और पढ़ें: जानें बच्चों में उदासी क्याें होती है? पेरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान!
चाइल्डहुड मेंटल हेल्थ पर जीन का असर (The interaction of genes and experience affects childhood mental health)
हमें कैसा शरीर मिला है, हम कैसे दिखते हैं, हमारा स्वभाव कैसा है आदि सब हमारे जिन पर निर्भर करता है। चाइल्ड मेंटल हेल्थ को जीन प्रभावित करते हैं। जीन हमारे शरीर को बताते हैं कि आखिर काम कैसे करना है लेकिन हमारे चारों और का वातावरण हमारी सोच को बदल सकता है। अगर बच्चे के चारों ओर का माहौल सकारात्मक नहीं होगा, तो बच्चे को स्ट्रेस की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। अनुवांशिक पूर्वाग्रह और जीवन के शुरुआती दिनों में तनाव पैदा करने वाले अनुभव मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक अस्थिर नींव रख सकते हैं।
टॉक्सिक स्ट्रेस के कारण ब्रेन की ऑर्किटेक्चर डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण से कुछ समय बाद या फिर सालों बाद मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे ब्रेन डेवलपमेंट और अिन्य ऑर्गन सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है। ये शारीरिक के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को भी खराब करने का काम करते है। पारिवारिक तनाव से जुड़ी परिस्थितियां, जैसे लगातार गरीबी, गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकती हैं।छोटे बच्चे जो बार-बार दुर्व्यवहार , घरेलू हिंसा, या माता-पिता के मानसिक स्वास्थ्य या परिवार में मादक द्रव्यों के सेवन के कारण पैदा हुई समस्याओं का अनुभव करते हैं, वे विशेष रूप से कमजोर होते हैं। बच्चों के मेंटल हेल्थ इश्यू और जल्द बचाव के लिए डॉक्टर से जानकारी जरूर लें।
और पढ़ें: बच्चों में सेंसरी तकलीफें होने पर क्या करें?
बच्चों के मेंटल हेल्थ इश्यू और जल्द बचाव के लिए उठाएं कदम!
कहते हैं कि जब जागो तभी सवेरा! अगर आपके बच्चे गलत पारिवारिक माहौल में पल रहे हैं, तो आपको ऐसे माहौल को दूर करना होगा और बच्चों को अच्छी परवरिश देनी होगी। अगर मेंटल स्ट्रेस या मानसिक स्वास्थ्य खराब होने का कोई अन्य कारण है, तो आपको माता पिता होने के नाते उस समस्या को जानने की कोशिश करनी होगी और डॉक्टर से भी बात करनी होगी। ऐसा करने से आप बच्चे की मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।