राइबोसायक्लिक (Ribociclib)
यह दवाई किस्काली (Kisqali) ब्रांड नेम से उपलब्ध है। इस दवाई का प्रयोग महिलाओं में हॉर्मोन रिलेटेडब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग तब किया जाता है जब कैंसर के उपचार के बाद भी कैंसर शरीर में अन्य भागों तक फैल जाता है। इस दवाई को अन्य कैंसर मेडिसिन जैसे लेट्रोजॉल (Letrozole) या फुलवेस्टरेंट (Fulvestrant) के साथ कंबाइन कर के दी जा सकती है। इसके अलावा इस दवाई के लंग्स, लिवर और हार्ट आदि पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यही नहीं, कुछ लोग इसके सेवन के बाद एलर्जी, सांस लेने में समस्या, सिरदर्द, खांसी आदि समस्याओं को भी महसूस कर सकते हैं। डॉक्टर की सलाह के बिना इसे नहीं लेना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बाद इसे लेने से आपको कोई भी समस्या होती है तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।
और पढ़ें: रेड मीट बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर का कारण, खाने से पहले इन बातों का ख्याल रखना जरूरी
एबेमेसिक्लिब (Abemaciclib)
एबेमेसिक्लिब का प्रयोग एडवांस्ड हॉर्मोन रिलेटेड ब्रेस्ट कैंसर (Advanced Hormone Related Breast Cancer) के उपचार में किया जाता है। इस दवाई का प्रयोग केवल तभी किया जाता है, जब ट्यूमर, ह्यूमन एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर 2 (Human Epidermal Growth Factor Receptor 2) नामक प्रोटीन के लिए टेस्ट नेगटिव हो। यह प्रोटीन कैंसर सेल के बढ़ने की गति को बढ़ाती है। CDK4/6 इन्हिबिटर्स (CDK4/6 Inhibitors) में से इस का प्रयोग अन्य कैंसर की दवाईयों के साथ दिया जा सकता है। एबेमेसिक्लिब के कारण गंभीर डायरिया हो सकता है, जिसके कारण डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही इस दवाई के प्रयोग से रोगी अन्य समस्याओं को भी महसूस कर सकते हैं जैसे हाइव्स, सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, बुखार आदि। अगर डॉक्टर ने आपको इस दवाई लेने की सलाह दी हो, तभी इसका सेवन करें।
और पढ़ें: जानिए ब्रेस्ट कैंसर के बारे में 10 बुनियादी बातें, जो हर महिला को पता होनी चाहिए
एवेरोलिम्स (Everolimus)
एवेरोलिम्स का अन्य जेनरिक नाम ज़ोरट्रेस (Zortress) भी है। यह दवाई शरीर के इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकती है। अफिनिटर (Afinitor) एवेरोलिम्स का एक और ब्रांड है जिसका प्रयोग खास तरह के कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर शामिल है। लेकिन, हमेशा इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से कई साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर के बारे में क्या यह सब जानते हैं आप? खेले यह क्विज
और पढ़ें: अपने पॉजिटिव एटीट्यूड से हराया, स्टेज-4 ब्रेस्ट कैंसर को: ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर, रूचि धवन
एल्पेलिसिब (Alpelisib)
एल्पेलिसिब का प्रयोग पुरुषों और उन महिलाओं में किया जा सकता है, जिन्हें हॉर्मोन रिसेप्टर-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर हैं, यह कैंसर एडवांस्ड है और शरीर के अन्य भागों में फैल गया है। एल्पेलिसिब का प्रयोग केवल उन्ही स्थितियों में किया जाता ,है जब कैंसर के स्पेसिफिक जेनेटिक मार्कर हों। इसके लिए डॉक्टर टेस्ट करते हैं। इस दवाई को फुलवेस्टरेंट (Fulvestrant) के साथ कंबाइन कर के दिया जा सकता है। इसके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे एलर्जी, बुखार, भूख न लगना, सिरदर्द आदि। ऐसी स्थिति में मेडिकल हेल्प लेना आवश्यक है।
यह तो थी CDK4/6 इन्हिबिटर्स (CDK4/6 Inhibitors) के बारे में पूरी जानकारी। यह लेख आपको केवल दवाईयों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए है। ब्रेस्ट कैंसर की स्थिति में इन दवाईयों को दिया जा सकता है लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन्हें लेना चाहिए।

और पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े मिथ, भ्रम में न पड़ें, जानिए क्या है फेक्ट
अधिकतर कैंसर मेडिसिन्स की तरह CDK4/6 इन्हिबिटर्स (CDK4/6 Inhibitors) के भी कुछ साइड इफेक्ट होते हैं लेकिन वो कीमोथेरेपी से कम गंभीर होते हैं। यह सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं जी मचलना, डायरिया, थकावट, लो व्हाइट ब्लड सेल काउंट्स, एनीमिया, लो प्लेटलेट काउंट्स आदि। अगर आप CDK4/6 इन्हिबिटर्स (CDK4/6 Inhibitors) ले रहे हैं, तो डॉक्टर उपचार से पहले और दौरान आपको अपने ब्लड काउंट्स को मॉनिटर करने के लिए कह सकते हैं। इसके साथ ही डॉक्टर लिवर फंक्शन टेस्ट्स की सलाह भी दे सकते हैं, ताकि लिवर पर इसके प्रभाव को जांचा जा सके। यह टेस्टिंग हर दो हफ़्तों के बाद की जाती है ताकि पता चल सके कि आपका शरीर CDK4/6 इन्हिबिटर के लिए कैसे रिस्पॉन्ड कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें और कोई भी समस्या होने पर तुरंत मेडिकल हेल्प लेना अनिवार्य है।