बच्चे के खाने पीने में कितने नखरे होते हैं, यह बात बस एक पेरेंट्स ही अच्छे से समझ सकते हैं। अक्सर माओं की सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि वह अपने बच्चे को खिलाएं क्या?, जिससे उसे हेल्दी रहने के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सके। बच्चों के विकास के लिए उनका अच्छा खानपान बहुत जरूरी है, लेकिन अक्सर बच्चे हेल्दी फूड की जगह जंक फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं। जिसका असर उनके विकास और स्वास्थ्य दोनों पर ही पड़ता है। तो माओं कि इसी चिंता को दूर करने के लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही हेल्दी टॉडलर स्नैक्स (Toddler Snacks) के बारे में, जो कि सब्जियों, ड्राय फ्रूट्स और कई पोषक तत्वों से बने हैं। जिन्हें आप स्नैक्स के रूप में बच्चे को आसानी से दिया जा दिया जा सकता है। आइए जानते हैं हम कुछ ऐसे ही टॉडलर स्नैक्स (Toddler Snacks) के बारे में: