कहीं दोनों का साथ में सेवन से किसी तरह की परेशानी तो नहीं होगी। साथ ही, इसके बारे में अपने डॉक्टर से भी बात करें। (प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉनस्प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल उत्पाद) अगर, आप वर्तमान में किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसकी खुराक को घटाएं या बढ़ाएं नहीं और ना ही पूरी तरह से इस दवा का सेवन बंद करें।

  • एल्ब्युटेरोल (Albuterol)
  • एस्पिरिन (Aspirin)
  • डॉक्यूसेट (docusate)
  • ओमेप्राजोल (omeprazole)
  • टाइलेनोल (Tylenol)
  • एच 2 रिसेप्टर एंटागोनिस्ट-सिमिटिडाइन, रैनिटिडिन (h2 receptor antagonist)
  • पोटेशियम-स्पेरिंग डायुरेटिक (Potassium sparing diuretics)
  • पोटेशियम सप्लीमेंट (Potassium Supplement)

बिसाकोडिल (Bisacodyl) किसी फूड के साथ रिएक्शन कर सकती है ?

अगर किसी भी तरह की डायट या एल्कोहॉल के साथ बिसाकोडिल का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इसको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

बिसाकोडिल (Bisacodyl) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरेक्ट कर सकती है?

बिसाकोडिल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ तालमेल बनता है। अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि इसके बारे में आप अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें। निम्नलिखित परिस्थितियों में डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन करें।

  • पेट की सर्जरी
  • आंतों में रुकावट
  • पथरी की समस्या
  • मलाशय से ब्लीडिंग
  • पेट या आंतों में सूजन

और पढ़ें : Pancreatin : पैंक्रियेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोजेज

बिसाकोडिल (Bisacodyl) का सामान्य डोज क्या है?

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

व्यस्कों के लिए बिसाकोडिल की खुराक क्या होनी चाहिए?

बिसाकोडिल की आपको कितनी खुराक लेनी चाहिए इस बारे में अपने डॉक्टर से बातचीत करें।

कुछ मामलों में इस दवा की खुराक को निम्नलिखित तरीके से लिया जा सकता हैः

शौच के लिए (Bowel Prepration) : 

टैबलेट 5 से 15 एमजी दिन में एक बार

समय : एक हफ्ते तक

कब्ज के लिए

5 या 15 एमजी दिन में एक बार एक हफ्ते तक

बिसाकोडिल (Bisacodyl) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

बिसाकोडिल  की डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी इस टैबलेट का सेवन करें। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो छूटे हुए डोज को न लें। एक साथ डबल डोज का सेवन न करें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक मात्रा में लेना ओवरडोज कहलाता है।  इस दवा का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। आपको इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछना चाहिए।

और पढ़ें : Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

बिसाकोडिल (Bisacodyl) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें ?

बिसाकोडिल को रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाकर रखें। बिसाकोडिल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाइयों को बच्चे और जानवरों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए।

बिना-निर्देश के बिसाकोडिल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

बिसाकोडिल निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

टैबलेट और डिलेड रिजीज टैबलेट (Delayed release tablet) – 5 mg

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। आशा है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/01/2021

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement