ऑटिज्म क्या है (what is Autism)?
ऑटिज्म (Autism) को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism spectrum disorder, ASD) भी कहते हैं और यह एक डेवलपमेंटल डिसेबिलिटी है। जो व्यक्ति की मानसिक विकास और क्षमता को प्रभावित होता है। इसके शिकार व्यक्ति को अपने विचार और भवनाओं को व्यक्त करने में दिक्कत होती है। एक तरह से कह सकते हैं कि इसके शिकार व्यक्ति से आपकी बातों का रिसपान्स मिलना मश्किल होता है। ऐसे कंडिशन में ऑटिस्टिक व्यक्ति को समाज या सभी जगह सामान्य व्यवहार करने में काफी दिक्कत होती है। वो सामान्य व्यवहार नहीं कर पाते हैं। ऑटिज्म एक तरह का डिसऑर्डर है, इसके शिकार मरीज को एक्टिवटीज भी बहुत कम करते हैं। वो किसी एक काम को कही लगातार करते रहते हैं। वो किसी कार्य में भी हिस्सा बहुत कम लेते हैं। इसका पता व्यक्ति में एर्ली स्टेज यानी कि बचपन में ही लग जाता है।
और पढ़ें: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को भविष्य में होती है सेक्स संबंधी समस्याएं
जानें इस इंटरव्यू में कि ऑटिस्टिक बच्चे की पेरेंट्स में क्या-क्या चैलेंजस होते हैं
आपके बेटे का नाम (Name) और उम्र क्या है?
मेरे बेटे का नाम रियांश है और उसकी उम्र 7 साल की है।
आपको उसकी ऑटिज्म (Autism) बीमारी के बारे में कब पता चला?
मैं इसे अपनी जीवन की सबसे बड़ी गलती मानती हूं कि सही उम्र में, मैं उसकी इस बीमारी काे समझ नहीं सकी। वैसे तो इस बीमारी का पता बच्चे में 18 महीने की उम्र में ही पता चल जाता है। जब वो उसके नामको बुलाने पर वो कोई रिसपॉन्स नहीं देता है। लेकिन मुझे इसका पता उसके 3 साल की उम्र में पता चला। मेरे घर वाले बोलते थें कि उसके नाम को बुलाने पर वो कोई रिसपॉन्स नहीं देता है, पर मैं ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। क्योंकि जब भी मैं उसे चॉकलेट दिखाती, तो वो मेरे पास लेने के लिए आ जाता था। तो मुझे लगा कि वो भी दूसरे बच्चे की तरह नाॅर्मल है। लकिन असल में वो केवल अपनी जरूरत की चीजों पर ही रिसपॉन्स कर रहा था। फिर धीरे-धीरे उसकी बहुत सारी दिक्कतें सामने आने लगी।
और पढ़ें: स्कूल जाने वाले बच्चों के विकास के कौन से हैं महत्वपूर्ण चरण, जानें
आपके बेटे को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
पहले तो उसकी लाइफ कठिन थी, वो बोल अभी भी नहीं पता है, लेकिन काफी हद तक वो अपनी चीजों एक्सप्रेस कर पाता है। शुरूआत में अगर उसे टायलेट लगती थी, तो बता नहीं पाता था, जहां होता था, वहीं कर देता है। इसी तरह भूंख लगने पर भी वो रोता रहता है और कुछ बोल नहीं पाता था। लेकिन अब वो ट्रेनिंग के माध्यम से वो अपनी बात बता लेता है। जब भूंख लगती है, तो किचन में आकर पॅाइंट्स के माध्यम से बता देता है कि उसे भूंख लगी है। इन सबके अलावा शुरूआती दाैर में बहुत से समस्याएं आयी।