यह तो हम सभी जानते हैं कि पौष्टिक और संतुलित आहार हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी है। बैलेंस्ड डायट लेना और हेल्दी वेट को बनाए रखना किसी भी हेल्थ कंडीशन से बचने के लिए महत्वपूर्ण है। इसी तरह से हमारा सही आहार क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) के मैनेजमेंट के लिए भी आवश्यक है। क्योंकि, सही डायट से हमारा वजन संतुलित रहता है और यह हेल्दी वेट COPD को मैनेज करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही नहीं, इससे एनर्जी बूस्ट होने में भी मदद मिलती है। अगर आपको यह समस्या है तो आपको इस दौरान सही COPD डायट (COPD Diet) और COPD न्यूट्रिशन (COPD Nutrition) के बारे में पता होना चाहिए। तो जानिए इस दौरान क्या खाएं और किन चीजों को बिलकुल भी नहीं खाना चाहिए।