रोटाटेक ओरल वैक्सीन (Rotateq oral vaccine) का उपयोग नवजात और शिशुओं में रोटावायरस के इंफेक्शन (Rotavirus infection) को रोकने के लिए किया जाता है। रोटावायरस (Rotavirus) एक संक्रामक वायरस है। यह शिशुओं और बच्चों में डायरिया (Diarrhea) बुखार, उल्टी और डायरिया का कारण बन सकता है। इससे पूरी दुनियाभर में लाखों मौते हो चुकी हैं। रोटा एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ होता है पहिया। माइक्रोस्कोप के माध्यम से देखने पर रोटावायरस की आकृति गोल दिखाई देती है। इसी कारण इसका नाम ‘रोटावायरस’ (Rotavirus) पड़ा।