और पढ़ें : Spasmo Proxyvon Plus: स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
डोसेज
जिनटैक (Zinetac) का सामान्य डोज क्या है?
व्यस्क और बच्चे : जिनकी उम्र 12 साल के आसपास है यदि वे इस दवा का सेवन करते हैं तो जरूरी है कि एक ग्लास पानी के साथ दवा का सेवन करें। व्यस्क और बड़े बच्चे चाहें तो खाना खाने के 30 से 60 मिनट पहले एक ग्लास पानी के साथ इस दवा का सेवन कर सकते हैं। इससे हार्टबर्न की समस्या से भी निजात मिलेगी। डॉक्टरी सलाह के अनुसार आप चाहे तो दिन में दो बार इस दवा का सेवन कर सकते हैं, लेकिन 24 घंटे में इससे ज्यादा डोज नहीं दी जाती है, इसके लिए डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी हो जाता है।
12 साल से कम बच्चों के लिए : 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यदि इस दवा को शुरू करने से सबसे पहले डॉक्टरी सलाह ली जाए। उसके बाद ही बच्चों को यह दवा दी जानी चाहिए नहीं तो उनकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।
ओवरडोज होने पर : डॉक्टरी सलाह के सुझाए गए दवा से यदि आप ज्यादा दवा का सेवन या ओवरडोज कर लेते हैं उस स्थिति में जरूरी है कि जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। कई केस में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है।
डोज मिस होने पर : यदि आप दवा का सेवन करना भूल जाते हैं तो जरूरी है कि जितना जल्दी संभव हो या याद आने पर दवा का सेवन करना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें :Oxcarbazepine: ओक्स्कार्बजेपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
जिनटैक (Zinetac) को कैसे करूं स्टोर?
दवा को सुरक्षित रखने के लिए इसे 20 से 25 डिग्री तापमान पर रख सकते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए इसे फ्रिज में न रखें। इसे सूर्य की सीधी रोशनी से बचाने के साथ अत्यधिक नमी और गर्मी से बचाकर रखना चाहिए। बता दें कि यह प्रोडक्ट सोडियम और शुगर फ्री है।
जिनटैक (Zinetac) किस रूप में है उपलब्ध
इंजेक्शन : इस दवा का प्रत्येक इंजेक्शन रेनिटिडीन एचसीएल का 28 एमजी (25 एमजी रेनिटिडीन एनहायड्रस फ्री बेस) नामक तत्व इंजेक्शन में मौजूद रहता है। नॉन मेडिकल इंग्रीडिएंट्स में डीसोडियम हाइड्रोजेन आर्थोफोस्फेट, फेनोइल (5 एमजी/एमएल) और पोटेशियम डाईहाइड्रोजन आर्थोफोस्फेट की मात्रा पाई जाती है।
टेबलेट 150 एमजी : सफेद रंग में आने वाली गोलाकार टेबलेट फिल्म से कोटेड रहती हैं। इसमें 168 एमजी रेनिटिनडीन एचसीएल (150 एमजी रेनिटिडीन एनहायड्रस फ्री बेस) की मात्रा होती है। नॉनमेडिकल इंग्रीडिएंट्स में मैग्नीशियम स्टीयरेट, माइक्रोक्रिस्टेलाइन सेल्यूल्स, फिल्म कोटिंग सस्पेंशन, हाइड्रोप्रोफिल मिथेलसेल्यूलोस, टाइटेनियम डाइऑक्साइड और ट्राईसिटीन, ग्लूटेन और टारट्रेजीन फ्री जैसे तत्व होते हैं।
टेबलेट 300 एमजी : सफेद रंग में आने वाली गोलाकार टेबलेट फिल्म से कोटेड रहती है। इसमें 336 एमजी रेनिटिनडीन एचसीएल (300 एमजी रेनिटिडीन एनहायड्रस फ्री बेस) की मात्रा होती है। नॉनमेडिकल इंग्रीडिएंट्स में मैग्नीशियम स्टीयरेट, माइक्रोक्रिस्टेलाइन सेल्यूल्स, फिल्म कोटिंग सस्पेंशन, हाइड्रोप्रोफिल मिथेलसेल्यूलोस, टाइटेनियम डाइऑक्साइड और ट्राईसिटीन, ग्लूटेन और टारट्रेजीन फ्री जैसे तत्व होते हैं।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। ।
सूचना- रेनिटिनडीन युक्त प्रोडक्ट को हाल ही में एफडीए ने बैन कर दिया है। ऐसा इसलिए किया है क्योंकि इसमें कार्सिनोजेनिक नामक तत्व एन निट्रोसोडिमिथेलेमीन (एनडीएमए) पाया जाता है। वहीं इसके कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही हमेशा इसका उपयोग करें।
उपलब्ध खुराक
यह दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
आपको इस दवा का सेवन कब और कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी अपने डॉक्टर से लें। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।