backup og meta

ओएफएम सिरप (OFM Syrup) क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/03/2021

    ओएफएम सिरप (OFM Syrup) क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    ओएफएम सिरप (OFM Syrup) दवाओं का संयोजन है जिसका उपयोग बैक्टीरियल (Bacterial infections) और प्रोटोजोअल इंफेक्शन्स (protozoal infections) के इलाज में किया जाता है। इसके साथ ही बच्चों में इस दवा का उपयोग टीथ, लंग्स, गेस्ट्रोइंस्टेटाइनल ट्रैक्ट, यूरिनरी ट्रैक्ट और जेनिटल ट्रैक्ट इंफेक्शन के उपचार में भी होता है।

    दवा का नाम और कैटेगरी

    ओएफएम सिरप एक क्विनोलोंस(Quinolones), एंटीबायोटिक (Antibiotic) और एंथेलमिनटिक्स (Anthelmintics) है।

    ओटीसी (over the counter) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

    यह प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

    विशिष्ट उपयोग

    इस दवा का उपयोग बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial infections) के उपचार में किया जाता है।

    इंग्रीडिएंट

    यह सिरप निम्न दो इंग्रीडिएंट से मिलकर बनी है।

    • ऑफ्लॉक्सिन (Ofloxacin)
    • मेट्रोनिडाजोल (Metronidazole)

    [mc4wp_form id=’183492″]

    दवा का उपयोग

    ओएफएम सिरप का उपयोग किसलिए किया जाता है? (Uses of OFM Syrup)

    ओएफएम सिरप एक एंटीबायोटिक मेडिसिन है जिसका उपयोग कई प्रकार के बैक्टीरियल और पैरासाइट इंफेक्शन्स (Parasite infection) में किया जाता है। इन इंफेक्शन्स में निमोनिया (Pneumonia), डायरिया (Diarrhea), ट्रैवलर्स डायरिया, डिसेंट्री (Dysentery), यूरिन पास करने वक्त जलन होना, जेनिटल ट्रैक्ट इंफेक्शन्स (Genital tract infection) और मसूड़ों से जुड़े इंफेक्शन्स शामिल हैं। इस दवा का उपयोग बच्चों को होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन में भी किया जाता है। ओएफएम सिरप इंफेक्शन का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को मल्टीप्लाय होने से रोकता है। ऐसा तब होता है जब  मरीज इंफेक्शन शुरू होने के बाद तीन से पांच दिन तक दवा का डोज लेता है। ट्रीटमेंट का फुल कोर्स करना जरूरी है जब तक की अच्छा फील नहीं होता है। बीच में दवा को बंद करना लक्षणों को बिगाड़ सकता है।

    और पढ़ें: दालचीनी के लाभ: हार्ट अटैक के खतरे को करती है कम, बचाती है बैक्टीरियल इंफेक्शन से

    दवा का इस्तेमाल कैसे करूं? (How to use OFM syrup)

    • इस दवा का उपयोग डॉक्टर के बताए अनुसार ही करें। डॉक्टर ने दवा को जिस प्रकार लेने की सलाह दी है उसे वैसे ही और उतनी ही मात्रा में लें।
    • इसे मापने वाले कप से मापें और फिर पिएं।
    • इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह से हिलाएं।
    • बिना डॉक्टर के सहमति के आप इस दवा की खुराक को ना तो बढ़ाएं और ना ही निर्धारित मात्रा से ज्यादा इसका इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा इस दवा को इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ जाता है।
    • इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल करें। दवा के अच्छे परिणामों के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लें।

    फंक्शन

    ओएफएम सिरप (OFM Syrup) कैसे काम करती है?

    ओएफएम सिरप एक एंटीबायोटिक है। इसमें ऑफ्लॉक्सिन और मेट्रोनिडाजोल (Metronidazole) एक्टिव इंग्रीडिएंट पाए जाते हैं। ये दोनों दवाएं इंफेक्शन का कारण बनने वाले बैक्टीरिया के डीएनए (DNA) को डैमेज करने का काम करती हैं और इनकी ग्रोथ को कम करती हैं। यह बैक्टीरिया रेजिस्टेंस (Bacteria resistant) का कारण बने बिना इंफेक्शन को रोकने में मदद करती है।

    और पढ़ें: कैसे शरीर को प्रभावित करता है बैक्टीरियल गैस्ट्रोएंटेराइटिस?

    इस्तेमाल के लिए निर्देश

    ओएफएम सिरप (OFM Syrup) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

    • इस दवा का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें
    • डोज की अवधि आपकी समस्या पर निर्भर करेगी जिसका आप इलाज करा रहे हैं। आप इसे भोजन के साथ या बिना भोजन के भी ले सकते हैं।
    • शरीर में दवा के लगातार स्तर को सुनिश्चित करने के लिए, इसे प्रत्येक दिन एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।
    • दवा की डोज कम या ज्यादा न करें।

    सावधानियां एंव चेतावनी (Precaution before using OFM syrup)

    इन स्थितियों में (OFM syrup) का उपयोग ना करें

    • किडनी सबंधी बीमारियों (Kidney disease) से ग्रसित मरीजों में इस दवा का उपयोग बेहद सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। किडनी रोगियों के लिए इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है।
    • लिवर की बीमारियों (Liver disease) से पीड़ित मरीजों को ओएफएम सिरप का उपयोग सर्तकता के साथ किया जाना चाहिए। इन मरीजों के लिए दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है।
    • मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia gravis) के मरीजों को इस दवा को देने की सिफारिश नहीं की जाती। क्योंकि इससे उनके लक्षण और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं।
    • इl दवा को उन मरीजों को देने की सिफारिश नहीं की जाती जिन्हें इस दवा या इसके एक्टिव इंग्रीडिएंट से किसी प्रकार की एलर्जी हो।
    • इस दवा को उन मरीजों को भी नहीं दिया जाना चाहिए जिनकी हिस्ट्री टेंडन रप्चर (tendon rupture) या टेंडिनाइटिस (tendinitis) की रही हो।

    और पढ़ें: Echinacea: इचिनेशिया क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    ओएफएम सिरप (OFM syrup) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

    इस दवा का उपयोग करने से पहले निम्न बातों की जानकारी आपको होनी चाहिए।

    • इस दवा के उपयोग से ब्लड सेल्स काउंट (Blood cells count) कम हो सकता है। जो ल्यूकेमिया (Leukemia) का कारण बन सकता है। दवा का उपयोग करते वक्त ब्लड काउंट को मॉनिटर करें और अगर लो ब्लड काउंट के कुछ संकेत नजर आते हैं तो दवा का लेना बंद कर दें।
    • यह दवा पैरिफेरल न्यूरोपैथी (Peripheral neuropathy) जैसे न्यूरोलॉजिकल इफेक्ट्स का कारण बन सकती है। हाथ में जलन या हाथ पैर में टिंगलिंग सेंसेशन होने पर डॉक्टर को सूचित करें
    • दवा के उपयोग से धुंधला दिखाई देना, भ्रम और चक्कर जैसा अनुभव हो सकता है। कुछ मरीज जो इन लक्षणों का अनुभव करते हैं उन्हें गाड़ी चलाना और मशीन ऑपरेट करने की मनाही होती है।

    क्या प्रेग्नेंसी (Pregnancy) या ब्रेस्टफीडिंग (breastfeeding) के दौरान ओएफएम सिरप को लेना सुरक्षित है?

    ओएफएम सिरप

    गर्भावस्था के दौरान इस दवा को रिकमंड नहीं किया जाता है। जब तक कि बहुत ज्यादा आवश्यक न हो। ओएफएम सिरप का उपयोग प्रेग्नेंसी के दौरान करने से पहले डॉक्टर से इसके रिस्क और बेनिफिट्स के बारे में जानकारी ले लें। यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है जब तक कि बहुत ज्यादा आवश्यक न हो।

    साइड इफेक्ट्स (Side effects of OFM Syrup)

    OFM syrup के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    इस दवा के निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

    • उल्टी
    • मिचली आना
    • वजन घटना
    • पेट में दर्द
    • डायरिया (दस्त)
    • भूख में कमी
    • सिर दर्द
    • अनिद्रा (नींद आने में कठिनाई)
    • चक्कर आना
    • धातु जैसा स्वाद
    • यूरिन के कलर में बदलाव

    इंटरैक्शन (OFM Interaction)

    कौन सी दवाएं OFM Syrup के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं? (OFM syrup interaction with drugs)

    सभी दवाएं हर व्यक्ति पर अलग तरीके से काम करती हैं। इसलिए हमेशा किसी भी दवा को शुरू करने से पहले उसके संभावित इंटरैक्शन के बारे में डॉक्टर्स से जानकारी लेनी चाहिए। निम्न दवाओं के साथ ओफएम सिरप इंटरैक्ट कर सकती है।

    1. एसिटालोप्राम (Escitalopram)
    2. कोर्टिकोस्टेरॉइड्स (Corticosteroids)
    3. एंटीडायबिटिक ड्रग्स (Antidiabetic drugs)
    4. एथीनील एस्ट्रॉडिऑल (Ethinyl Estradiol)
    5. क्वनीडीन (Quinidine)
    6. वाफरिन (Warfarin)
    7. एस्पिरिन (Aspirin)

    ओएफएम सिरप (OFM syrup) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

    ओएफएम सिरप

    ओएफएम सिरप (OFM syrup) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    ओएफएम सिरप (OFM syrup) किसी किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

    यह दवा कुछ हेल्थ कंडिशन्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे:

    • सेंट्रल नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर्स (Central nervous system disorders)
    • किडनी डिजीज (Kidney disease)
    • कोलाइटिस (Colitis)
    • हार्ट डिजीज (Heart disease)

    डोसेज

    ओएफएम सिरप (OFM syrup) की सामान्य खुराक क्या है?

    दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें। इस दवा का उपयोग खाना खाने के बाद करना बेहतर होता है।

    ओएफएम सिरप (OFM syrup) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

    ओएफएम सिरप (OFM syrup) का डोज अगर छूट जाए तो याद आते ही दवा का सेवन करें। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें और अभी के डोज का सेवन समयानुसार करें। डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

    और पढ़ें: Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?

    ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

    जब किसी दवा की अनुशंसित खुराक से अधिक खुराक ले ली जाती है, तो इसे ओवरडोज कहा जाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। ओवरडोज की स्थिति शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। अगर भूल से आपने दवा का ओवरडोज ले लिया है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।

    स्टोरेज और डिस्पोज के तरीके

    ओएफएम सिरप को सूरज की रोशनी और नमी वाली जगह से दूर रखें। इसे कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। दवा लेने से पहले आप यह चैक कर ले कि यह एक्सपायर तो नहीं हुई है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

    दवा एक्सपायर हो जाने पर इसका उपयोग न करें। सिरप को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

    उपलब्ध खुराक

    यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

    यह दवा सिरप के रूम में 50ML, 60ML, 100ML की स्ट्रेंथ में उपलब्ध है।

    दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह दवा भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

    उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा और ओएफएम सिरप से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/03/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement