आमतौर पर दवा किसी बीमारी को ठीक करने के लिए दी जाती है, लेकिन कुछ लोगों के शरीर में दवा के जाते एलर्जिक रिएक्शन शुरू हो जाता है। दरअसल, बीमारियों और संक्रमण से लड़ने वाला हमारा इम्यून सिस्टम किसी ड्रग यानी दवा के खिलाफ जब प्रतिक्रिया करता है तो इसे ही ड्रग एलर्जी (Drug allergy) या दवा से एलर्जी कहते हैं। ड्रग एलर्जी हर किसी को नहीं होती यह कम ही लोगों को होती है। ड्रग एलर्जी से हाइव्स, रैश और फीवर जैसे लक्षणों के साथ ही गंभीर लक्षण भी उभर सकते हैं। ड्रग एलर्जी (Drug allergy) का पता कैसे लगाएं और और इसका उपचार किस तरह से किया जाता है, जानिए इस आर्टिकल में।