ऑटिज्म (स्वलीनता, Autism) एक दिमागी बीमारी है, जो व्यक्ति के बात करने, सीखने और दूसरों से अपने विचार प्रकट करने की क्षमता को प्रभावित करती है। ऑटिज्म का दिमाग पर असर (Autism’s effect on the brain) छोटे बच्चों में 6 महीने की उम्र से ही दिखाई देने लगते हैं। ऑटिज्म के कई प्रकार और लक्षण हैं। ऐसा माना जाता है कि ऑटिज्म का दिमाग पर असर कुछ समय बाद भी दिखाई दे सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इसके पीछे असामान्य दिमागी संरचना और दिमाग के ठीक ढंग से काम न करने को जिम्मेदार माना गया है।