हर व्यक्ति को यह दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभावों के अलावा भी क्लैरीथ्रोमाइसिन के कुछ साइडइफेक्ट्स हो सकते हैं, जिनके बारे में ऊपर नहीं बताया गया है। यदि आप इस दवा के दुष्प्रभाव को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह ले सकते हैं।
और पढ़ें: दालचीनी के लाभ: हार्ट अटैक के खतरे को करती है कम, बचाती है बैक्टीरियल इंफेक्शन से
किन दवाइयों के साथ क्लैरीथ्रोमाइसिन को नहीं लिया जा सकता? (Clarithromycin interactions)
- क्लैरीथ्रोमाइसिन अन्य दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिससे इसके काम करने के तरीके में बदलाव या गंभीर दुष्प्रभावों की संभावना बढ़ जाती है। क्लैरोथ्रोमाइसिन के किसी भी संभावित दुष्प्रभाव से बचने के लिए उन सभी दवाइयों (डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई हर्बल मेडिसिन) की एक लिस्ट बनाएं। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। अपने सुरक्षा के लिए डॉक्टर की बिना मंजूरी के किसी भी दवा को शुरू, बंद या डोज में बदलाव ना करें।
- निम्नलिखित दवाइयों के साथ क्लैरीथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन दवाइयों के साथ क्लैरोथ्रोमाइसिन के इस्तेमाल को लेकर आपका डॉक्टर यह निर्णय लेगा कि आपका इलाज इन दवाइयों के कॉम्बिनेशन के साथ चलाया जाना चाहिए या नहीं। वह अन्य दवाइयों के साथ इन्हें बदल सकता है।
- अल्फ्यूजोसिन, अमिफेमप्रिडाइन, एस्टेमिजोल, बेप्रिडिल, सिसाप्राइड, कोलसिसाइन, कोनविपेटन, डिहाइड्रोगोटामाइन, ड्रोनेड्रोन, इलेट्रिपेटन, इलिग्लूस्टट, इप्लररेनोन, इरगोलोयड मायसलेट, इरगोनोवाइन, इरगोटामाइन, फ्लूकोनोजोल, इवाब्राडाइन, केटोकोनेजोल, लोमिटापाइड, लोवास्टेटिन, लूरासिडोन, मेराविरोक, मेसरिडाजाइन, मेथाइलगोनोवाइन, मेथास्रेगाइड, नेलोक्सेजोल, नेलफ्लिनाविर, निमोडिपाइन पिमोजाइड, पापरक्वाइन, पोसोकोनेजोल रोनालोजाइन, सेक्वानवार, सिल्डोसिन, सिमवास्टेटिन, स्पेरफ्लोक्सिन, टेराफेनेडाइन, थाइरोडाजाइन, टोल्वाप्टेन, जिप्रासिडोन के साथ इसे नहीं लिया जाना चाहिए।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लैरीथ्रोमाइसिन (Clarithromycin) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
क्लैरीथ्रोमाइसिन का भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन होने पर इसका कार्य करने का तरीका बदल सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसके संभावित फायदे और नुकसान का आंकलन करने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
क्लैरीथ्रोमाइसिन (Clarithromycin) से हेल्थ पर क्या रिएक्शन्स हो सकते हैं?
क्लैरीथ्रोमाइसिनआपकी हेल्थ पर असर डाल सकती है। इस रिएक्शन से आपकी हेल्थ बदतर हो सकती है या इस दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। इस स्थिति में यह सबसे जरूरी है कि आप अपनी मौजूदा स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में डॉक्टर को सूचना दें। विशेषकर निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर को अवश्य सूचित करें:
- कोलेस्टिक पीलिया या इसकी हिस्ट्री
- दिल की रिदम से जुड़ी परेशानियां
- लिवर की बीमारी या इसकी हिस्ट्री, जिन लोगों को क्लैरोथ्रोमाइसिन से यह दिक्कतें हुई हैं उन्हें यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
- किडनी फंक्शन में कमी आना
- एंजायम से जुड़ी समस्या
- डायरिया
- दिल की बीमारी
- लिवर की बीमारी
- मासंपेशियों का गंभीर रूप से कमजोर होना
- हाइपोकैल्मिया (HYPOKALEMIA) (ब्लड में पोटैशियम कम होना)
- हाइपोमैग्नीशीमिया (PRONUNCIATION- hypomagnesemia) (ब्लड में मैग्नीशियम कम होना)
- किडनी की बीमारी
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर मुझे क्या करना चाहिए?
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर अपनी स्थानीय आपातकीलन सेवा या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।
- ओवरडोज की स्थिति में आपको निम्नलिखित लक्षण नजर आ सकते हैं:
- पेट दर्द
- उबकाई आना
- उल्टी
- डायरिया
और पढ़ें: कहीं आप गलती से तो नहीं ले रहे हायपरटेंशन बढ़ाने वाली दवाएं?
यदि मुझसे क्लैरीथ्रोमाइसिन (Clarithromycin) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
यदि आपसे क्लैरीथ्रोमाइसिन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको क्लैरीथ्रोमाइसिन से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।