इन टेस्ट रिपोर्ट्स और पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर इलाज शुरू की जाती है। अगर आवश्यकता पड़ी, तो ऊपर बताये टेस्ट के अलावा अन्य टेस्ट करवाने की सलाह दी जा सकती है।
और पढ़ें : इचिंग यानी खुजली को न करें नजरअंदाज, क्योंकि यह हो सकती हैं कैंसर की निशानी!
वल्वर कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Vulvar cancer)
वॉलवल कैंसर (Vulvar cancer) का इलाज निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। जैसे:
सर्जरी (Surgery)
वल्वर कैंसर का इलाज मुख्य रूप से सर्जरी की मदद से ही की जाती है। सर्जरी की मदद से कैंसरस ट्यूमर को रिमूव कर दिया जाता है। वल्वर कैंसर सर्जरी अलग-अलग तरह से की जाती है। जैसे:
- लेजर सर्जरी (Laser surgery)- लेजर बिम की मदद से ट्यूमर को हटाया जाता है।
- एक्सिजन (Excision)- इस दौरान कैंसरस सेल्स को हटाने के साथ-साथ कुछ नॉन कैंसरस सेल्स को भी हटाया जाता है।
- स्किनिंग वल्वेकटॉमी (Skinning vulvectomy)- इस दौरान स्किन की सबसे ऊपरी लेयर को हटाया जाता है, जहां कैंसर बनना शुरू होता है।
- रेडिकल वल्वेकटॉमी (Radical vulvectomy)- इस सर्जरी के दौरान वल्वा (Vulva) को हटा दिया जाता है।
रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy)
रेडिएशन थेरिपी अलग-अलग तरह की होती है। लिम्फ नॉड्स (Lymph nodes) की रिमूव करने के लिए रेडिएशन थेरिपी की मदद ली जा सकती है। रेडिएशन थेरिपी के एक से ज्यादा सेशन हो सकते हैं।
और पढ़ें : रेडिएशन थेरिपी की डोज मॉनिटर करने के लिए नया तरीका, कैंसर का इलाज होगा आसान
कीमोथेरिपी (Chemotherapy)
वल्वर कैंसर (Vulvar cancer) के इलाज के लिए कीमोथेरिपी की मदद ली जा सकती है। कभी-कभी कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कीमोथेरिपी के साथ-साथ रेडिएशन थेरिपी की भी मदद ली जा सकती है।
बायोलॉजिक थेरिपी (Biologic therapy)
वल्वर कैंसर के इलाज में बायोलॉजिक थेरिपी की मदद ली जाती है। बायोलॉजिक थेरिपी का इस्तेमाल मुख्य रूप से कैंसर या अन्य संक्रामक रोगों को दूर करें के लिए किया जाता है।
कैंसर के अलग-अलग स्टेज को देखकर और पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर इलाज किया जाता है। आर्टिकल में आगे जानेंगे वल्वर कैंसर के स्टेज से जुड़ी जानकारियों के बारे में।
और पढ़ें : कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है, इस तरह के योगासन और डायट से
वल्वर कैंसर के कौन-कौन से स्टेज होते हैं? (Stage of Vulvar cancer)
वल्वर कैंसर निम्नलिखित स्टेज में होता है। जैसे:
स्टेज 0 कार्सिनोमा इन सीटू (Stage 0 or carcinoma in situ)
वल्वर कैंसर स्टेज 0 में होने के दौरान सिर्फ स्किन के ऊपरी सरफेस पर होता है।
स्टेज 1 (Stage 1)
इस स्टेज में कैंसर वल्वा vulva या पेरिनियम perineum में होता है।
स्टेज 2 (Stage 2)
इस स्टेज में कैंसरस ट्यूमर के साइज 2 cm तक हो सकता है।
स्टेज 3 (Stage 3)
इस स्टेज में कैंसरस टिशू एनस (Anus) या वजायना (Vagina) तक पहुंच जाते हैं और लिम्फ नॉड्स (Lymph nodes) तक फैलने लगता है।
स्टेज 4 (Stage 4)
वॉलवल कैंसर अगर स्टेज 4 में पहुंच जाए, तो इसका अर्थ है यह बॉवेल (Bowel), ब्लैडर (Bladder) एवं यूरेथ्रा (Urethra) तक फैल चुका है।
वल्वर कैंसर का इलाज इन्हीं स्टेज को ध्यान में रखकर किया जाता है।
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार वल्वर कैंसर (Vulvar cancer) के इलाज के बाद भी समय-समय पर डॉक्टर से कंसल्टेशन करते रहना चाहिए, क्योंकि वल्वर कैंसर ठीक होने के बाद फिर से होने का खतरा बना रहता है।
और पढ़ें : ओवेरियन कैंसर स्टेज 4 : क्या है इस गंभीर स्थिति से बचने का उपाय?
महिलाओं को सेहतमंद रहने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना बेहद जरूरी है। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो में एक्सपर्ट से जानिए महिलाओं के डायट और न्यूट्रिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
वॉलवल कैंसर से बचाव कैसे संभव है? (Prevention from Vulvar cancer)
वल्वर कैंसर से बचाव के लिए नीचे दिए इन 4 बातों को हमेशा ध्यान रखें। जैसे:
- हमेशा सेफ सेक्स (Safe sex) का विकल्प चुने।
- समय-समय पर सर्वाइकल स्मीयर टेस्ट (Cervical Smear Tests) करवाएं।
- ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के शिकार ना हों, इसलिए HPV वैक्सिनेशन करवाएं।
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
अगर आप वल्वर कैंसर (Vulvar Cancer) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप वल्वर कैंसर (Vulvar Cancer) से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर और वल्वर कैंसर के लक्षण को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे।
कैंसर (Cancer) से जुड़ी जानकरी छिपी है नीचे दिए इस क्विज में। क्विज खेलिए और जानिए अपना स्कोर।