क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) यानि COPD और लंग कैंसर (COPD and Lung Cancer) दोनों रोगों का प्रभाव हमारे लंग्स पर पड़ता है। जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है और खांसी या व्हीज़िंग हो सकती है। क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और लंग कैंसर दोनों को आमतौर पर अलग-अलग बीमारियां माना जाता है, जिनके लक्षण एक जैसे होते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं कि लंग कैंसर स्मोकिंग के कारण होने वाली गंभीर समस्या है, लेकिन बहुत कम लोग लंग कैंसर और COPD के बीच के कनेक्शन को समझते हैं।