
और पढ़ें : फेफड़ों में इंफेक्शन के हैं इतने प्रकार, कई हैं जानलेवा
जब लंग कैंसर शरीर में फ़ैल जाता है तो यह लक्षण भी नजर आ सकते हैं
क्या करना चाहिए COPD की समस्या को मैनेज? (How To Manage COPD)
अगर आपको COPD की समस्या है तो सबसे पहले डॉक्टर से लंग कैंसर के जोखिम के बारे में बात करें। क्योंकि, इन दोनों बीमारियों के एक जैसे रिस्क फैक्टर होते हैं। COPD के लक्षणों की गंभीरता और फ्रीक्वेंसी को कम करने से आप लंग कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। जानिए क्या करना चाहिए COPD की स्थिति में :
स्मोकिंग छोड़ दें (Quit Smoking)
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने सालों से स्मोकिंग कर रहे हैं, आप कभी भी इसे छोड़ सकते हैं। एक शोध के मुताबिक पांच साल तक सिगरेट छोड़ने से आप COPD के रिस्क को 39 प्रतिशत कम कर सकते हैं। इसके लिए आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं। यही नहीं, सेकंडहैंड स्मोकिंग से भी बचना चाहिए।
और पढ़ें : लंग कैंसर क्या होता है, जानें किन वजहों से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
डॉक्टर के बताए अनुसार COPD का उपचार कराएं (Take COPD Treatments)
COPD उपचार का सही से पालन करने से आप इस समस्या की गंभीरता और फ्रीक्वेंसी को कम कर सकते हैं। इस बात के प्रमाण बढ़ते जा रहे हैं कि हाय डोज इंहेल्ड कॉर्टिकोस्टेरॉइड (High-Dose Inhaled Corticosteroid ) का दैनिक उपयोग COPD से पीड़ित लोगों की लंग कैंसर से रक्षा कर सकता है।
रेडॉन से दूर रहें (Stay away from Radon)
रेडॉन एक दुर्गंध रहित, रंगरहित गैस है, जो तक निकलती है जब मिट्टी में यूरेनियम टूटता है। यह उन लोगों में लंग कैंसर का प्रमुख कारण है, जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया है। यदि आपको COPD की समस्या है, तो रेडॉन के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाता है। इसके जोखिम को कम करने के लिए एक्सपर्ट्स से सम्पर्क करें और यदि रेडॉन अधिक है तो रेडॉन मिटिगेशन (Radon Mitigation) के बारे में अपने एरिया कांट्रेक्टर से संपर्क करें।
लंग कैंसर के उपचार से पहले जान लें उससे जुड़ी जरूरी बातें, इस क्विज के माध्यम से:
स्क्रीनिंग कराएं (Get Screened)
अगर आपको COPD है और आपकी स्मोकिंग की हिस्ट्री है, तो आपको साल में एक बार लंग कैंसर स्क्रीनिंग अवश्य करानी चाहिए। इस टेस्ट में चेस्ट का लो डोज सिटी स्कैन शामिल होता है। यह टेस्ट उन बुजुर्गों के लिए है जो भारी धूम्रपान करते हैं। यह वयस्कों या उन लोगों जिन्हें लंग कैंसर का अधिक जोखिम नहीं है, उनके लिए कम उपयोगी है।

और पढ़ें : Lung Cancer: फेफड़े का कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
COPD और लंग कैंसर (COPD and Lung Cancer) दोनों ही जानलेवा हो सकती हैं। COPD एक गंभीर बीमारी है जो समय के साथ बदतर हो सकती है। हालांकि जल्दी निदान और सही उपचार से COPD से पीड़ित लोग लम्बी और गुणवत्ता भरा जीवन जी सकते है। COPD से पीड़ित व्यक्ति का जीवन लंग कैंसर की वजह से कम हो सकता है और इससे जीवन की गुणवत्ता भी कम हो सकती है। लंग कैंसर भी जानलेवा हो सकता है लेकिन जल्दी निदान से जीवन बच भी बच सकता है और उससे रोगी एक अच्छा जीवन भी जी सकता है। ऐसे में जरूरी है कि इन दोनों समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति जल्दी से जल्दी डॉक्टर की सलाह ले और लक्षणों को मॉनिटर करे। COPD के लक्षण लंग कैंसर की तरह लगते हैं जिसके कारण इनका शुरुआत निदान हो पाना मुश्किल हो जाता है।
लंग कैंसर का उपचार शुरुआती स्टेजिस में निदान करना आसान नहीं है। लेकिन शुरुआत में निदान और उपचार से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। इन दोनों स्थितियों में उपचार के साथ-साथ लाइफस्टाइल में बदलाव भी जरूरी है। स्वस्थ रहने के लिए सही खाएं, व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें।