पैलिएटिव सर्जरी (Palliative surgery)
स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर के इलाज के दौरान पैलिएटिव सर्जरी की भी सहायता ली जा सकती है। इस दौरान-
बाइल डक्ट स्टेंट या बाइपास (Bile duct stent or bypass)
बाइल डक्ट स्टेंट या बाइपास ट्रीटमेंट के दौरान डायजेस्टिव सिस्टम (Digestive system) में मौजूद फैट्स को ब्रेक किया जाता है। दरअसल बाइल डक्ट ब्लॉक होने की स्थिति में जॉन्डिस का खतरा बढ़ जाता है या फिर इस दौरान भूख नहीं लगने की भी समस्या शुरू हो सकती है। अगर ट्यूमर की वजह से बाइल डक्ट बंद होने लगता है, तो ऐसी स्थिति में स्टेंट या बाइपास की तकनीक की मदद ली जाती है, जिससे बाइल के फ्लो में सहायता होती है। दरअसल इस दौरान सर्जरी की मदद से बाइल डक्ट को स्मॉल इंटेस्टाइन (Small intestine) से जोड़ दिया जाता है। वहीं बीमारी की गंभीरता और पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखते हुए छोटी ट्यूब से भी डक्ट को जोड़ सकते हैं, जिससे बाइल को प्रोटेक्ट करने में मदद मिल सकती है।
गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी (Gastric bypass surgery)
पैलिएटिव सर्जरी के दौरान गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी की भी मदद ली जा सकती है। दरअसल ट्यूमर की वजह से फूड को पेट और इंटेस्टाइन में जाने से रोक सकता है। इस प्रोसेस को मेडिकल टर्म में गैस्ट्रिक आउटलेट ऑब्स्ट्रक्शन (Gastric outlet obstruction) कहा जाता है।
और पढ़ें : स्टेज 1 पैंक्रियाटिक कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
मेडिकेशन (Medications)
स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर के इलाज के दौरान पेशेंट को महसूस होने वाले डिस्कंफर्ट या पेन को कम करने के लिए दवा भी प्रिस्क्राइब की जा सकती है। जैसे:
- एंटी-एंग्जायटी मेडिकेशन्स (Anti-anxiety medications)
- एंटीडिप्रेसेंट (Antidepressants)
- नींद की दवा (Sleep aids)
स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर (Stage 4 Pancreatic Cancer) के इलाज के दौरान इन ऊपर बताई गई अलग-अलग विकल्पों की मदद कैंसर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर ली जाती है। हालांकि स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर के इलाज के साथ-साथ एक और सबसे महत्वपूर्ण बात जरूरी है, जिसे शायद इग्नोर किया जाता है और वो है इमोशनल सपोर्ट। कैंसर पेशेंट के साथ-साथ उनका टेक केयर करने वालों के भावनाओं को भी समझना जरूरी होती है। इसलिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- फैमली और फ्रेंड्स की सहायता लें।
- काउंसलर के संपर्क में रहें।
- पैंक्रियाटिक कैंसर और स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर से जुड़ी जानकारियों को समझें।
- मेडिटेशन करें अगर योग कर सकते हैं, तो योग भी करें।
- डॉक्टर से सलाह लेकर एक्सरसाइज करें।
- नियमित टहलने की आदत डालें।
- टेंशन फ्री रहने की कोशिश करें।
और पढ़ें : स्टेज 2 पैंक्रियाटिक कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
किसी भी कैंसर (Cancer) से बचाव के लिए क्या करें?
कैंसर से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें और स्मोक कर रहे व्यक्ति से भी दूर खड़े हों।
- शरीर का वजन (Weight) बैलेंस बनाये रखें।
- हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेकर एक्सरसाइज (Exercising) या योग (Yoga) नियमित करें।
- मौसमी हरी सब्जी (Vegetables) एवं फलों (Fruits) का सेवन करें।
- रेड मीट (Red meat) के सेवन से बचें।
- पैक्ड फूड प्रॉडक्ट (Packed food product) का सेवन ना करें।
अगर आप पेंक्रियाज के कैंसर (Pancreatic Cancer) या स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर (Stage 4 Pancreatic Cancer) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer) के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर (Stage 4 Pancreatic Cancer) के लक्षणों को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे।
कैंसर (Cancer) गंभीर बीमारियों की लिस्ट में जरूर शामिल है, लेकिन अगर शुरुआती स्टेज में इसे इग्नोर ना किया जाए, तो कैंसरस सेल्स को आसानी से खत्म किया जा सकता है और एक नई जिंदगी की शुरुआत की जा सकती है। नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानिए।