कैंसर के स्टेजेस को लेकर कई बार हमसभी चर्चा करते हैं या इस बारे में समझने की कोशिश करते हैं। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) के बाद सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) की समस्या सबसे ज्यादा देखी जाती है। इसलिए इस आर्टिकल में स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) एवं स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के इलाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां आपसे शेयर करेंगे।
और पढ़ें : ओवेरियन कैंसर भारत का तीसरा अधिक जानलेवा कैंसर है, बचाव के लिए जानें एक्सपर्ट की राय
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) क्या है?
स्टेज 1 सर्वाइकल कैंसर (Stage 1 Cervical cancer) के दौरान कैंसर सेल सिर्फ सर्विक्स में होते हैं, लेकिन स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स के ऊपरी हिस्से जो वजायना से जुड़े होते हैं, उन टिशू में भी फैलने लगते हैं। स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) के दौरान यूटरस में भी फैल सकता है। हालांकि इस स्टेज में कैंसर सेल्स (Cancer cells) पेल्विक वॉल (Pelvic wall) तक नहीं फैला होता है, लेकिन पेल्विक के लिम्फ नॉड्स (Lymph nodes) में कैंसर सेल्स के फैलने की संभावना बनी रहती है।
और पढ़ें : स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के अलग-अलग स्टेज कौन से हैं? (Stages of Stage 2 Cervical cancer)
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के दो स्टेज होते हैं, जो इस प्रकार हैं-
- स्टेज 2 ए (Stage 2A)
- स्टेज 2 बी (Stage 2B)
1. स्टेज 2 ए सर्वाइकल कैंसर (Stage 2A Cervical cancer)
सर्वाइकल कैंसर के स्टेज 2 ए में पहुंचने का अर्थ है कैंसर सेल का वजायना के ऊपरी हिस्से पर पहुंचना। यह स्टेज दो अलग-अलग स्टेज में डिवाइड होता है। जैसे:
- स्टेज 2 ए 1 (Stage 2A1)- इस स्टेज में कैंसर सेल 4cm या इससे कम हो सकता है।
- स्टेज 2 ए 2 (Stage 2A2)- सर्वाइकल कैंसर के स्टेज 2 ए 2 में पहुंचने का अर्थ है कि कैंसर सेल का आकार 4 cm से बड़ा हो सकता है।
2. स्टेज 2 बी सर्वाइकल कैंसर (Stage 2B Cervical cancer)
सर्वाइकल कैंसर अगर स्टेज 2 बी में पहुंच जाए, तो इसका अर्थ है कैंसरस सेल्स सर्विक्स के ऊपरी हिस्से एवं टिशू में फैल चुका है।
ये हैं स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) के अलग-अलग स्टेजेस और इन्हीं स्टेज को ध्यान में रखकर टेस्ट (Test) और इलाज (Treatment) शुरू किया जाता है. लेकिन सबसे पहले स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) के लक्षणों को समझ लेते हैं।
और पढ़ें : क्या स्मोकिंग, सिर और गर्दन के कैंसर का मुख्य कारण हैं, जानिए इस बारे में विस्तार से
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Stage 2 Cervical cancer)
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं। जैसे:
- सेक्स (Sex) के दौरान दर्द महसूस होना।
- जरूरत से ज्यादा ब्लीडिंग होना।
- पीरियड्स (Periods) ठीक से नहीं आना।
- वजायनल डिस्चार्ज ज्यादा होना।
- पेट दर्द होना।
- टॉयलेट करने के दौरान परेशानी होना।
- पैरों में सूजन आना।
- किडनी फेलियर होना।
- हड्डी में दर्द की समस्या शुरू होना।
- बिना कारण वजन कम (Weight loss) होना।
- भूख नहीं लगना।
- बिना कारण थकान महसूस होना।
ये लक्षण सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) की ओर इशारा करते हैं। कभी-कभी कुछ केसेस में अलग लक्षण भी देखे जा सकते हैं। इसलिए अगर कोई शारीरिक परेशानी महसूस हो, तो उसे इग्नोर ना करें और जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्टेशन करें।
और पढ़ें : Vulvar cancer: वल्वर कैंसर रेयर है, लेकिन इलाज भी संभव है!
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के कारण क्या हैं? (Cause of Stage 2 Cervical cancer)
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। जैसे:
- ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (HPV) की समस्या।
- असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाना।
- स्मोकिंग (Smoking) करना।
- इम्यून सिस्टम का कमजोर होना।
- लंबे वक्त से तनाव में रहना।
- कम उम्र जैसे 17 वर्ष या इससे कम उम्र में गर्भवती होना।
- बार-बार गर्भवती (Pregnant) होना।
- कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करना।
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) के ये मुख्य कारण मानें जाते हैं, लेकिन कभी-कभी अन्य हेल्थ कंडिशन की वजह से भी सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
और पढ़ें : एनल कैंसर को कहीं आप पाइल्स समझकर इग्नोर तो नहीं कर रहें?
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Stage 2 Cervical cancer)
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के निदान के लिए निम्नलिखित टेस्ट करवाने की सलाह कैंसर स्पेशलिस्ट देते हैं। जैसे:
- पैप स्मीयर टेस्ट (Pap smear)
- कॉल्पोस्कोपी (Colposcopy)
- बायोप्सी (Biopsy)
पैप स्मीयर टेस्ट, कॉल्पोस्कोपी या बायोप्सी रिपोर्ट्स से कैंसर डिटैक्ट किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के इलाज (Treatment for Stage 2 Cervical cancer) के लिए सर्जरी की मदद ले सकते हैं। हालांकि सर्जरी से पहले निम्नलिखित टेस्ट भी अनिवार्य रूप से करवाया जाता है, जो इस प्रकार हैं-
- बॉडी सीटी स्कैन (Body CT scan)
- बॉडी एमआरआई (Body MRI)
- चेस्ट एक्स-रे (Chest x-ray)
- पीईटी स्कैन (PET scan)
इन सभी टेस्ट के बाद अगर पेशेंट किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, तो अन्य टेस्ट की भी सलाह दी जा सकती है और फिर इलाज शुरू किया जाता है। इन टेस्ट की पूरी जानकारी के लिए स्टेज 1 सर्वाइकल कैंसर (Stage 1 Cervical cancer) के आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें।
और पढ़ें : ल्यूकेमिया vs लिंफोमा: ल्यूकेमिया और लिंफोमा के लक्षण और इलाज के बारे में यहां जानें!
और पढ़ें : ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामः ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए बस 5 स्टेप्स
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Stage 2 Cervical cancer)
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर का इलाज डॉक्टर कैंसर के टाइप और पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर शुरू करते हैं। अगर सर्वाइकल कैंसर स्टेज 2 ए में है, तो ऐसी स्थिति में कीमोथेरिपी एवं रेडियोथेरिपी दोनों की मदद एक साथ ली जाती है, जिसे कीमोरेडियोथेरिपी (Chemoradiotherapy) कहते हैं। कभी-कभी सर्वाइकल कैंसर स्टेज 2 ए 1 में हो, तो सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। वहीं स्टेज 2 बी सर्वाइकल कैंसर का इलाज भी कीमोरेडियोथेरिपी (Chemoradiotherapy) से किया जाता है। कैंसर रिसर्च ऑफ यूके (Cancer Research UK) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए कीमोरेडियोथेरिपी एवं सर्जरी की मदद से ही की जाती है। स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर ट्रीटमेंट के लिए कीमोरेडियोथेरिपी एवं सर्जरी के बारे में आगे समझेंगे।
कीमोरेडियोथेरिपी (Chemoradiotherapy)
कीमोरेडियोथेरिपी की मदद से कैंसर सेल्स को नष्ट किया जाता है। इस दौरान रेडियोथेरिपी (Radiotherapy) के कोर्स को पूरा होने के आखरी दिनों में ब्रेकीथेरिपी (Brachytherapy) भी दी जाती है। कीमोरेडियोथेरिपी के शुरुआती दिनों में कीमोथेरिपी सप्ताह में एक या दो बार दी जाती है। वहीं रेडियोथेरिपी 5 सप्ताह तक दी जाती है।
नोट: बीमारी की गंभीरता और मरीज के सेहत (Health condition) को ध्यान में रखते हुए थेरिपी (Therapy) की डोज डॉक्टर डिसाइड करते हैं।
और पढ़ें : कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है, इस तरह के योगासन और डायट से
सर्जरी (Surgery)
स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर ट्रीटमेंट (Stage 2 Cervical cancer treatment) के दौरान अगर सर्जरी का विकल्प चुना जाता है, तो गर्भ (Womb) एवं सर्विक्स (Cervix) को रिमूव कर दिया जाता है। डॉक्टर सर्जरी के दौरान लिम्फ नॉड्स को भी हटा देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि अगर लिम्फ नॉड्स (Lymph nodes) में कैंसर सेल्स मौजूद होने की वजह से फिर से कैंसर सेल्स (Cancer cells) की बनने की संभावना बढ़ जाती है।
और पढ़ें : रेक्टल कैंसर सर्जरी क्या है? जानिए इससे जुड़ी सभी बातें
अगर आप सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) या स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और स्टेज 2 सर्वाइकल कैंसर (Stage 2 Cervical cancer) के लक्षणों को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे।
महिलाओं के लिए आहार एवं पोषण (Women’s diet and nutrition) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।